गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखार्इ झण्डी-राजन विशाल

जागरूकता के बारे में समझाया गया।

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखार्इ झण्डी-राजन विशाल 


जालोर 24अक्टूबर ( ) जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्टेट परिसर से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन को जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वीप कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन शाखाक्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर एंवम नेहरू युवा केन्द्र जालोर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26 अक्टूबर तक आहोर एवं जालोर विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगा।

नेहरू युवा केन्द्र जालोर के युवा समन्वयक राजेन्दसिह कसाना एंवम स्वीप के सदस्य ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र की ओर से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन को तैयार करवाये गये मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन को जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । उन्होने वाहन पर लगी प्रचार सामग्री का अवलोकन करते हुऐं कहा कि मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस जिले के उन ग्रामीण क्षेत्रो में केशवानाउम्मेदाबादरेवतड़ा सहित करीब दस गावों में भ्रमण करेगी जहां पर गत विधानसभा चुनाव-2008 के दौरान कम मतदान हुआ हैं तथा मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव हैं।

युवा समन्वयक जालोर राजेन्द्रसिह कसाना ने कहा कि युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिऐं महत्वपूर्ण साबित होगी। और साथ ही बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार प्रथम चरण में आहोर व जालोर विधानसभा क्षेत्र में गत चुनावों के दौरान कम मतदान रहा हैं वहां के ग्रामीण क्षेत्रों में यह वाहन आगामी 26 अक्टूम्बर तक घूम -घूम कर मतदाता जागरूकता के लिए कायर् करेगा। तथा स्कूली बालक-बालिकाओं एंव युवााअेा की लोकतंत्र के इस महाअभियान में अधिकाधिक भागीदारी सुनिषिचत किये जाने का कार्य किया जायेगा।

नरेन्द कुमार क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन गांव में जाने और युवाओ को मतदाता जागरूकता की जानकारी मौखिक वार्ताफिल्म प्रदर्शनविचार गोष्ठीपोस्टरबैनर के माध्यम से देने को अच्छा बताया जिसे ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें