गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखार्इ झण्डी-राजन विशाल

जागरूकता के बारे में समझाया गया।

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखार्इ झण्डी-राजन विशाल 


जालोर 24अक्टूबर ( ) जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्टेट परिसर से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन को जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वीप कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन शाखाक्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर एंवम नेहरू युवा केन्द्र जालोर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26 अक्टूबर तक आहोर एवं जालोर विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगा।

नेहरू युवा केन्द्र जालोर के युवा समन्वयक राजेन्दसिह कसाना एंवम स्वीप के सदस्य ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र की ओर से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन को तैयार करवाये गये मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन को जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । उन्होने वाहन पर लगी प्रचार सामग्री का अवलोकन करते हुऐं कहा कि मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस जिले के उन ग्रामीण क्षेत्रो में केशवानाउम्मेदाबादरेवतड़ा सहित करीब दस गावों में भ्रमण करेगी जहां पर गत विधानसभा चुनाव-2008 के दौरान कम मतदान हुआ हैं तथा मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव हैं।

युवा समन्वयक जालोर राजेन्द्रसिह कसाना ने कहा कि युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिऐं महत्वपूर्ण साबित होगी। और साथ ही बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार प्रथम चरण में आहोर व जालोर विधानसभा क्षेत्र में गत चुनावों के दौरान कम मतदान रहा हैं वहां के ग्रामीण क्षेत्रों में यह वाहन आगामी 26 अक्टूम्बर तक घूम -घूम कर मतदाता जागरूकता के लिए कायर् करेगा। तथा स्कूली बालक-बालिकाओं एंव युवााअेा की लोकतंत्र के इस महाअभियान में अधिकाधिक भागीदारी सुनिषिचत किये जाने का कार्य किया जायेगा।

नरेन्द कुमार क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन गांव में जाने और युवाओ को मतदाता जागरूकता की जानकारी मौखिक वार्ताफिल्म प्रदर्शनविचार गोष्ठीपोस्टरबैनर के माध्यम से देने को अच्छा बताया जिसे ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होगे।


बाड़मेर में मतदान के प्रति जागरूकता के विभिन कार्यक्रम


विधार्थियों ने दिया मतदान करने का संदेश


-बाड़मेर जिला मुख्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विधार्थियाें ने जागरूकता रैली निकालकर आमजन को मतदान करने का संदेश दिया।


बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकार्इ ने जागरूकता रैली निकालकर आमजन को मतदान करने का संदेश दिया। जागरूकता रैली को स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने कहा कि मतदाताआें को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने में विधार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। विधार्थी अपने अभिभावकाें, पड़ौसियाें तक मतदान जागरूकता का संदेश पहुंचाएं। उन्हाेंने कहा कि जिन युवाआें के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़े है वो संबंधित बीएलओ से संपर्क करके मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए चलार्इ जा रही गतिविधियाें की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेन्द्रमल सुराणा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मीकांत मेहता,बीएलओ जगदीश जीनगर, मांगीलाल तातेड़, मनोज कुमार समेत कर्इ गणमान्य नागरिक उपसिथत थे। जागरूकता रैली में शामिल विधार्थियाें ने बाड़मेर शहर के विभिन्न इलाकाें में पहुंचकर मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित किया।




स्कूलाें की प्रार्थना सभा में होगी मतदान की बात


-बाड़मेर जिले में स्वीप की गतिविधियाें के तहत आमजन तक मतदान का संदेश पहुंचाने के लिए स्कूली विधार्थियाें को जागरूकता अभियान से जोड़ा जाएगा।


बाड़मेर, 24 अक्टूबर। बाड़मेर जिले की स्कूलाें में प्रार्थना सभा एवं अन्य कार्यक्रमाें के आयोजन के समय मतदाताआें को जागरूक बनाने की बात होगी। मतदाताआें को जागरूक करके मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए स्कूली विधार्थियाें की भी मदद ली जा रही है। विधार्थियाें को उनके अभिभावकाें एवं पड़ौसियाें तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाने को कहा जाएगा।


बाड़मेर जिले में स्वीप के तहत मतदाताआें को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाें का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के अधिकारियाें को निर्देशित किया गया है कि वे शिक्षण संस्थानाें में अध्ययनरत विधार्थियाें की मदद से अधिकाधिक मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करवाएं। इसके लिए प्रार्थना सभा एवं अन्य कार्यक्रमाें के दौरान विधार्थियाें को मतदाता जागरूकता संबंधित जानकारी देने को कहा गया है। विधार्थियाें को प्रेरित किया जाए कि वे अपने अभिभावकाें एवं अन्य लोगाें को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहे। उनको बताया कि प्रत्येक वोट कीमती है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। कोर्इ भी मजबूरी हो लेकिन मतदान अनिवार्य रूप से करना है। स्वीप के प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियाें एवं शिक्षण संस्थानाें के प्रधानाध्यापकाें को निर्देशित किया गया है कि वे विधार्थियाें के जरिए मतदान जागरूकता का संदेश आमजन तक पहुंचाएं।


विधार्थी भी बताएंगे मतदान प्रकि्रया: विधार्थियाें को भी मतदान करने की प्रकि्रया, पहली बार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए मतदान पर्ची घर तक पहुंचाने की व्यवस्था,र्इवीएम मशीन में नोटा कोर्इ भी विकल्प नहीं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। विधार्थी अपने अभिभावकाें एवं अन्य लोगाें तक यह जानकारी पहुंचाने के साथ उनको मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

नवयुवक मण्डलों ने उठाया मतदान बढाने का जिम्मा -
मतदाता जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला
24 अक्टू। अपने देश में जिस प्रकार से र्इद और दीवाली मनाये जाते है ठीक उसी प्रकार हमे आगामी चुनावो को लोकतंत्र के पर्व के रूप मेंं मनानें में पहल करनी चाहिऐ। इसके साथ ही मतदान करना हमारा अधिकार है यह बात नेहरु युवा केन्द्र द्वारा ग्रामीण नव युवक मण्डलों व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के सहयोग से नेहरू युवा केन्द्र सभा कक्ष मेंं विषय आधारित जागरूकता व शिक्षा कार्यशाला में मतदाता जागरुकता पर बोलते हुए शैक्षिक प्रकोष्ठअधिकारी (प्रा0शिक्षा) लक्ष्मीनारायण जोशी ने कही। उन्होने युवा मंडलो के पदाधिकारीयो से आहवान किया कि वे लोगो में यह समझ पैदा करे कि वे मतदान अवश्य करे। उन्होने मतदान के बारे में विस्तार से बताते हुऐ कहा कि संविधान सभा ने 1952 में हमे मतदान करने का अधिकार प्रदान किया था। हमे अपने इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए ताकि लोकतंत्र में हमारी भागीदारी सुनिशिचत हो सके।
इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी माणकचंद रेगर ने बताया कि एक वोट से आदमी की हार जीत होती है इसलिये मतदान के प्रति उदासीन न रहे। युवाओं में इतनी शकित होती है कि पूरी दुनिया को बदल सकते है। युवाओं को जागरुक होकर मतदान करने में अपनी भुमिका निभानी चाहिऐ।इसी के साथ उन्होने नाबार्ड की स्वरोजगार की योजनाओ के बारे में भी विस्तार से युवा मंडलो के पदाधिकारियो को समझाया
कार्यशाला में युवाओं में बढती नशे की लत पर चिंता का प्रकट करते हुए थारश्री इन्द्रप्रकाश पुरोहित ने युवाओ से अपील कि वे स्वंय नशें से दूर रहे तथा अन्य को भी इस नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करे साथ ही उन्होने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि लोग बिना भय,लोभ,व लालच के मतदान करे। जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य व नेहरू युवा मंडल भाडा के अध्यक्ष मोहन लाल ने युवाओ से आग्रह किया कि वे सक्रियता के साथ मतदान जागरूकता के कार्य से जुडे़ रहे तथा अधिक से अधिक लोगो को बुथ तक लाने का भी जिम्मा अपने हाथ में लेेवे।
कार्यशाला में नेहरू नवयुवक मंडल शिवकर के अध्यक्ष माधुसिंह राठौड़,नेहरू युवा मंडल रेडाणा के अध्यक्ष दलपत ंिसह,नेहरू नवयुवक मंडल रोहिड़ी के अध्यक्ष इमदाद खा,नेहरू नवयुवक मंडल नोहड़ीयो की बस्ती के शंकूर खान,नेहरू युवा मंडल जूना पतरासर की अनिता सोनी,नेहरू युवा मंडल चाडी के अध्यक्ष सोनाराम पाला,नेहरू युवा मंडल सरका पार के सादुला राम माली,नेहरू युवा मंडल नौपाट के चमन लाल,नेहरू युवा मंडल सारणो का तला के हनुमान राम मेधवंशी,नेहरू युवा मंडल झांक के देवाराम, नेहरू युवा मंडल चौखला के चंदन ंिसह,जनहित युवा संस्थान के अबरार मोहम्मद ने क्षेत्र में किये जा रहे मतदान जागरूकता के बारे में बताते हुऐ विश्वास दिलाया कि वे युवा मंडलो के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हेतु लोगो को प्रेरित करेगे तथा इसका परिणाम भी 1 दिसम्बर को नजर आयेगा।
कार्यशाला का संचालन करते हुऐ केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने कार्यशाला के उदेश्यो पर प्रकाश डालते हुए उपसिथत जनो को मतदान की शपथ दिलार्इ तथा युवा मंडलो को स्वीप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आहवान किया कि वे पुरी ताकत के साथ आगामी 35 दिनो में अपने अपने क्षेत्रो में मतदाता जागरूकता का ऐसा वातावरण तैयार कर ले कि 1 दिसम्बर को प्रत्येक वोटर अपना वोट डाले साथ ही जिन युवाओ की आयु 1 जनवरी 13 को 18 वर्ष की हो गर्इ है और उन्होने अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं कराया है वे 5 नवम्बर 13 से पूर्व अवश्य दर्ज करा देवे। कार्यशाला के सफल आयोजन में कपिल माली व राष्ट्रीय युवा कौर के स्वंय सेवक मेहरदीन,ने अपना सहयोग दिया। कार्यशाला में आटी,सिंहार,भाडखा,गडरा रोड,सरली, सहित 20 से अधिक युवा मंडलो के 80 पदाधिकारियो ने भाग लिया।
पोस्टर प्रदर्शनी -
इस अवसर पर नेहरू युवा केंन्द्र के सभा कक्ष में मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर व बैनर प्रर्दशनी भी लगार्इ गर्इ तथा इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओ को मतदाता जागरूकता के बारे में समझाया गया।

ज्यादा दवाई खाने से बन गई महिला से पुरूष!

लंदन। ज्यादा मात्रा में किसी दवाई का सेवन करने का ये खामियाजा भुगतना पडेगा शायद ये बात इस महिला के दिमाग में पहले नहीं आई होगी। इस महिला को अंदाजा भी नहीं था कि वो इस दवाई के अधिक सेवन से महिला से पुरूष भी बन जाएगी।
दरअसल 28 वर्षीय कैंडिस आर्मस्ट्रॉंग नाम की इस महिला को बॉडी बनाने का शौक है और उसकी चक्कर में इसने स्टेरॉयड लेना शुरू किया था। स्टेरॉयड लेने के लत इतनी बढ़ गई की दिनों दिन ज्यादा से ज्यदा होती चली गई।

ज्यादा मात्रा में स्टेरॉयड लेने से कैंडिस की बॉडी तो एक बिल्डर की तरह बन गई। इसके साइड इफेक्ट ने उसकी जिंदगी को बदल कर रख दिया। जी हां उसके प्राइवेट पार्ट की जगह पर मर्दाें वाला प्राइवेट पार्ट उग आया। यहीं नहीं बल्कि उसके शरीर पर पुरूषों की तरह बाल उग आए।

स्टेरॉयड की ज्यादा मात्रा लेने से कभी बहुत ही सुन्दर दिखने वाली महिला बॉडी बिल्डर कैंडिस अब किसी माचो मैन की तरह दिखती है।

पुलिस ने जब्त किया कांग्रेस का "यात्रा रथ"

पुलिस ने जब्त किया कांग्रेस का "यात्रा रथ"

जयपुर। कांगे्रस की सद्भावना यात्रा का रथ कल सवेरे ग्रामीण थाने की पुलिस उठा ले गई। ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य कांगे्रसी नेता जब थाने पहुंचे तो थानाधिकारी ने उनको अनुमति पत्र लाने को कहा। अनुमति पत्र नहीं पहुंचने पर थानाधिकारी ने रथ जब्त कर लिया। अब आज इसे चाकसू की कोर्ट से छुड़ाना होगा। यह वही रथ है जिसके लिए प्रदेश कांगे्रस कमेटी ने पूरे प्रदेश में दो करोड़ रूपए बांटे थे।

वार्ड 31 में खड़ा था

मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम नेहरू के अनुसार करीब सात दिन पहले ही सद्भावना रथ यात्रा विधिवत रूप से शुरू की थी। सभी कांगे्रसी नेताओं के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट को भी इस बारे में पत्र के जरिए सूचित किया था। मानसरोवर के तो कई वार्डों में रथ यात्रा चल ही रही थी। लेकिन बुधवार सवेरे यात्रा का रथ शिवदासपुरा थाना पुलिस उठा ले गई।

वार्ड 31 के वार्ड अध्यक्ष रामप्रसाद वैष्णव ने पुलिस से लाख मिन्नतें की और पार्टी की गाड़ी होने का हवाला भी दिया लेकिन वह नहीं मानी और दोपहर बाद रथ जब्ती में दिखा दिया। इससे एकबारगी हमारी यात्रा अटक गई और उपर से रथ आज चाकसू कोर्ट से छुड़ाना होगा। जिला संगठन के नेताओं को भी इस बारे में बता दिया है।

कागजी बोले यह गलत है

जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सलीम कागजी ने कहा है कि मुझे सूचना मिली है। इस बारे में पीसीसी अध्यक्ष से बात की जाएगी। पार्टी की गाडियों को ही रोका जा रहा है, यह गलत है।

टिकट के लिए बनी 18 सेकंड की सेक्स सीडी!

टिकट के लिए बनी 18 सेकंड की सेक्स सीडी!
इंदौर। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण से ठीक पहले जिस विधायक की कथित सेक्स सीडी ने मध्यप्रदेश की राजनीति में बवाल मचाया हुआ है वह टिकट के लिए एक घिनौनी साजिश है। सोशल मीडिया में इस क्लिप के वायरल होने के बाद यह कहना है कि कांग्रेस विधायक सत्यनारायण पटेल का। पटेल ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि इस क्लिप के जरिए वीडियो एडिटिंग(मार्फिग) की सहायता से उनके चरित्र हनन का दुष्प्रयास किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 18 सेंकड की इस कथित अश्लील क्लिप में देपालपुर विधायक सत्यनारायण पटेल जैसा व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। इसके बाद से पटेल से जुड़ी कथित अश्लील सीडी का यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। बात दिल्ली तक पहुंच गई।


टिकट का दावेदार हूं और रहूंगा

राज्य में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विधायक पटेल ने खुद को टिकट का पक्का दावेदार बताया है। सीडी के बारे में पटेल का कहना है कि यह विरोधियों की टिकट कटाने की गंदी राजनीति का हिस्सा है,लेकिन मैं पहले भी टिकट का दावेदार था और आगे भी रहूंगा।

दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने पटेल की शिकायत पर वाट्स एप पर इस सेक्स क्लिप को फारवर्ड करने वाले दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पटेल ने कहा कि कांग्रेस के ही कुछ नेता देपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में है और उन्हें आशंका है कि ऎसे ही लोगों ने इस काम को अंजाम दिया है।

बुधवार, 23 अक्टूबर 2013

SI पिता के अवैध संबंधों ने ली बेटी की जान, जानें क्या लिखा सुसाइड नोट में



जयपुर. महेश नगर इलाके में एक युवती ने अपने पिता से प्रताडि़त होकर सोमवार रात सेल्फॉस की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले युवती ने एक सुसाइड नोट लिखा था।






इसमें पिता द्वारा शराब पीकर मां व उससे मारपीट कर प्रताडि़त करने व शक करने से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात लिखी। मंगलवार को पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया। इसके बाद खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में युवती के पिता गजेंद्र सिंह चौधरी को महेश नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वह महेश नगर थाने में उपनिरीक्षक रह चुके हैं। कुछ माह पहले ही उनका तबादला सांगानेर थाने में हुआ था। थानाप्रभारी हस्तीमल ने बताया कि सुल्तान नगर, महेश नगर निवासी उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह की बेटी रितु (20) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।






सोमवार रात रितु ने सेल्फॉस की गोलियां खा लीं। तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने महेश नगर थाने में सूचना दी। इसके बाद गजेंद्र सिंह व उनके बेटों ने रितु को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान रितु ने दम तोड़ दिया।पड़ताल के दौरान पुलिस ने गजेंद्र सिंह की पत्नी व दोनों बेटों से पूछताछ कर कमरे की तलाशी ली, जिसमें पुलिस को सुसाइड नोट मिला। जानकारी के अनुसार गजेंद्र सिंह की प्रताडऩा से परेशान होकर उनकी पत्नी कुछ दिनों पहले पीहर चली गई थी। वह वहीं रह रही थी। पिछले काफी लंबे अरसे से परिवार में कलह चल रहा था।ये लिखा है सुसाइड नोट मेंपुलिस के मुताबिक रितु ने खुदकुशी से पहले करीब डेढ़ से दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखा। जिसमें पिछले कुछ वर्षों से घर में चल रहे पारिवारिक कलह का हवाला दिया है। उसने खुदकुशी के लिए पिता गजेंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा है कि उसके पिता मां के चरित्र पर शक करते थे। अब मुझ पर भी शक करने लगे। इसी वजह से हर दूसरे दिन शराब पीकर मारपीट कर प्रताडि़त करते थे, जबकि उनके खुद के किसी महिला से अनैतिक संबंध हैं।


श्रीवल्लभाचार्य के सम्प्रदाय का श्रीनाथद्वारा वैश्वण तीर्थ


श्रीवल्लभाचार्य के सम्प्रदाय का श्रीनाथद्वारा वैश्वण तीर्थ
श्रीवल्लभाचार्य के सम्प्रदाय का श्रीनाथ द्वारा मंदिर वैष्णव और वल्लभ सम्प्रदाय ही नहीं समूचे हिंदू समाज के लिए महत्व रखता है। राजस्थान के उदयपुर शहर से 30 मील की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध एकलिंगजी स्थान से मात्र 17 मील उत्तर में स्थित है यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर।

अन्य मंदिरों से भिन्न, यहाँ पुष्टिमार्ग के नियमानुसार ही समय-समय पर श्रीनाथ जी की मूर्ति के दर्शन कराए जाते हैं। वल्लभाचार्य को ही गोवर्धन पर्वत (मथुरा) पर श्रीनाथजी की मूर्ति मिली थी। उसी मूर्ति को पहले घिसार फिर यहाँ स्थापित किया गया है।

वल्लभाचार्य के द्वितीय पुत्र विट्ठलनाथ के कुल सात पुत्रों की पूजन की मूर्तियाँ अलग-अलग थी। यह वैष्णवों में सात स्वरुप के नाम से प्रसिद्ध हैं। उनके बड़े पुत्र गिरिधरजी तिलकायत थे। इसी से उनके वंशल नाथद्वारे के गुसाईजी टिकायत या तिलकायत महाराज कहलाने लगे। श्रीनाथजी की मूर्ति गिरिधरजी के पूजन में रही।

मान्यता अनुसार औरंगजेब ने जब हिंदुओं की मूतियाँ तोड़ने की आज्ञा दी, तब श्रीनाथजी की मूर्ति तोड़ दिए जाने के भय से दामोदरजी, जो गिरिधरजी के पुत्र थे प्रतिमा को लेकर सन 1669 (विक्रम संवत 1726) में गोवर्धन से निकल गए तथा कई स्थानों से होते हुए चांपासणी गाँव (जोधपुर राज्य) में पहुँचे।

बाद में मेवाड़ के तत्कालीन महाराणा राजसिंह के निवेदन से मूर्ति को सन 1671 (विक्रम संवत 1728) को मेवाड़ ले आए जहाँ बनास नदी के किनारे सिहाड़ गाँव के पास वाले खेड़े में लाकर उसकी प्रतिष्ठा कर दी गई।

त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर

त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर

महाराष्ट्र के प्रमुख शहर नासिक से महज 28 किलोमीटर की दूरी पर त्रयंबकेश्वर (तीन नेत्र वाले ईश्वर) ज्योतिर्लिंग मंदिर स्थित है। इस मंदिर को लेकर ऐसा माना जाता है कि यहां त्रिदेव विराजमान हैं। यह एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है जहां केवल भगवान शिव नहीं बल्कि भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा भी हैं। इसी मंदिर के नजदीक ब्रह्मगिरि नामक पर्वत है जहां से गोदावरी नदी का उद्गम माना जाता है। इस सुंदर मंदिर की छटा दूर से ही देखते बनती है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि मानों इसने कई सालों का इतिहास अपने अंदर दबाकर रखा हुआ है।
पौराणिक कथा

त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की प्रतिष्ठापना के बारे में उल्लेख है कि कभी यहां महर्षि गौतम निवास करते थे। एक बार उनके आश्रम में ब्राह्मणों और ऋषियों के छल से उन पर गो-हत्या का अपराध लग गया। गो-हत्यारे महर्षि गौतम की भारी भर्त्सना की जाने लगी। ऋषि गौतम इस घटना से बहुत आश्चर्यचकित और दु:खी थे। उनके ऊपर सभी ब्राह्मणों का आश्रम छोड़ने का दबाव था। विवश होकर ऋषि गौतम ब्रह्मगिरी पर्वत पर चले गए और वहां भगवान शंकर का घोर तप किया। भगवान शंकर उनसे प्रभावित हुए और प्रकट होकर उनसे वर मांगने को कहा। महर्षि गौतम ने उनसे कहा भगवान मैं यही चाहता हूं कि आप मुझे गो-हत्या के पाप से मुक्त कर दें। भगवान शिव ने कहा – गौतम ! तुम सर्वथा निष्पाप हो। गो-हत्या का अपराध तुम पर छलपूर्वक लगाया गया था। इसलिए तुम पहले से पाप मुक्त हो। गौतम मुनि की प्रार्थना पर भगवान शंकर ब्रह्मगिरी की तलहटी में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रतिष्ठित हो गए।

मंदिर का जीर्णोद्धार

इस प्राचीन मंदिर का पुनर्निर्माण तीसरे पेशवा बालाजी अर्थात नाना साहब पेशवा ने करवाया था। इस मंदिर का जीर्णोद्धार 1755 में शुरू हुआ था और 31 साल के लंबे समय के बाद 1786 में जाकर पूरा हुआ। कहा जाता है कि इस भव्य मंदिर के निर्माण में करीब 16 लाख रुपए खर्च किए गए थे, जो उस समय काफी बड़ी रकम मानी जाती थी।

मंदिर की संरचना

गोदावरी नदी के किनारे स्थित त्रयंबकेश्वर मंदिर काले पत्थरों से बना है। मंदिर का स्थापत्य अद्भुत है। इस भव्य मंदिर में पूर्व की ओर सबसे बड़ा चौकोर मंडप है। इसके चारो ओर दरवाजे हैं। पश्चिमी द्वार को छोड़कर बाकी तीनों से इसमें प्रवेश कर सकते हैं। इसका पश्चिमी द्वार श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्व अवसरों पर खोला जाता है। सभी द्वारों पर द्वार-मंडप हैं। गर्भगृह अंदर से चौकोर और बाहर से बहुकोणीय तारे जैसा है। गर्भगृह के ऊपर शिखर है, जिसके अंत में स्वर्ण कलश लगा है।

देखने के अन्य स्थल

त्रयंबकेश्वर मंदिर ब्रह्मगिरि नामक पहाड़ी की तलहटी में स्थित है, जो अपने आप दर्शनीय स्थल है। ब्रह्मगिरि की बायीं ओर नीलगिरि की पहाड़ी है। इस पर नीलांबिका, नीलकंठेश्वर और भगवान दत्तात्रेय का मंदिर है। त्रयंबकेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले भक्तजन इन मंदिरों का भी दर्शन जरूर करते हैं।

कैसे पहुंचें

नासिक से 28 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद त्रयंबकेश्वर मंदिर यातायात से पूरी तरह से जुड़ा हुआ है। यदि आप बस से पहुंचना चाहते हैं तो नासिक से सुबह पांच से लेकर रात नौ बजे तक हर 15 मिनट में सरकारी बसें चलाई जाती हैं। मंदिर तक पहुंचने के लिए कई निजी लग्जरी बसें भी उपलब्ध हैं। त्रयंबकेश्वर मंदिर का नजदीकी रेलवे स्टेशन नासिक ही है जो पूरे देश से रेल के जरिए
 जुड़ा हुआ है।

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

प्याज सेंचुरी के करीब पहुंच रूला रहा है, पर सरकार नीरो की बंसी बजा रही है



नई दिल्ली: एक बार फिर प्याज सबको रूला रहा है. सरकार नीरो की तरह बंसी बजा रही है. ऊपर से सरकार के नुमाइंदों की लापरवाही घाव पर नमक की तरह है.

देश प्याज के आंसू रो रहा है और प्याज की बढ़ती कीमतों के आगे सरकार बेबस दिख रही है. सरकार ने भी माना है कि जमाखोरी की वजह से प्याज के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं.

देश में प्याज अस्सी से 90 रुपये किलो तक बिक रहा है.

वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा कि प्याज की कीमतों को स्थिर करने के लिए सरकार प्याज का आयात कर सकती है. दिल्ली में प्याज की कीमत 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से बात करने हुए शर्मा ने इसके लिए जमाखोरों को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा, "यदि जरूरत हो और प्रस्ताव आए तो सरकार प्याज का आयात कर सकती है जिससे कीमतें स्थिर हों." बहरहाल, मंत्री ने जोर दिया कि देश में प्याज का पर्याप्त भंडार है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि दिसंबर के अंत तक नई फसल आने के बाद प्याज के दामों में तेज गिरावट होगी.

दिल्ली में प्याज की कीमत 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है और देश के अन्य हिस्सों में उसकी कीमत 80 रुपये प्रति किलो है. पिछले चार महीनों में प्याज की कीमत दोगुनी हो गई है.

अब चलिए आपको एक नजर में बताते हैं कि कहां क्या है सब्जियों की कीमत.

दाम में कोई गिरावट नहीं. दिल्ली में सफल में सब्जियों के दाम .

आलू 18-44 रु/किलो बिक रहा है.
प्याज 60-68 रु/किलो, बैंगन 58 रु/किलो.
लौकी 50 रु/किलो, बंदगोभी 56 रु/किलो.
करेला 46 रु/किलो, टमाटर 44 रु/किलो.
शिमला मिर्च 80 रु/किलो बिक रही है.

इसके बाद फुटकर विक्रेताओं तक पहुंचते-पहुंचते सब्जियों की कीमतों में आग लग जाती है.

1985 के विधानसभा चुनाव जैसलमेर सीट पर बगावती उम्मीदवारों ने समीकरण बिगाडे



राजस्थान: जैसलमेर विधान सभा सीट पर हर चुनाव में बागी उम्मीदवार मैदान में उतरते हैं. यह अलग बात हेै कि एकाध मौकों को छोडकर अधिकतर चुनाव में वे हार गये. लेकिन उन्होंने प्रमुख दो पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के मतों में सेंध लगाकर समीकरण जरूर बिगाड़े हैं.

जैसलमेर विधानसभा सीट से बगावत के सुर की पहल वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव में हुई. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की पसंद के विपरीत पार्टी ने भोपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया. इसके विरोध में टिकट दौड में शामिल मुल्ताना राम बारूपाल ने बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर कर जीत हासिल की.

अगले विधान सभा चुनाव 1989 में जनता दल प्रत्याशी डा जितेन्द्र सिंह कांग्रेस और भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों को शिकस्त देकर विधान सभा में पहुंच गये.

वर्ष 1993 में विधानसभा चुनाव में फिर बगावत के स्वर उभरे. कांग्रेस के अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर जनता दल से आए डाक्टर जितेन्द्र सिहं को प्रत्याशी बनाने पर मुस्लिम धार्मिक नेता परिवार के फतेह मोहम्मद डा सिंह की उम्मीदवारी को चुनौती देते हुए चुनाव मैदान में उतर गये. वे जीत तो नहीं पाये लेकिन डा सिंह की जमानत जब्त हो गई और भाजपा के गुलाब सिंह रावलोत चुनाव जीत गए.

वर्ष 1998 के विधान सभा चुनाव में भाजपा ने सशक्त दावेदार माने जा रहे सांग सिंह के स्थान पर डा जितेन्द्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा. टिकट नहीं मिलने से नाराज सांग सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडा. सांग सिंह खुद चुनाव नहीं जीत सके लेकिन डा जितेन्द्र सिंह को चुनाव परिणाम में तीसरे स्थान पर धकेल दिया.

कांग्रेस के गोवर्धन कल्ला ने भाजपा के डा सिंह और भाजपा के बागी उम्मीदवार सांग सिंह को पराजित कर वर्ष 1990 में अपनी हार का बदला लिया.

बाड़मेर हनुमान जी के मंदिर पर ताला, ट्रस्टी और पुजारी आपस में भिड़े,पुलिस बल तेनात

बाड़मेर हनुमान जी के मंदिर पर ताला, ट्रस्टी और पुजारी आपस में भिड़े,पुलिस बल तेनात


बाड़मेर मगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर पर ताला , 

ट्रस्टी और पुजारी आपस में भिड़े पुलिस बल तेनात 
 

बाड़मेर शहर में देर शाम पुरानी सब्जी मंडी के स्थित हनुमान मंदिर में ट्रस्टी और पुजारी आपस में भीड़ गए बात इतनी बढ़ गई दोनों में हाथापाई पर उतारू हो गए इस दोहरान मगलवार होने के कारण सेकड़ो भक्त मन्दिर में देखते रह गएइस दोहरान पुजारी के सर और आख में चोट आ गई बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस मोके पर पहुची और मन्दिर के ताला ठोक मन्दिर को बंद कर दिया 

आज मंगलवार होने के कराण इस मन्दिर में हजारो की तदादा में भक्त आते है जब मन्दिर के ताला देख भक्त भी दंग रह गए जेसे ही इस बात की खबर शहर में फेली तो मन्दिर के आस पास सेकड़ो लोग जमा हो गए विवाद के बाद कई बार पुजारी और कई बार ट्रस्टी भी आमने -सामने हुए लेकिन पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कर दिया ईआ बारे में जब पुजारी से बात तो कहना है कि हम तो रोज की तरह ही पूजा कर रहे  ट्रस्टियो ने मन्दिर के अन्दर एक पेटी रखी जिसके लेकर विवाद हो गए और मेरे  मारपीट कर दी अब मेने ट्रस्टियो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है 

 वही कई सालो से मगलवार के दिन अपने भगवान हनुमान जी के साथ अपनी श्रदा रखने वाले भक्तो में इस बात को लेकर खासी नारजगी देखने को मिली की मगलवार के दिन उनके भगवान् का मन्दिर पर ताल थोक दिया गया इस बात को लेकर कई भक्त कोतवाली भी पहुच गए इस मामले में पुलिस अधिकारी श्याम सिंह के अनुसार मन्दिर में विवाद के चलते बंद कर दिया गया है
 
 अब शांति है और पुलिस बल तेनात कर दिया गया पुलिस को इस बात की भी आशका है कि आने वाले दिनों में यह मामला बढ़ सकता है इसलिए पुलिस इस मामले में फुक फुक के कदम रख रही है   

बाड़मेर विधानसभा चुनाव प्रशासनिक खबरे


बाड़मेर विधानसभा चुनाव प्रशासनिक खबरे 

दीपावली पर वाट माप सत्यापन नहीं होने पर लगेगा जुर्माना

बाडमेर, 22 अक्टूबर। दीपावली के मौके पर कम वजन के पैमानों तथा बाटों से तोलने पर उधोग विभाग द्वारा कडी कार्यवाही कीे जाएगी।

जिला उधोग केन्द्र के विधिक माप विज्ञान के सहायक नियन्त्रक रामरतन मरवण ने बताया कि बाडमेर शहर के व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि दीपावली पर वे व्यापारिक प्रतिष्यठानों में उपभोक्ताओं को सामान तोलने के लिए कांटे, बाट माप व नाप आदि के उपयोग से पूर्व अपने कांटे, बाट, माप व नाप आदि का पुन: सत्यापन एवं मुद्रांकन करवा ले। जिला उधोग केन्द्र में सत्यापन शिविर 25 अक्टूबर तक पुन: सत्यापन हो सकेगा।

उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान कांटे व बाट पुन: सत्यापन नहीं पाये जाने पर विघिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत पांच हजार रूपये तक का जुर्माना हो सकता है।

-
स्वीप योजनान्तर्गत

श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों को मिलेगा नकद पुरस्कार

बाडमेर, 22 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान जिलों में स्वीप योजनान्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तीन सर्वश्रेष्ठ जिलों एवं रिटनिर्ंग अधिकारियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि इस नकद पुरस्कार योजना के अन्तर्गत चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप कमेटी तथा स्वीप नोडल अधिकारियों को पुरस्कार दिए जाएगें। उन्होने बताया कि प्रथम पुरस्कार की राशि जिला निर्वाचन अधिकारी हेतु इकावन हजार तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप समिति व स्वीप नोडल अधिकारी हेतु इकतीस हजार निर्धारित की गर्इ है। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार की राशि जिला निर्वाचन अधिकारी हेतु इग्तालीस हजार तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप समिति व स्वीप नोडल अधिकारी हेतु इक्कीस हजार तथा तृतीय पुरस्कार की राशि जिला निर्वाचन अधिकारी हेतु इक्तीस हजार तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप समिति व स्वीप नोडल अधिकारी हेतु ग्यारह हजार रूपये निर्धारित की गर्इ है। इन पुरस्कारों के लिए वोटर टर्न आउट में विधानसभा चुनाव 2008 के मुकाबले विधानसभा चुनाव 2013 में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि वाले जिले पात्र होंगे परन्तु जिन जिलों में गत विधानसभा चुनावों में वोटर टर्न आउट 75 प्रतिशत या उससे अधिक था वे 5 प्रतिशत वृद्धि होने पर भी पात्र माने जाएगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ तीन जिलों के लिए पुरस्कारों का निर्णय चुनाव प्रकि्रया समापित के उपरान्त निर्धारित मापदण्ड के आधार पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि विधानसभा चुनाव 2008 के मुकाबले विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान मतदान के प्रतिशत में कम से कम 10 प्रतिशत वृद्धि होनी चाहिए परन्तु गत चुनावों में 75 प्रतिशत या अधिक वोटर टर्न हाउट वाले जिलों में कम से कम 5 प्रतिशत वृद्धि होना चाहिए। इस हेतु मूल्यांकन का आधार 10 प्रतिशत वृद्धि पर 10 अंक, 10 प्रतिशत से अधिक प्रत्येक 1 प्रतिशत वृद्धि पर 1 अंक रहेगा। उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के वोटर टर्न आउट में 10 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि वाले प्रत्येक रिटर्निग अधिकारी को ग्यारह हजार रूपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस संबंध में मापदण्ड विधानसभा चुनाव 2008 के मुकाबले विधानसभा चुनाव 2013 में मतदान के प्रतिशत में 10 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि अर्जित करने वाले समस्त निटर्निग अधिकारी, परन्तु जिन विधानसभा क्षेत्रों में गत विधानसभा चुनावों में वोटर टर्न आउट 75 प्रतिशत या अधिक था, उनके लिए 5 प्रतिशत वृद्धि का मापदण्ड रहेगा।

-0-

ड्रार्इवर तथा क्लीनर को भी जारी होंगे डाक मतपत्र

बाडमेर, 22 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2013 हेतु अधिग्रहित निजी वाहनों के ड्रार्इवर, कन्डक्टर एवं क्लीनर्स को डाक मतपत्र जारी करने का प्रावधान है।

प्रभारी अधिकारी डाकमत पत्र एवं कोषाधिकारी सवार्इलाल गर्ग ने बताया कि निजी वाहनों के अधिग्रहण आदेश के साथ डाक मत पत्र हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप 12 भिजवाये गये है। उन्होने बताया कि ड्रार्इवर्स, कन्डक्टर्स व क्लीनर्स प्रारूप 12 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम, भाग संख्या व क्रम संख्या तथा पता अंकित कर अपने हस्ताक्षर कर उसे परिवहन अधिकारी कार्यालय में 19 नवम्बर से पूर्व जमा करवा ले ताकि समय पर डाक मत पत्र जारी किये जा सकें। ड्रार्इवर, कन्डक्टर, क्लीनर्स द्वारा र्इपीआर्इसी, मान्यता प्राप्त परिचय पत्र, ड्रार्इवर लाइसेन्स इत्यादि प्रस्तुत करने पर डाक मत पत्र दिया जाएगा।

बीसीएमओ को खण्ड मुख्यालय पर रहने के निर्देश

-जेएसवार्इ के भुगतान नहीं होने पर प्रभारी के खिलाफ होगी कार्रवार्इ


बाड़मेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने मंगलवार को बाडमेर, बायतु व शिव ब्लाक का आकसिमक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं खामियां पाए जाने पर संबंधित को कार्रवार्इ की चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शिव खण्ड में भुगतान संबंधी समस्या व अन्य समस्याओं के चलते कार्यवाहक बीसीएमओ डा. अशोक मीणा को खण्ड मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए ताकि मरीजों व उनके परिजनों को कोर्इ परेशानी न हो।

जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ ने बताया कि सीएमएचओ डा. बिश्नोर्इ ने मंगलवार को गूंगा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। दस्तावेज निरीक्षण में सामने आया कि गूंगा स्वास्थ्य केंद्र पर विगत एक वर्ष में महज दो ही डिलीवरी हुर्इ है, जिस पर संबंधित प्रभारी अधिकारी व कार्मिकों को संस्थागत प्रसव करवाने के लिए पाबंद किया गया। इसी तरह उन्होंने शिव सीएचसी, निबंला सबसेंटर व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां सामने आया कि कुछेक केंद्रों पर जेएसवार्इ का समय पर भुगतान नहीं हो रहा, जिस कारण प्रसूताओं व उनके परिजनों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीएमएचओ डा. बिश्नोर्इ ने मौके पर समस्या का निस्तारण करते हुए दो दिनों के भीतर जेएसवार्इ का लंबित भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की समस्या किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर सामने आर्इ तो संबंधित प्रभारी अधिकारी या लापरवाह कार्मिक के खिलाफ कार्रवार्इ होगी। उन्होंने शिव खण्ड पर नि:शुल्क जांच योजना की समीक्षा की। यहां कुछ संसाधनों में खामी पार्इ गर्इ, जिसे दुरूस्त करवाने के निर्देश भी बीसीएमओ को दिए गए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने मलेरिया व डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क रहने व आवश्यक गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए।




र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ को विविध पहलूआें से अवगत कराया

- विधानसभा आम चुनाव 2013 के तहत र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ को र्इवीएम से मतदान प्रकि्रया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गर्इ।

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2013 के तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कांफ्रेस हाल, जिला परिषद राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति सभागार में र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ को र्इवीएम के विविध पहलूआें से अवगत कराया गया।

इस दौरान दक्ष प्रशिक्षकाें ने र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ को चुनाव दलाें की रवानगी से लेकर र्इवीएम वापिस जमा कराने की अवधि तक इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षक पांचाराम चौधरी, मुकेश पचौरी, लक्ष्मीनारायण जोशी, मांगूसिंह राठौड़ ने र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का परिचय, कार्य करने की प्रकि्रया, मतदान दलाें के लिए र्इवीएम तैयार करने के विविध पहलूआें से अवगत कराया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने प्रशिक्षण स्थलाें का निरीक्षण किया। उन्हाेंने इस अवसर पर कहा कि चुनाव की प्रकि्रया में सावधानी एवं निष्पक्षा बेहद जरूरी है। र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, वे अपने उत्तरदायित्वाें को पूर्ण निष्ठा के साथ संपादित करें। गुगरवाल ने कहा कि चुनाव डयूटी जितना ही जरूरी है उतना ही मतदान करना। उन्हाेंने चुनाव डूयटी में तैनात कार्मिकाें से अनिवार्य मतदान करने की अपील की। उन्हाेंने कहा कि डयूटी पर तैनात कार्मिक अपने परिजनाें को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप र्इवीएम के प्रयोग, मतदान प्रकि्रया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गर्इ।

 



विधानसभा चुनाव 2013 चाय पांच रूपये की तो कचौरी दस की,स्टीकर लगाने पर जुडें़गे दस रूपये



विधानसभा चुनाव 2013

चाय पांच रूपये की तो कचौरी दस की,
स्टीकर लगाने पर जुडें़गे दस रूपये


बाडमेर, 22 अक्टूबर । विधानसभा आम चुनाव 2013 के दौरान चुनाव प्रचार के अन्तर्गत प्रत्याशियों के लिए विभिन्न मदों में दरों का निर्धारण किया गया है। चुनाव प्रचार में इन कार्यो के होने पर इनका खर्चा प्रत्याशी के निर्धारित खर्च में जोडा जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि ब्रेक फास्ट, लंच, डीनर हेतु चाय 5 रूपये, काफी 10 रूपये, कचोडी-समोसा 10 रूपये, जलेबी 100 रूपये प्रतिकिलो, मिठार्इ 200 रूपये प्रति किलो, रोटी, सब्जी, लडडू 30 रूपये प्रति प्लेट व पूरी, सब्जी, मिठार्इ 30 रूपये प्रति प्लेट की दर अनुमोदित की गर्इ है। इसेी प्रकार सभा कार्यालय सामग्री के तहत प्लासिटक कुर्सी 5 रूपये प्रतिनग प्रतिदिन, पार्इप कुसी 5 रूपये प्रतिनगप्रतिदिन, लकडी की टेबल 15 रूपये प्रतिनग प्रतिदिन, कारपेट 10 रूपये प्रति वर्गमीटर प्रतिदिन, पार्इप पाण्डाल 15 रूपये प्रति वर्गमीटर विद कवर प्रतिदिन व भाषण का मंच 50 रूपये प्रति वर्गमीटरप्रतिदिन दर अनुमोदिन की गर्इ है।

उन्होने बताया कि साउण्ड सिस्टम के तहत एम्पलीफायर 800 रूपये प्रतिनगप्रतिदिन, स्पीकर 200 रूपये प्रतिनगप्रतिदिन, मार्इक 100 रूपये प्रतिनगप्रतिदिन व मार्इक स्टेण्ड 50 रूपये प्रतिनगप्रतिदिन की दर अनुमोदित की गर्इ है।

इसी प्रकार कार्यालय किराया शहरी क्षेत्र में 30 रूपये प्रतिमाहप्रति वर्गफीट व ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रतिमाहप्रति वर्गफीट निर्धारित किया गया है। चुनाव सामग्री के तहत झण्डे रूपये 2 से 10 सार्इज के हिसाब से, स्टीकर 15 रूपये, पोस्टर 5 रूपये प्रति वर्गफीट, बैनर 5 रूपये प्रति वर्गफीट, होर्डिग 15 रूपये प्रति वर्गफीट, पेम्पलेट 200 रूपये प्रति हजार व डिस्प्ले होर्डिग रेट 150 रूपये प्रति वर्गफीट अनुमोदित की गर्इ है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वाहन किराया कार नान एसी 1500 से 2000 रूपये प्रतिदिन, कार ए.सी. 2000 से 3000 रूपये प्रतिदिन, जीप 2000 रूपये प्रतिदिन, मिनीबस 5000 से 8000 रूपये प्रतिदिन तथा बस 8000 से 10000 रूपये प्रतिदिन की दर अनुमोदित की गर्इ है। उक्त दरे विधान सभा आम चुनाव 2013 हेतु मान्य रहेगी।

-0-

"सेक्स" ने पहुंचाया अस्पताल,पति पर केस

"सेक्स" ने पहुंचाया अस्पताल,पति पर केस

अजमेर। पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी के बाद एक और पत्नी ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक सेक्स करने का हवाला देते हुए पति के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। ताजा मामला राजस्थान के अजमेर का है। यहां एक युवती ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने पति पर अप्राकृतिक मैथुन का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार पीडिता अपनी पति की ज्यादती का शिकार होकर लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंची थी। यहीं पर उपचार के दौरान उसने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।

उल्लेखनीय है कि मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी ने भी जुलाई में अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक सेक्स करने का मामला दर्ज कराया था। युक्ता ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन पर दर्ज करवाई गई शिकायत में आरोप लगाया था कि उनके पति प्रिंस तुली दहेज उत्पीडन, पिटाई और अप्राकृतिक सेक्स करते है। इसके बाद पुलिस ने युक्ता का मेडिकल परिक्षण कराके उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए के तहत उत्पीडन और 377 के तहत अप्राकृतिक सेक्स का मामला दर्ज किया।


बढ़ रहे हैं अप्राकृतिक सेक्स के मामले

भारत में इन दिनों अप्राकृतिक सेक्‍स और समलैगिक सेक्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं। डॉक्टर्स और मनोचिकित्सकों के अनुसार इस तरह के काम करने वाले लोग मानिसक रूप से परेशान होते हैं। अमूमन पहले इस तरह की घटनाएं नहीं होती थी लेकिन अब इनकी तादाद में काफी इजाफा हो रहा है।

डाक्टरों का कमाल, बूढ़ा दिल बनाया जवान

इंग्लैंड में डाक्टरों की एक टीम ने मेडिकल साइंस के इतिहास में पहली बार एक ऎसे दिल को दुबारा ठीक करने में सफलता हासिल कर ली है जिसकी हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि मरीज के शरीर पर थोड़ा सा दबाव पड़ते ही वह बंद पड़ जाता और मरीज की मौत हो जाती।
यह दिल एक 58 साल के मरीज, सेवकेट गूचर का था और वह उस के शरीर के अंगों को बमुश्किल से खून की आपूर्ति कर पा रहा था।

दिल को किया छोटा

इस ऑपरेशन में डाक्टरों ने दिल के आकार को छोटा कर दिया ताकि वह बाकी अंगों को आसानी से खून सप्लाई कर सके। ऑपरेशन लंदन के किंग्स कॉलेज में किया गया। ऑपरेशन के दौरान एक तार से इस दिल की धमनियों को सिला गया और उसकी दीवारों की मरम्मत की गई।

जानिए क्यों होता है हार्ट अटैक

किंग्स कॉलेज अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर ओल्फ वेंडलर के अनुसार ब्रिटेन में इस तकनीक का उपयोग पहली बार किया गया है। इसमें किसी के हृदय को रोकने या उसे हार्ट लंग मशीन में रखने की जरूरत भी नहीं होती है। यह प्रक्रिया कम दर्दनाक है। हृदय को रक्त लाने वाली धमनियों में रूकावट आ जाना हृदय गति के रूक जाने का एक सामान्य कारण है। इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। इससे हृदय की पेशी मर जाती है और वहां ऎसे क्षतिग्रस्त उत्तक आ जाते हैं, जो कि धड़क नहीं सकते। जिस कारण हर धड़कन पर दिल को खून की ज्यादा आपूर्ति करनी पड़ती है। ऎसे मरीज सीढियां चढ़ने पर ही हांफने लगते हैं