शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

जालमसिंह समर्थकों सहित दिल्ली रवाना

जालमसिंह समर्थकों सहित दिल्ली रवाना 

बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी में टिकटों को लेकर उम्मीदवारों की उतावल दिनों दिन बढ़ती जा रही है। शिव मे पूर्वसांसद मानवेन्द्रसिंह की सक्रियता के चर्चे ने पिछली बार चुनाव लड़ने वाले डॉ. जालमसिंह की बेचैनी बढ़ा दी है।

जालमसिंह अपने समर्थकों के साथ गुरूवार को दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह से मिलने रवाना हो गए है। जालमसिंह के साथ शिव विधानसभा क्षेत्र के उनके समर्थक व भाजपा के करीब सौ से ज्यादा कार्यकर्ता रवाना हुए है। जसवंतसिंह के सामने बात रखेंगे। गौरतलब है कि मानवेन्द्रसिंह कई दिनों से शिव विधानसभा में सक्रिय है। यह चर्चा गर्महै कि मानवेन्द्र शिव से ही चुनाव लड़ेंगे।

नहीं होगा आमना सामना
जानकारी के अनुसार मानवेन्द्रसिंह भी इन दिनों दिल्ली में है। जालमसिंह अपने समर्थकों सहित पहुंचेंगे ,लेकिन मानवेन्द्रसिंह उससे पहले ही बाड़मेर के लिए रवाना हो जाएंगे। लिहाजा उनका आमना-सामना नहीं होगा।

रणनीति पर विचार
शिव सहित जिले की सातों सीटें कैसे जीती जा सकती है इसके लिए वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह से मुलाकात करने शिव विधानसभा के 101 वरिष्ठ लोग जा रहे है जिसमें सभी वर्ग के प्रतिनिधि है। अन्य कोई बात नहीं है।
- डॉ. जालमसिंह रावलोत



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें