मायानगरी से शनिवार को आएगी सपनों की रेल
जैसलमेर।स्वर्णनगरी से मायानगरी का सफर अब सपना नहीं रहा। जैसलमेर के बांशिदों को इस दीपावली से एक सप्ताह पूर्व बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर रेल सेवा शुरू होने का अनूठा तोहफा मिला है। लंबे समय से जिस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार था, वह इंतजार अब शनिवार को पूरा हो जाएगा।
बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस शनिवार सुबह सवा 11 बजे जैसलमेर पहुंचेगी और उसी दिन शाम 6 :30 बजे पहली बार जैसलमेर से मुम्बई के लिए रवाना होगी।
इससे पहले यह ट्रेन शुक्रवार को मुम्बई के बान्द्रा रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:35 बजे जैसलमेर के लिए रवाना होकर शनिवार को जैसलमेर पहुंचेगी और इसी दिन शाम को बान्द्रा के लिए रवाना होगी। रेल विभाग ने पहले माह में इसे प्रायोगिक तौर पर शुरू किया है। अगर विभाग के लिए फायदे का सौदा रहा तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है। बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अपना सफर 57 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तय करेगी।
पर्यटन व्यवसाय को लगेंगे पंख
पर्यटन सीजन में बान्द्रा से जैसलमेर के बीच रेल सेवा शुरू करने का सबसे अधिक लाभ पर्यटन व्यवसायियों को होगा। इस ट्रेन के शुरू होने से बंगाल व गुजरात के सैलानियों के साथ महाराष्ट्र के लोगों के लिए भी स्वर्णनगरी का सफर आसान हो जाएगा। गुजरात व महाराष्ट्र के लोगों को स्वर्णनगरी तक के सफर में बहुत से साधन बदलने पड़ते थे, लेकिन अब वे सीधा जैसलमेर पहुंच सकेंगे।
सपना हुआ पूरा
स्वर्णनगरी से मायानगरी के बीच रेल सेवा शुरू होने का सपना अब दो दिन में साकार होने वाला है। लंबे समय से मुंबई से जैसलमेर के बीच रेल सेवा शुरू करने की उठ रही मांग पर शनिवार को पूर्णविराम लग जाएगा।
इन स्टेशनों पर ठहराव
बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस संख्या 09045 बान्द्रा से रवाना होकर बोरीवली, वलसाड़, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, जोधपुर, ओसियां, फलोदी, रामदेवरा व भादरिया लाठी के रास्ते जैसलमेर पहुंचेगी। ये ही ट्रेन 09046 बन कर शनिवार शाम 6 :30 बजे जैसलमेर से मुम्बई बान्द्रा के लिए रवाना होगी।
अभी से वेटिंग
बान्द्रा टर्मिनस में सफर करने का के्रज इतना है कि ट्रेन के शुरू होने से पहले ही नो बर्थ की स्थिति है। ट्रेन के किसी भी रिजर्वेशन में दो दिन पहले तक भी सीट खाली नहीं है। ट्रेन में स्लीपर क्लास की आरएसी में 27 की वेटिंग, थर्ड ऎसी में 9 की वेटिंग और द्वितीय श्रेणी एसी में दो वेटिंग चल रही है।
जैसलमेर।स्वर्णनगरी से मायानगरी का सफर अब सपना नहीं रहा। जैसलमेर के बांशिदों को इस दीपावली से एक सप्ताह पूर्व बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर रेल सेवा शुरू होने का अनूठा तोहफा मिला है। लंबे समय से जिस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार था, वह इंतजार अब शनिवार को पूरा हो जाएगा।
बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस शनिवार सुबह सवा 11 बजे जैसलमेर पहुंचेगी और उसी दिन शाम 6 :30 बजे पहली बार जैसलमेर से मुम्बई के लिए रवाना होगी।
इससे पहले यह ट्रेन शुक्रवार को मुम्बई के बान्द्रा रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:35 बजे जैसलमेर के लिए रवाना होकर शनिवार को जैसलमेर पहुंचेगी और इसी दिन शाम को बान्द्रा के लिए रवाना होगी। रेल विभाग ने पहले माह में इसे प्रायोगिक तौर पर शुरू किया है। अगर विभाग के लिए फायदे का सौदा रहा तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है। बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अपना सफर 57 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तय करेगी।
पर्यटन व्यवसाय को लगेंगे पंख
पर्यटन सीजन में बान्द्रा से जैसलमेर के बीच रेल सेवा शुरू करने का सबसे अधिक लाभ पर्यटन व्यवसायियों को होगा। इस ट्रेन के शुरू होने से बंगाल व गुजरात के सैलानियों के साथ महाराष्ट्र के लोगों के लिए भी स्वर्णनगरी का सफर आसान हो जाएगा। गुजरात व महाराष्ट्र के लोगों को स्वर्णनगरी तक के सफर में बहुत से साधन बदलने पड़ते थे, लेकिन अब वे सीधा जैसलमेर पहुंच सकेंगे।
सपना हुआ पूरा
स्वर्णनगरी से मायानगरी के बीच रेल सेवा शुरू होने का सपना अब दो दिन में साकार होने वाला है। लंबे समय से मुंबई से जैसलमेर के बीच रेल सेवा शुरू करने की उठ रही मांग पर शनिवार को पूर्णविराम लग जाएगा।
इन स्टेशनों पर ठहराव
बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस संख्या 09045 बान्द्रा से रवाना होकर बोरीवली, वलसाड़, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, जोधपुर, ओसियां, फलोदी, रामदेवरा व भादरिया लाठी के रास्ते जैसलमेर पहुंचेगी। ये ही ट्रेन 09046 बन कर शनिवार शाम 6 :30 बजे जैसलमेर से मुम्बई बान्द्रा के लिए रवाना होगी।
अभी से वेटिंग
बान्द्रा टर्मिनस में सफर करने का के्रज इतना है कि ट्रेन के शुरू होने से पहले ही नो बर्थ की स्थिति है। ट्रेन के किसी भी रिजर्वेशन में दो दिन पहले तक भी सीट खाली नहीं है। ट्रेन में स्लीपर क्लास की आरएसी में 27 की वेटिंग, थर्ड ऎसी में 9 की वेटिंग और द्वितीय श्रेणी एसी में दो वेटिंग चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें