मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

बाड़मेर हनुमान जी के मंदिर पर ताला, ट्रस्टी और पुजारी आपस में भिड़े,पुलिस बल तेनात

बाड़मेर हनुमान जी के मंदिर पर ताला, ट्रस्टी और पुजारी आपस में भिड़े,पुलिस बल तेनात


बाड़मेर मगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर पर ताला , 

ट्रस्टी और पुजारी आपस में भिड़े पुलिस बल तेनात 
 

बाड़मेर शहर में देर शाम पुरानी सब्जी मंडी के स्थित हनुमान मंदिर में ट्रस्टी और पुजारी आपस में भीड़ गए बात इतनी बढ़ गई दोनों में हाथापाई पर उतारू हो गए इस दोहरान मगलवार होने के कारण सेकड़ो भक्त मन्दिर में देखते रह गएइस दोहरान पुजारी के सर और आख में चोट आ गई बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस मोके पर पहुची और मन्दिर के ताला ठोक मन्दिर को बंद कर दिया 

आज मंगलवार होने के कराण इस मन्दिर में हजारो की तदादा में भक्त आते है जब मन्दिर के ताला देख भक्त भी दंग रह गए जेसे ही इस बात की खबर शहर में फेली तो मन्दिर के आस पास सेकड़ो लोग जमा हो गए विवाद के बाद कई बार पुजारी और कई बार ट्रस्टी भी आमने -सामने हुए लेकिन पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कर दिया ईआ बारे में जब पुजारी से बात तो कहना है कि हम तो रोज की तरह ही पूजा कर रहे  ट्रस्टियो ने मन्दिर के अन्दर एक पेटी रखी जिसके लेकर विवाद हो गए और मेरे  मारपीट कर दी अब मेने ट्रस्टियो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है 

 वही कई सालो से मगलवार के दिन अपने भगवान हनुमान जी के साथ अपनी श्रदा रखने वाले भक्तो में इस बात को लेकर खासी नारजगी देखने को मिली की मगलवार के दिन उनके भगवान् का मन्दिर पर ताल थोक दिया गया इस बात को लेकर कई भक्त कोतवाली भी पहुच गए इस मामले में पुलिस अधिकारी श्याम सिंह के अनुसार मन्दिर में विवाद के चलते बंद कर दिया गया है
 
 अब शांति है और पुलिस बल तेनात कर दिया गया पुलिस को इस बात की भी आशका है कि आने वाले दिनों में यह मामला बढ़ सकता है इसलिए पुलिस इस मामले में फुक फुक के कदम रख रही है   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें