विधानसभा चुनाव 2013
चाय पांच रूपये की तो कचौरी दस की,स्टीकर लगाने पर जुडें़गे दस रूपये
बाडमेर, 22 अक्टूबर । विधानसभा आम चुनाव 2013 के दौरान चुनाव प्रचार के अन्तर्गत प्रत्याशियों के लिए विभिन्न मदों में दरों का निर्धारण किया गया है। चुनाव प्रचार में इन कार्यो के होने पर इनका खर्चा प्रत्याशी के निर्धारित खर्च में जोडा जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि ब्रेक फास्ट, लंच, डीनर हेतु चाय 5 रूपये, काफी 10 रूपये, कचोडी-समोसा 10 रूपये, जलेबी 100 रूपये प्रतिकिलो, मिठार्इ 200 रूपये प्रति किलो, रोटी, सब्जी, लडडू 30 रूपये प्रति प्लेट व पूरी, सब्जी, मिठार्इ 30 रूपये प्रति प्लेट की दर अनुमोदित की गर्इ है। इसेी प्रकार सभा कार्यालय सामग्री के तहत प्लासिटक कुर्सी 5 रूपये प्रतिनग प्रतिदिन, पार्इप कुसी 5 रूपये प्रतिनगप्रतिदिन, लकडी की टेबल 15 रूपये प्रतिनग प्रतिदिन, कारपेट 10 रूपये प्रति वर्गमीटर प्रतिदिन, पार्इप पाण्डाल 15 रूपये प्रति वर्गमीटर विद कवर प्रतिदिन व भाषण का मंच 50 रूपये प्रति वर्गमीटरप्रतिदिन दर अनुमोदिन की गर्इ है।
उन्होने बताया कि साउण्ड सिस्टम के तहत एम्पलीफायर 800 रूपये प्रतिनगप्रतिदिन, स्पीकर 200 रूपये प्रतिनगप्रतिदिन, मार्इक 100 रूपये प्रतिनगप्रतिदिन व मार्इक स्टेण्ड 50 रूपये प्रतिनगप्रतिदिन की दर अनुमोदित की गर्इ है।
इसी प्रकार कार्यालय किराया शहरी क्षेत्र में 30 रूपये प्रतिमाहप्रति वर्गफीट व ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रतिमाहप्रति वर्गफीट निर्धारित किया गया है। चुनाव सामग्री के तहत झण्डे रूपये 2 से 10 सार्इज के हिसाब से, स्टीकर 15 रूपये, पोस्टर 5 रूपये प्रति वर्गफीट, बैनर 5 रूपये प्रति वर्गफीट, होर्डिग 15 रूपये प्रति वर्गफीट, पेम्पलेट 200 रूपये प्रति हजार व डिस्प्ले होर्डिग रेट 150 रूपये प्रति वर्गफीट अनुमोदित की गर्इ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वाहन किराया कार नान एसी 1500 से 2000 रूपये प्रतिदिन, कार ए.सी. 2000 से 3000 रूपये प्रतिदिन, जीप 2000 रूपये प्रतिदिन, मिनीबस 5000 से 8000 रूपये प्रतिदिन तथा बस 8000 से 10000 रूपये प्रतिदिन की दर अनुमोदित की गर्इ है। उक्त दरे विधान सभा आम चुनाव 2013 हेतु मान्य रहेगी।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें