गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

बाड़मेर में मतदान के प्रति जागरूकता के विभिन कार्यक्रम


विधार्थियों ने दिया मतदान करने का संदेश


-बाड़मेर जिला मुख्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विधार्थियाें ने जागरूकता रैली निकालकर आमजन को मतदान करने का संदेश दिया।


बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकार्इ ने जागरूकता रैली निकालकर आमजन को मतदान करने का संदेश दिया। जागरूकता रैली को स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने कहा कि मतदाताआें को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने में विधार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। विधार्थी अपने अभिभावकाें, पड़ौसियाें तक मतदान जागरूकता का संदेश पहुंचाएं। उन्हाेंने कहा कि जिन युवाआें के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़े है वो संबंधित बीएलओ से संपर्क करके मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए चलार्इ जा रही गतिविधियाें की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेन्द्रमल सुराणा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मीकांत मेहता,बीएलओ जगदीश जीनगर, मांगीलाल तातेड़, मनोज कुमार समेत कर्इ गणमान्य नागरिक उपसिथत थे। जागरूकता रैली में शामिल विधार्थियाें ने बाड़मेर शहर के विभिन्न इलाकाें में पहुंचकर मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित किया।




स्कूलाें की प्रार्थना सभा में होगी मतदान की बात


-बाड़मेर जिले में स्वीप की गतिविधियाें के तहत आमजन तक मतदान का संदेश पहुंचाने के लिए स्कूली विधार्थियाें को जागरूकता अभियान से जोड़ा जाएगा।


बाड़मेर, 24 अक्टूबर। बाड़मेर जिले की स्कूलाें में प्रार्थना सभा एवं अन्य कार्यक्रमाें के आयोजन के समय मतदाताआें को जागरूक बनाने की बात होगी। मतदाताआें को जागरूक करके मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए स्कूली विधार्थियाें की भी मदद ली जा रही है। विधार्थियाें को उनके अभिभावकाें एवं पड़ौसियाें तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाने को कहा जाएगा।


बाड़मेर जिले में स्वीप के तहत मतदाताआें को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाें का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के अधिकारियाें को निर्देशित किया गया है कि वे शिक्षण संस्थानाें में अध्ययनरत विधार्थियाें की मदद से अधिकाधिक मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करवाएं। इसके लिए प्रार्थना सभा एवं अन्य कार्यक्रमाें के दौरान विधार्थियाें को मतदाता जागरूकता संबंधित जानकारी देने को कहा गया है। विधार्थियाें को प्रेरित किया जाए कि वे अपने अभिभावकाें एवं अन्य लोगाें को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहे। उनको बताया कि प्रत्येक वोट कीमती है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। कोर्इ भी मजबूरी हो लेकिन मतदान अनिवार्य रूप से करना है। स्वीप के प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियाें एवं शिक्षण संस्थानाें के प्रधानाध्यापकाें को निर्देशित किया गया है कि वे विधार्थियाें के जरिए मतदान जागरूकता का संदेश आमजन तक पहुंचाएं।


विधार्थी भी बताएंगे मतदान प्रकि्रया: विधार्थियाें को भी मतदान करने की प्रकि्रया, पहली बार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए मतदान पर्ची घर तक पहुंचाने की व्यवस्था,र्इवीएम मशीन में नोटा कोर्इ भी विकल्प नहीं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। विधार्थी अपने अभिभावकाें एवं अन्य लोगाें तक यह जानकारी पहुंचाने के साथ उनको मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

नवयुवक मण्डलों ने उठाया मतदान बढाने का जिम्मा -
मतदाता जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला
24 अक्टू। अपने देश में जिस प्रकार से र्इद और दीवाली मनाये जाते है ठीक उसी प्रकार हमे आगामी चुनावो को लोकतंत्र के पर्व के रूप मेंं मनानें में पहल करनी चाहिऐ। इसके साथ ही मतदान करना हमारा अधिकार है यह बात नेहरु युवा केन्द्र द्वारा ग्रामीण नव युवक मण्डलों व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के सहयोग से नेहरू युवा केन्द्र सभा कक्ष मेंं विषय आधारित जागरूकता व शिक्षा कार्यशाला में मतदाता जागरुकता पर बोलते हुए शैक्षिक प्रकोष्ठअधिकारी (प्रा0शिक्षा) लक्ष्मीनारायण जोशी ने कही। उन्होने युवा मंडलो के पदाधिकारीयो से आहवान किया कि वे लोगो में यह समझ पैदा करे कि वे मतदान अवश्य करे। उन्होने मतदान के बारे में विस्तार से बताते हुऐ कहा कि संविधान सभा ने 1952 में हमे मतदान करने का अधिकार प्रदान किया था। हमे अपने इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए ताकि लोकतंत्र में हमारी भागीदारी सुनिशिचत हो सके।
इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी माणकचंद रेगर ने बताया कि एक वोट से आदमी की हार जीत होती है इसलिये मतदान के प्रति उदासीन न रहे। युवाओं में इतनी शकित होती है कि पूरी दुनिया को बदल सकते है। युवाओं को जागरुक होकर मतदान करने में अपनी भुमिका निभानी चाहिऐ।इसी के साथ उन्होने नाबार्ड की स्वरोजगार की योजनाओ के बारे में भी विस्तार से युवा मंडलो के पदाधिकारियो को समझाया
कार्यशाला में युवाओं में बढती नशे की लत पर चिंता का प्रकट करते हुए थारश्री इन्द्रप्रकाश पुरोहित ने युवाओ से अपील कि वे स्वंय नशें से दूर रहे तथा अन्य को भी इस नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करे साथ ही उन्होने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि लोग बिना भय,लोभ,व लालच के मतदान करे। जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य व नेहरू युवा मंडल भाडा के अध्यक्ष मोहन लाल ने युवाओ से आग्रह किया कि वे सक्रियता के साथ मतदान जागरूकता के कार्य से जुडे़ रहे तथा अधिक से अधिक लोगो को बुथ तक लाने का भी जिम्मा अपने हाथ में लेेवे।
कार्यशाला में नेहरू नवयुवक मंडल शिवकर के अध्यक्ष माधुसिंह राठौड़,नेहरू युवा मंडल रेडाणा के अध्यक्ष दलपत ंिसह,नेहरू नवयुवक मंडल रोहिड़ी के अध्यक्ष इमदाद खा,नेहरू नवयुवक मंडल नोहड़ीयो की बस्ती के शंकूर खान,नेहरू युवा मंडल जूना पतरासर की अनिता सोनी,नेहरू युवा मंडल चाडी के अध्यक्ष सोनाराम पाला,नेहरू युवा मंडल सरका पार के सादुला राम माली,नेहरू युवा मंडल नौपाट के चमन लाल,नेहरू युवा मंडल सारणो का तला के हनुमान राम मेधवंशी,नेहरू युवा मंडल झांक के देवाराम, नेहरू युवा मंडल चौखला के चंदन ंिसह,जनहित युवा संस्थान के अबरार मोहम्मद ने क्षेत्र में किये जा रहे मतदान जागरूकता के बारे में बताते हुऐ विश्वास दिलाया कि वे युवा मंडलो के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हेतु लोगो को प्रेरित करेगे तथा इसका परिणाम भी 1 दिसम्बर को नजर आयेगा।
कार्यशाला का संचालन करते हुऐ केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने कार्यशाला के उदेश्यो पर प्रकाश डालते हुए उपसिथत जनो को मतदान की शपथ दिलार्इ तथा युवा मंडलो को स्वीप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आहवान किया कि वे पुरी ताकत के साथ आगामी 35 दिनो में अपने अपने क्षेत्रो में मतदाता जागरूकता का ऐसा वातावरण तैयार कर ले कि 1 दिसम्बर को प्रत्येक वोटर अपना वोट डाले साथ ही जिन युवाओ की आयु 1 जनवरी 13 को 18 वर्ष की हो गर्इ है और उन्होने अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं कराया है वे 5 नवम्बर 13 से पूर्व अवश्य दर्ज करा देवे। कार्यशाला के सफल आयोजन में कपिल माली व राष्ट्रीय युवा कौर के स्वंय सेवक मेहरदीन,ने अपना सहयोग दिया। कार्यशाला में आटी,सिंहार,भाडखा,गडरा रोड,सरली, सहित 20 से अधिक युवा मंडलो के 80 पदाधिकारियो ने भाग लिया।
पोस्टर प्रदर्शनी -
इस अवसर पर नेहरू युवा केंन्द्र के सभा कक्ष में मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर व बैनर प्रर्दशनी भी लगार्इ गर्इ तथा इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओ को मतदाता जागरूकता के बारे में समझाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें