जयपुर. महेश नगर इलाके में एक युवती ने अपने पिता से प्रताडि़त होकर सोमवार रात सेल्फॉस की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले युवती ने एक सुसाइड नोट लिखा था।
इसमें पिता द्वारा शराब पीकर मां व उससे मारपीट कर प्रताडि़त करने व शक करने से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात लिखी। मंगलवार को पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया। इसके बाद खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में युवती के पिता गजेंद्र सिंह चौधरी को महेश नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
वह महेश नगर थाने में उपनिरीक्षक रह चुके हैं। कुछ माह पहले ही उनका तबादला सांगानेर थाने में हुआ था। थानाप्रभारी हस्तीमल ने बताया कि सुल्तान नगर, महेश नगर निवासी उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह की बेटी रितु (20) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
सोमवार रात रितु ने सेल्फॉस की गोलियां खा लीं। तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने महेश नगर थाने में सूचना दी। इसके बाद गजेंद्र सिंह व उनके बेटों ने रितु को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान रितु ने दम तोड़ दिया।पड़ताल के दौरान पुलिस ने गजेंद्र सिंह की पत्नी व दोनों बेटों से पूछताछ कर कमरे की तलाशी ली, जिसमें पुलिस को सुसाइड नोट मिला। जानकारी के अनुसार गजेंद्र सिंह की प्रताडऩा से परेशान होकर उनकी पत्नी कुछ दिनों पहले पीहर चली गई थी। वह वहीं रह रही थी। पिछले काफी लंबे अरसे से परिवार में कलह चल रहा था।ये लिखा है सुसाइड नोट मेंपुलिस के मुताबिक रितु ने खुदकुशी से पहले करीब डेढ़ से दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखा। जिसमें पिछले कुछ वर्षों से घर में चल रहे पारिवारिक कलह का हवाला दिया है। उसने खुदकुशी के लिए पिता गजेंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा है कि उसके पिता मां के चरित्र पर शक करते थे। अब मुझ पर भी शक करने लगे। इसी वजह से हर दूसरे दिन शराब पीकर मारपीट कर प्रताडि़त करते थे, जबकि उनके खुद के किसी महिला से अनैतिक संबंध हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें