गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

टिकट के लिए बनी 18 सेकंड की सेक्स सीडी!

टिकट के लिए बनी 18 सेकंड की सेक्स सीडी!
इंदौर। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण से ठीक पहले जिस विधायक की कथित सेक्स सीडी ने मध्यप्रदेश की राजनीति में बवाल मचाया हुआ है वह टिकट के लिए एक घिनौनी साजिश है। सोशल मीडिया में इस क्लिप के वायरल होने के बाद यह कहना है कि कांग्रेस विधायक सत्यनारायण पटेल का। पटेल ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि इस क्लिप के जरिए वीडियो एडिटिंग(मार्फिग) की सहायता से उनके चरित्र हनन का दुष्प्रयास किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 18 सेंकड की इस कथित अश्लील क्लिप में देपालपुर विधायक सत्यनारायण पटेल जैसा व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। इसके बाद से पटेल से जुड़ी कथित अश्लील सीडी का यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। बात दिल्ली तक पहुंच गई।


टिकट का दावेदार हूं और रहूंगा

राज्य में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विधायक पटेल ने खुद को टिकट का पक्का दावेदार बताया है। सीडी के बारे में पटेल का कहना है कि यह विरोधियों की टिकट कटाने की गंदी राजनीति का हिस्सा है,लेकिन मैं पहले भी टिकट का दावेदार था और आगे भी रहूंगा।

दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने पटेल की शिकायत पर वाट्स एप पर इस सेक्स क्लिप को फारवर्ड करने वाले दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पटेल ने कहा कि कांग्रेस के ही कुछ नेता देपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में है और उन्हें आशंका है कि ऎसे ही लोगों ने इस काम को अंजाम दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें