मंगलवार, 22 अक्तूबर 2013

बाड़मेर विधानसभा चुनाव प्रशासनिक खबरे


बाड़मेर विधानसभा चुनाव प्रशासनिक खबरे 

दीपावली पर वाट माप सत्यापन नहीं होने पर लगेगा जुर्माना

बाडमेर, 22 अक्टूबर। दीपावली के मौके पर कम वजन के पैमानों तथा बाटों से तोलने पर उधोग विभाग द्वारा कडी कार्यवाही कीे जाएगी।

जिला उधोग केन्द्र के विधिक माप विज्ञान के सहायक नियन्त्रक रामरतन मरवण ने बताया कि बाडमेर शहर के व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि दीपावली पर वे व्यापारिक प्रतिष्यठानों में उपभोक्ताओं को सामान तोलने के लिए कांटे, बाट माप व नाप आदि के उपयोग से पूर्व अपने कांटे, बाट, माप व नाप आदि का पुन: सत्यापन एवं मुद्रांकन करवा ले। जिला उधोग केन्द्र में सत्यापन शिविर 25 अक्टूबर तक पुन: सत्यापन हो सकेगा।

उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान कांटे व बाट पुन: सत्यापन नहीं पाये जाने पर विघिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत पांच हजार रूपये तक का जुर्माना हो सकता है।

-
स्वीप योजनान्तर्गत

श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों को मिलेगा नकद पुरस्कार

बाडमेर, 22 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान जिलों में स्वीप योजनान्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तीन सर्वश्रेष्ठ जिलों एवं रिटनिर्ंग अधिकारियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि इस नकद पुरस्कार योजना के अन्तर्गत चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप कमेटी तथा स्वीप नोडल अधिकारियों को पुरस्कार दिए जाएगें। उन्होने बताया कि प्रथम पुरस्कार की राशि जिला निर्वाचन अधिकारी हेतु इकावन हजार तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप समिति व स्वीप नोडल अधिकारी हेतु इकतीस हजार निर्धारित की गर्इ है। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार की राशि जिला निर्वाचन अधिकारी हेतु इग्तालीस हजार तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप समिति व स्वीप नोडल अधिकारी हेतु इक्कीस हजार तथा तृतीय पुरस्कार की राशि जिला निर्वाचन अधिकारी हेतु इक्तीस हजार तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप समिति व स्वीप नोडल अधिकारी हेतु ग्यारह हजार रूपये निर्धारित की गर्इ है। इन पुरस्कारों के लिए वोटर टर्न आउट में विधानसभा चुनाव 2008 के मुकाबले विधानसभा चुनाव 2013 में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि वाले जिले पात्र होंगे परन्तु जिन जिलों में गत विधानसभा चुनावों में वोटर टर्न आउट 75 प्रतिशत या उससे अधिक था वे 5 प्रतिशत वृद्धि होने पर भी पात्र माने जाएगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ तीन जिलों के लिए पुरस्कारों का निर्णय चुनाव प्रकि्रया समापित के उपरान्त निर्धारित मापदण्ड के आधार पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि विधानसभा चुनाव 2008 के मुकाबले विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान मतदान के प्रतिशत में कम से कम 10 प्रतिशत वृद्धि होनी चाहिए परन्तु गत चुनावों में 75 प्रतिशत या अधिक वोटर टर्न हाउट वाले जिलों में कम से कम 5 प्रतिशत वृद्धि होना चाहिए। इस हेतु मूल्यांकन का आधार 10 प्रतिशत वृद्धि पर 10 अंक, 10 प्रतिशत से अधिक प्रत्येक 1 प्रतिशत वृद्धि पर 1 अंक रहेगा। उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के वोटर टर्न आउट में 10 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि वाले प्रत्येक रिटर्निग अधिकारी को ग्यारह हजार रूपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस संबंध में मापदण्ड विधानसभा चुनाव 2008 के मुकाबले विधानसभा चुनाव 2013 में मतदान के प्रतिशत में 10 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि अर्जित करने वाले समस्त निटर्निग अधिकारी, परन्तु जिन विधानसभा क्षेत्रों में गत विधानसभा चुनावों में वोटर टर्न आउट 75 प्रतिशत या अधिक था, उनके लिए 5 प्रतिशत वृद्धि का मापदण्ड रहेगा।

-0-

ड्रार्इवर तथा क्लीनर को भी जारी होंगे डाक मतपत्र

बाडमेर, 22 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2013 हेतु अधिग्रहित निजी वाहनों के ड्रार्इवर, कन्डक्टर एवं क्लीनर्स को डाक मतपत्र जारी करने का प्रावधान है।

प्रभारी अधिकारी डाकमत पत्र एवं कोषाधिकारी सवार्इलाल गर्ग ने बताया कि निजी वाहनों के अधिग्रहण आदेश के साथ डाक मत पत्र हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप 12 भिजवाये गये है। उन्होने बताया कि ड्रार्इवर्स, कन्डक्टर्स व क्लीनर्स प्रारूप 12 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम, भाग संख्या व क्रम संख्या तथा पता अंकित कर अपने हस्ताक्षर कर उसे परिवहन अधिकारी कार्यालय में 19 नवम्बर से पूर्व जमा करवा ले ताकि समय पर डाक मत पत्र जारी किये जा सकें। ड्रार्इवर, कन्डक्टर, क्लीनर्स द्वारा र्इपीआर्इसी, मान्यता प्राप्त परिचय पत्र, ड्रार्इवर लाइसेन्स इत्यादि प्रस्तुत करने पर डाक मत पत्र दिया जाएगा।

बीसीएमओ को खण्ड मुख्यालय पर रहने के निर्देश

-जेएसवार्इ के भुगतान नहीं होने पर प्रभारी के खिलाफ होगी कार्रवार्इ


बाड़मेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने मंगलवार को बाडमेर, बायतु व शिव ब्लाक का आकसिमक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं खामियां पाए जाने पर संबंधित को कार्रवार्इ की चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शिव खण्ड में भुगतान संबंधी समस्या व अन्य समस्याओं के चलते कार्यवाहक बीसीएमओ डा. अशोक मीणा को खण्ड मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए ताकि मरीजों व उनके परिजनों को कोर्इ परेशानी न हो।

जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ ने बताया कि सीएमएचओ डा. बिश्नोर्इ ने मंगलवार को गूंगा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। दस्तावेज निरीक्षण में सामने आया कि गूंगा स्वास्थ्य केंद्र पर विगत एक वर्ष में महज दो ही डिलीवरी हुर्इ है, जिस पर संबंधित प्रभारी अधिकारी व कार्मिकों को संस्थागत प्रसव करवाने के लिए पाबंद किया गया। इसी तरह उन्होंने शिव सीएचसी, निबंला सबसेंटर व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां सामने आया कि कुछेक केंद्रों पर जेएसवार्इ का समय पर भुगतान नहीं हो रहा, जिस कारण प्रसूताओं व उनके परिजनों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीएमएचओ डा. बिश्नोर्इ ने मौके पर समस्या का निस्तारण करते हुए दो दिनों के भीतर जेएसवार्इ का लंबित भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की समस्या किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर सामने आर्इ तो संबंधित प्रभारी अधिकारी या लापरवाह कार्मिक के खिलाफ कार्रवार्इ होगी। उन्होंने शिव खण्ड पर नि:शुल्क जांच योजना की समीक्षा की। यहां कुछ संसाधनों में खामी पार्इ गर्इ, जिसे दुरूस्त करवाने के निर्देश भी बीसीएमओ को दिए गए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने मलेरिया व डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क रहने व आवश्यक गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए।




र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ को विविध पहलूआें से अवगत कराया

- विधानसभा आम चुनाव 2013 के तहत र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ को र्इवीएम से मतदान प्रकि्रया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गर्इ।

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2013 के तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कांफ्रेस हाल, जिला परिषद राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति सभागार में र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ को र्इवीएम के विविध पहलूआें से अवगत कराया गया।

इस दौरान दक्ष प्रशिक्षकाें ने र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ को चुनाव दलाें की रवानगी से लेकर र्इवीएम वापिस जमा कराने की अवधि तक इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षक पांचाराम चौधरी, मुकेश पचौरी, लक्ष्मीनारायण जोशी, मांगूसिंह राठौड़ ने र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का परिचय, कार्य करने की प्रकि्रया, मतदान दलाें के लिए र्इवीएम तैयार करने के विविध पहलूआें से अवगत कराया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने प्रशिक्षण स्थलाें का निरीक्षण किया। उन्हाेंने इस अवसर पर कहा कि चुनाव की प्रकि्रया में सावधानी एवं निष्पक्षा बेहद जरूरी है। र्इवीएम ग्राउंड स्टाफ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, वे अपने उत्तरदायित्वाें को पूर्ण निष्ठा के साथ संपादित करें। गुगरवाल ने कहा कि चुनाव डयूटी जितना ही जरूरी है उतना ही मतदान करना। उन्हाेंने चुनाव डूयटी में तैनात कार्मिकाें से अनिवार्य मतदान करने की अपील की। उन्हाेंने कहा कि डयूटी पर तैनात कार्मिक अपने परिजनाें को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप र्इवीएम के प्रयोग, मतदान प्रकि्रया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गर्इ।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें