गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

पाक रेंजरों ने भारतीय सीमा के पास एक पागल गिरफ्तार किया

पाक रेंजरों ने भारतीय सीमा के पास एक पागल गिरफ्तार किया 



बाड़मेर भारत पाकिस्तान की अन्तराष्ट्रीय सरहद पाकिस्तान के उमरकोट जिले की सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरो ने भारतीय सीमा से पाकिस्तान में घुसे एक पागल व्यक्ति को गुरूवार को गिरफ्तार किया। सीमा पार सर मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के गडरा सिटी सरहद पर पहुंचे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को हैदर चौकी के पास ग्रामीणों ने दबोच कर पाक रेंजरो को सुपुर्द किया। पाक रेंजरो का दवा हें की व्यक्ति भारत की गडरा रोड सरहद जो बाड़मेर जिले में हें से तारबंदी पार कर पाकिस्तान पहुंचा हें। पाक रेंजरो के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें