गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

ज्यादा दवाई खाने से बन गई महिला से पुरूष!

लंदन। ज्यादा मात्रा में किसी दवाई का सेवन करने का ये खामियाजा भुगतना पडेगा शायद ये बात इस महिला के दिमाग में पहले नहीं आई होगी। इस महिला को अंदाजा भी नहीं था कि वो इस दवाई के अधिक सेवन से महिला से पुरूष भी बन जाएगी।
दरअसल 28 वर्षीय कैंडिस आर्मस्ट्रॉंग नाम की इस महिला को बॉडी बनाने का शौक है और उसकी चक्कर में इसने स्टेरॉयड लेना शुरू किया था। स्टेरॉयड लेने के लत इतनी बढ़ गई की दिनों दिन ज्यादा से ज्यदा होती चली गई।

ज्यादा मात्रा में स्टेरॉयड लेने से कैंडिस की बॉडी तो एक बिल्डर की तरह बन गई। इसके साइड इफेक्ट ने उसकी जिंदगी को बदल कर रख दिया। जी हां उसके प्राइवेट पार्ट की जगह पर मर्दाें वाला प्राइवेट पार्ट उग आया। यहीं नहीं बल्कि उसके शरीर पर पुरूषों की तरह बाल उग आए।

स्टेरॉयड की ज्यादा मात्रा लेने से कभी बहुत ही सुन्दर दिखने वाली महिला बॉडी बिल्डर कैंडिस अब किसी माचो मैन की तरह दिखती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें