रोहतक. मोबाइल फोन की मिस कॉल से प्रेम के बंधन में बंधी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी 21 वर्षीय युवती शीला सिनेमा हॉल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले अजायब गांव के युवक सोनू के पास रोहतक पहुंच गई।
शुक्रवार को दोनों एसपी कार्यालय में पहुंचे और सुरक्षा मांगी। बगैर शादी किए सुरक्षा देने से इंकार करते हुए पुलिस ने दोनों को एसडीएम कार्यालय में पेश किया, जहां से युवती को नारी निकेतन करनाल भेज दिया गया, वहीं युवक अपने घर लौट गया।
युवती की मांग में सिंदूर भरते की दिखाई फोटो
एसपी कार्यालय पहुंचे प्रेमी युगल ने बताया कि तीन माह पहले युवती ने अपनी बहन के मोबाइल से कॉल की, लेकिन एक डिजिट गलत होने से फोन अजायब निवासी सोनू के पास मिल गया। उस समय युवती ने गलती मानकर फोन काट दिया, लेकिन बाद में दोनों के बीच कॉल का आदान-प्रदान बढ़ गया। बातों ही बातों में उनके बीच प्रेम-प्रसंग बढ़ने लगा। सोनू युवती से मिलने वल्लभगढ़ पहुंच गया। दो दिन पहले युवती ने फोन किया कि वह उससे शादी करना चाहती है। सोनू ने भी सहमति दे दी। युवती रोहतक आ गई। इससे नाराज परिजन उसे ढूंढते हुए रोहतक पहुंच गए। शुक्रवार को युगल अपने वकील के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी की गैर मौजूदगी में डीएसपी होशियार सिंह ने शादी का प्रमाण पत्र मांगा तो सोनू ने युवती की मांग में सिंदूर भरते हुए का फोटो दिखाया। पुलिस ने इसे शादी का प्रमाण पत्र मानने से इंकार कर दिया।
कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा करनाल
कड़ी सुरक्षा के बीच महम के कार्यकारी थाना प्रभारी विजय कुमार ने युगल को एसडीएम अमरदीप जैन के सामने पेश किया। युवती ने कहा कि वह अपनी मर्जी से सोनू से मिलने आई है और दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन परिजन इससे सहमत नहीं है। अब वह घर वापस नहीं जाएगी। एसडीएम ने उसे शादी किए बिना सोनू के साथ भेजने की बजाए पुलिस सुरक्षा में नारी निकेतन करनाल भेज दिया। इसके बाद सोनू अपने घर चला गया। लघु सचिवालय के एसडीएम कार्यालय तक तो प्रेमी जोड़ा साथ रहा, लेकिन बाद में दोनों को अलग कर दिया गया।
पति ने की आत्महत्या। गम में पत्नी ट्रेन के आगे कूदी बची बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र के माधासर गाँव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पति की मौत के गम में पत्नी ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या का असफल प्रयास किया। ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला
थार एक्सप्रेस में पाक नागरिक प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा
बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस रेल में शनिवार कस्टम पाकिस्तान जा रहे एक पाक नागरिक को प्रतिबंधित दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया ,पाक नह्ग्रिक पेंतालिस दिन वीजा भारत आया था। आज वह पाकिस्तान वापस जा रहा था। मुनाबाव रेल वे स्टेसन पर तलाशी के दौरान उसके पास प्रतिबंधित दवाइया मिली जिसके आधार पर उसे पाक जाने रोक गिरफ्तार कर लिया।
सिंगापुर सिटी। वह चार साल पहले मिस सिंगापुर वर्ल्ड चुनी गई थी,लेकिन क्रेडिट कार्ड धोखेबाजी में सजा होने के कारण उससे उसका ताज छीन लिया गया था। इसके बावजूद रिस लो के लिए मुसीबतें खत्म नहीं हुई।
विवादों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और यह अफवाह उड़ी की रिस एक बदनाम वीडियो में काम करने के बाद कंडोम के विज्ञापन में काम करने क लिए तैयार हो गई हैं।
हालांकि,आज के समय उन्हें पहचानना मुश्किल है क्योंकि वह मोटी हो गई हैं। मिस सिंगापुर के दिनों में वह काफी पतली थी,लेकिन आज उनका वजन 62 किलो तक पहुंच गया है। वर्ष 2010 में उन्हें सिंगापुर की 100 सेक्सी महिलाओं में शामिल किया गया था।
हाल ही में दिए एक साक्षात्कार मे रिस ने कहा कि पुरानी बातों को भूल चुकी हैं और बढ़े हुए वजन पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। जिंदगी में एक समय आता है जब आपके पास खेद जताने के लिए भी समय नहीं मिल पाता,आपको बुरे वक्त से काफी कुछ सीखने को मिलता है।
रिस वर्तमान में एक बार में वेटर का काम कर रही हैं। वह एक चीनी भाषी फिल्म में काम कर चुकी हैं जो इसी माह रिलीज होगी
बलात्कार का आरोपी पहुंचा जेल गुडगांव। दिल्ली से सटे गुडगांव की पालम विहार थाना पुलिस ने बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह राजीव बग्गा नामक व्यक्ति के फ्लैट में 2008 से रह रही थी। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव ने बहला-फुसला कर कई बार उसके साथ बलात्कार किया।महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पुलिस ने बताया कि महिला और राजीव के बीच दोस्ती हो जाने के बाद दोनों एक ही फ्लैट में साथ-साथ रहते थे और राजीव उससे किराया भी नहीं लेता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महातूफान "फैलिन"का थार में असर सेकड़ो पेड़ धराशायी बाड़मेर महातूफान "फैलिन" ने ओडिशा के तटीय इलाकों पर कहर ढहाना शुरू कर दिया है। वही इसका सारा पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में स्पष्ट दिखाई दे रहा हेन. बाड़मेर में काली घटाए छाने और हलकी बारिश के बाद तूफानी हवाओं के चलने से सेकड़ो पेड़ धरासायी हो गए ,बाड़मेर के सरहदी चौहटन से बाड़मेर के बीच कई गाँवो में वर्षो पुराने पेड़ धराशायी हो गए वही बाड़मेर गडरा मार्ग पर स्थित निजी रेस्तौरेंट की खिड़कियो के काँच चिटक गए ,मारुडी ,जुन ,निम्बदी ,रडवा जैसे दर्जनों गाँवो के आसपास एवं सड़क किनारे सेकड़ो पेड़ गिर गए ,बाड़मेर सदर पुलिस सड़को के किनारे गिरे पदों को हटाने के काम पर लग गए हें। बाड़मेर में तेज गति की हवाएं चल रही हें
"द बैचलरेट"में मल्लिका ने दिया चुम्मा मुंबई। टीवी रियलिटी शो "द बैचलरेट इंडिया-मेरे खयालों की मल्लिका" में एक प्रतिभागी के गले लगाने पर असहज होकर मल्लिका शेरावत ने उसका चुंबन ले लिया। मल्लिका ने मॉडल और अभिनेता करन सागू के गाल पर चुंबन लिया। सागू उन 18 प्रतिभागियों में से एक हैं जिन्होंने शो में मल्लिका को आकर्षित किया था।शो के एक करीबी सूत्र ने बताया कि एक रूमानी मुलाकात के बाद मल्लिका करन पर फिदा हो गई हैं और अब वह उनके करीब आ रही हैं। मल्लिका ने जब उन्हें चूमा तो हर कोई आश्चर्यचकित रहा गया। "लाइफ ओके" पर प्रसारित पर होने वाले "द बैचलरेट..." के मंगलवार के एपिसोड में मल्लिका का चुंबन वाला पल दिखाया जाएगा।
बाड़मेर होमाष्टमी पर निकली शोभायात्रा
बाड़मेरनवरात्री महोत्स्व को लेकर होमाष्टमी के दिन शनिवार को श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की ओर से सुनारों का वास स्थित जंगतंबा माता मंदिर से रेवाड़ी, कलश व भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व रेवाड़ी की महाआरती का लाभ सवाईलाल बाडमेरा एवं घोड़ी पर ध्वजा का लाभ हरीरलाल मंडोरा ने लिया। इसके पश्चात शुरू हुई शोभायात्रा के दौरान सबसे आगे घोड़ी पर ध्वजा लिए हुए लाभार्थी परिवार, उसके साथ ही एक घोड़ी पर रामदेव बाबा का रूप धरे कलाकार और इन सबके पीछे सिर पर कलश धरे हुए सैकड़ों महिलाएं शामिल थी। सुनारो का वास जगतंबा माता मंदिर से शोभायात्रा रवाना हुई। ढोल-ढमाकों के साथ डांडिया नृत्य की रंगा-रंग प्रस्तुति दी गई। सबसे आगे शोभायात्रा में बालक- बालिकाओं के अलग-अलग दल डांडिया खेलते हुए चल रहे थे। घोडिय़ों के पश्चात शोभायात्रा की शोभा बढ़ाते हुए युवा वर्ग रेवाड़ी लेकर चल रहे थे। रेवाड़ी के बाद युवतियां व महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थी। वहीं कलश यात्रा के एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकिया शोभायात्रा सामिल थी। सुनारो का वास जगतंबा मंदिर से रवाना होकर ये शोभायात्रा दर्जियों वास, पनघट रोड़, तनसिंह सर्किल होते हुए रॉय कॉलोनी स्थित समाज के न्याति भवन पहुंची। जहां समाज के लोगों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। वहीं न्याति भवन में रेवाड़ी की आरती उतारी गई। आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद शोभायात्रा आगे बढ़ते हुए पांच बत्ती से रॉय कॉलोनी स्थित ढाढ स्वर्णकार समाज जगतंबा माता मंदिर पहुंची। जहां ढ़ाढ स्वर्णकार समाज की ओर से शोभायात्रा का भव्य स्वागत एवं रेवाड़ी की आरती उतारी गई। यहां प्रसादी वितरण के बाद यह शोभायात्रा रॉय कॉलोनी स्कूल, ढाढ चौक, कोतवाली थाने से पीछे से होते हुए स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल, लक्ष्मी सिनेेमा होते हुए कल्याणपुरा पहुंची। जहां समाज के बंधुओं की ओर से जलदान की व्यवस्था के साथ भव्य स्वागत किया गया। कल्याणपुरा से प्रतापजी की प्रोल होते हुए ढाणी बाजार स्थित समाज के न्याति भवन पहुंची, जहां समाज के लोगों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर रेवाड़ी की आरती उतारी एवं प्रसाद वितरण किया। इसके बाद शोभायात्रा शिव मंदिर पहुंची। जहां आरती कार्यक्रम आयोजित हुआ। आरती के पश्चात शोभायात्रा पीपली चौक, ज्वार चौक, सब्जी मंडी होते हुए पुन: जगतंबा माता मंदिर पहुंची। जहां आरती, महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का विर्सजन हुआ। शोभायात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे। शोभायात्रा को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया। वहीं शोभायात्रा कार्यक्रम को लेकर युवाओं की टीम एवं महिला मंडल की महिलाओं ने सराहनीय सेवाएं देते हुए शोभायात्रा में पूरी व्यवस्थाएं संभाले रखी। शोभायात्रा के स्वागत को लेंकर पूरे रास्ते स्वर्णकार समाज के बंधुओं की ओर से द्वार लगाए गए थे। वहीं रास्ते में जगह-जगह जलपान व कोल्डड्रींग की व्यवस्था की गई।
रोजगार मंत्री के फोटोशूट ने मचाया धमाल लंदन। मालफंक्शन का शिकार होने के बाद रातों-रात सुर्खियों में आने वाली रोजगार मंत्री के हॉट फोटोशूट ने एकबार फिर ब्रिटेन की राजनीति में हलचल मचा दी है। टीवी प्रजेंटर से राजनेता बनीं मैकवे ने 1999 में एक बोल्ड फोटोशूट कराया था,जिसकी फोटो ब्रिटिश मीडिया में अब प्रकाशित हुई हैं।एक सूत्र के मुताबिक ये फोटोशूट उस समय कराया जब ब्रेकफस्ट टीवी चैनल जीएमटीवी बुलंदियों पर था और एंकर्स के साथ फोटोशूट आम बात थी। मैकवे उस समय चैनल मे आई थी और ग्लैमरस शूट करने को तैयार हो गई।मैकवे ने 11 साल पहले टीवी टीवी की दुनिया छोड़कर राजनीति में अपना सिक्का जमाया हुए। 45 साल की मैकवे को इसी हफ्ते रोजगार व पेंशन विभाग का मंत्री बनाया गया हैं। लॉ से ग्रेजुएट मैकवे जीएमटीवी पर मॉनिंüग शो प्रेजेंट करती थीं। उन्होंने करीब 4 महीने एमन होल्म्स के साथ `ब्रेकफास्ट शो` किया था। उस समय उनकी सहयोगी फिओना फिलिप मैटरनिटी लीव पर थीं। ऎसे में शो की जिम्मेदारी मैकवे को मिल गई। लेकिन दुर्माग्य से पहले ही दिन वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई। इस कारनामा के बाद मैकवे रातोंरात सुर्खियों छा गई थीं।मैकवे फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर ने बताया कि उस समय वह खुशमिजाज,प्यारी और सरल स्वभाव की महिला थी। फोटोग्राफर ने कहा कि इन फोटो वह थोड़ी शरमा सकती है लेकिन इसमें शरमाने वाली कोई बात नहीं क्योंकि इस फोटोशूट में बहुत खुबसूरत लग रही हैं।
भवाल माता के चढ़ाते हैं ढाई गिलास शराब जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में भवाल माता का मंदिर ऎसा है जहां श्रद्धालु कालीमाता को प्रसाद के रूप में ढाई गिलास शराब चढ़ाते हैं। जिले की मेड़ता तहसील के भवाल गांव से एक किलोमीटर दूरस्थित मंदिर में नवरात्र के मौके पर पूरे नौ दिन मेला चलता है और इन दिनों भक्तों को मन्नत के लिए माता को प्रसाद के रूप में ढाई गिलास शराब चढ़ाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। मंदिर के पुजारी बजरंग गिरी ने बताया कि माता के श्रद्धालु मन्नतपूरी होने या मन्नत के लिए कभी भी शराब चढ़ा सकते हैं लेकिन इन दिनों मेला लगने के कारण स्थानीय लोगों के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में काम कर रहे राजस्थान के लोगों का तांता लगा हुआ है। मंदिर में ब्रह्माणी एवं काली माता की दो मूर्तियां है जिनमें बह्माणी माता के मिठाई आदि प्रसाद चढ़ाया जाता है जबकि काली माता क ी मूर्ति को प्रसाद के रूप में ढाई गिलास शराब चढ़ाई जाती है। किसी श्रद्धालु के मन्नत में कमी रहने या कोई अन्य चूक होने पर माता शराब ग्रहण नहीं करती। उन्होंने बताया कि काली माता के मूर्ति के मुंह के आगे शराब का गिलास रखकर पीछे मुंह करने पर पलक झपकते ही प्याला खाली हो जाता है। इसी तरह दूसरा प्याला भी खाली हो जाता है लेकिन तीसरा प्याला आधा ही खाली होता है। आधा बचा हुआ गिलास श्रद्धालु प्रसाद के रूप में लेते हैं। इस कारण माना जाता है कि देवी केवल ढाई गिलास ही ग्रहण करती है। हालांकि कई लोग इसे केवल अंधविश्वास मानते है जबकि कई देवी की कृपा मानकर श्रद्धा से ढाई प्याला शराब चढ़ाकर अपनी मन की मुरादे पूरी करते हैं। मंदिर के बारे में अनेक किवंदतियां जुड़ी हुई है और इस पर पुजारी ने बताया कि 12 एवं 13वीं शताब्दी में यह मंदिर बना है। उन्होंने बताया कि मंदिर में एक शिलालेख भी है जिसमें विक्रम संवत 1170 लिखा हुआ है। मंदिर लाल पत्थर में बना हुआ है तथा दीवारों पर कलात्मक देवी देवताओं की मूर्तियां खुदी हुई है जो दीवारों के बाहर एवं भीतरी दोनों तरफ है। पुजारी ने बताया कि मंदिर में उनकी यह चौथी पीढ़ी है जो मंदिर में सेवा कर रही है। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वजों एवं किवंदतियां के मुताबिक मंदिर के स्थान पर पहले एक चबूतरा बना हुआ था और उस पर देवी की दो मूर्तियां थी। एक रात कुछ डाकू कहीं डाका डालने के बाद वहां विश्राम कर रहे थे कि उन्हें कुछ देवी शक्ति का आभास हुआ और उन्होंने डाका डालना बंद कर दिया और वहंा लूट के माल से मंदिर बनाने का निर्णय किया तब से यहां मंदिर बन गया और दूरदराज से सैकड़ों लोगों के माता के दर्शन करने तथा बाद में मन्नत के लिए ढाई प्याला शराब चढ़ाने का सिलसिला चला आ रहा है। मंदिर में बीड़ी, सिगरेट एवं चमडा आदि विशेष वस्तु के प्रवेश होने पर माता प्रसाद ग्रहण नहीं करती। महिला श्रद्धालुओं द्वारा जागरण करने की मन्नत के तहत महिलाएं रात भर माता के गीत गाती है और मंदिर के बाहर दीवार पर मेंहदी के हाथ के चिह्न लगाकर अपनी मन्नतें पूरी करती है।
पति को पता नहीं चला,बिक गई पत्नी हिसार। पंजाब की एक विवाहित लड़की को उसी की मौसी ने हरियाणा के एक व्यक्ति को बेच दिए जाने के मामले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने भिवानी जिले के सिवानी उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले मिठ्ठी गांव से इस विवाहित लड़की को बरामद करके इसके पति के हवाले कर दिया है तथा इसे खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठ्ठी गांव के सूरजभान की मुलाकात इसी माह के शुरू में लुधियाना के समीप गिलवासी गांव के जस्सी से हुई। उसने शादी के लिए बातचीत की तो जस्सी ने सूरजभान की मुलाकात अपनी भांजी नूर के साथ करवाई। बदले में उसने सवा लाख रूपए भी ले लिए और नूर को यह कहकर भेज दिया कि वह काम के लिए उसे भेज रही है। सूरजभान नूर को अपने साथ मिठ्ठी ले आया जहां उसे पता चला कि उसे खरीद कर लाया गया है। नूर को जब यह पता चला तो गहरा धक्का लगा तथा अपनी ही मौसी के छल से आहत होकर उसने चोरी छिपे पुलिस को फोन कर आपबीती बता दी। झूपा चौकी प्रभारी मोहन लाल महिला पुलिस कर्मी के साथ मिठ्ठी गांव में सूरजभान के घर पहुंचे जहां से नूर को बरामद कर पुलिस उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले आई। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सूरजभान और नूर की मौसी जस्सी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और सूरजभान को गिरफ्तार कर लिया। नूर की बरामदगी के बाद पुलिस ने घटना की सूचना उसके पति नवनीत को दी तो वे भी सिवानी पहुंच गए। पुलिस ने नूर को अदालत में पेश किया जहां उसे उसके पति केसाथ भेज दिया। नूर ने अपने साथ किसी तरह की गलत हरकत होने से मना कर दिया जिसके कारण उसका मेडिकल नहीं करवाया गया। पुलिस जल्द ही नूर का सौदा करने वाली उसकी मौसी जस्सी को गिरफ्तार करने के लिए लुधियाना जाएगी।
"फैलिन" बरसाने लगा का कहर,20 गांव डूबे भुवनेश्वर। महातूफान "फैलिन" ने ओडिशा के तटीय इलाकों पर कहर ढहाना शुरू कर दिया है। आंध्र के तटीय इलाकों में समुद्र की स्थिति भयंकर हो चुकी है और तटवर्ती गांवों में समुद्र का जल घुस चुका है। श्रीकाकुलम जिले के 20 गांव जलमग्न हो गए हैं।तूफानी हवाओं के साथ भारी तटीय इलाकों में बारिश हो रही है। समुद्र में ऊंची लहरे उठने से कोई जहाज व नावें नजर नहीं आ रही। तटीय इलाके पर बसे लोगों को अन्यत्र भेजा गया है। भुवनेश्वर शहर में सड़कों गलियों तक सन्नाटा पसर गया है। तेज हवाओं के कारण जगह-जगह पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। गोपालपुर में बिजली गुल हो जाने से अंधेरे का आगोश है। एक मौत,18 मछुआरे फंसेतूफान के चलते भुवनेश्वर में एक महिला की मौत हो गई है,जबकि 18 मछुआरों की जान अब भी तूफानी लहरों में फंसे हुए हैं। फैलिन का पहला शिकार बनी महिला की पहचान 42 साल की जयंती राउत के रूप में हई है। जयंती की मौत उसके घर के पास ही तेज हवाओं और बारिश के चलते एक पेड़ गिरने से हुई। उधर,मछली पकड़ने गए 18 मछुआरे के पारादीप के निकट तूफानी लहरों में फंसे होने की खबर है। राज्य राजस्व और आपदा मंत्री एसएन पात्रो के अनुसार सभी 18 मछुआरे समुद्र में पारादीप से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर मछली पकड़ने वाले एक जहाज पर फंसे हुए हैं। सहायता नहीं पहुंचा पा रहे तटरक्षकआपदा मंत्रालय के अनुसार समुद्र में फंसे मछुआरों को बचाने के लिए राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है। तटरक्षक समुद्र के बेहद उग्र होने की वजह से राहत अभियान शुरू नहीं कर पा रहे हैं। इस मामले में आईओसी के अधिकारियों से संपर्क कर मदद मांगी है। 3.61 लाख को हटाया,जहाज के मालिक की तलाशआपदा मंत्री के अनुसार मछुआरों के बचाव व राहत अभियान के साथ ही मछली पकड़ने वाले इस जहाज के मालिक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। महापात्रा ने कहा कि ओडिशा के छह तटीय जिलों से 3.61 लाख से ज्यादा लोग पहले ही निकाले जा चुके हैं। 3 राज्यों के 20 लाख लोग प्रभावितराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार इस तूफान से तीन राज्यों में 20 लाख से अधिक लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के खतरे वाले क्षेत्रों से लगभग चार लाख 40 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तूफान से पैदा किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है। विभिन्न मंत्रालयों में खोले गए कंट्रोलरूम चौबीसों घंटे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय ने ईधन की तंगी और संचार मंत्रालय ने टेलीफोन लाइनों के ठप पड़ने की आशंका को देखते हुए स्थिति से निपटने के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। रेलवे ने 12 डीजल इंजनों को तैनात किया है ताकि बिजली कटनेकी स्थिति में भी ट्रेन सेवाएं जारी रहें। प्रभावित राज्यों में कम से कम तीन दिन के लिए डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस सिलिंडरों का भंडारण कर लिया गया है। इन इलाकों में खाने पीने के सामान और जरूरी दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। तटीय इलाकों में तीनों सेनाओं के अलावा राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल के दलों को बचाव और राहत कार्यो में इस्तेमाल किए जाने वाले साजो सामान के साथ तैनात किया गया है।
"कातिलाना" इश्क में 2 का मर्डर! सीकर। शादी के बाद भी वो अपना पहला प्यार भूला नहीं पाई। पति से दूरियों ने पुराने प्यार को फिर से हवा दी और जल्द ही पहला प्यार नए रिश्तों पर भारी पड़ने लगा। नौबत इश्क के "कातिलाना" अंजाम तक जा पहुंची। फिल्मी थ्रिलर की तर्ज पर 22 साल की प्रियसी दो मासूम बच्चों की कातिल बन गई। लेकिन किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगी। बच्चों को दफन कर दिया गया और उनकी मौत अज्ञात बीमारी के वजह बता दी गई। हालांकि,एक हफ्ते बाद बाद जमीदोज बच्चों के शव बाहर निकाले गए और "कातिलाना इश्क" का पर्दाफाश हुआ। यह सनसनीखेज घटना राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी की है। प्रियसी से बीवी और बीवी से कातिल मां बनी यह युवती चूरू शहर की प्रिया है। कुछ ही साल पहले प्रिया की शादी रामगढ़ के संजय कुमार शर्मा से हुई थी। दोनों के दो मासूम बच्चे ध्रूव(3) ओर आदित्य(1.5) थे,जिन्हें उन्हीं की मां ने मौत के घाट उतार दिया। 12 अक्टूबर को इस हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ और सीकर पुलिस ने प्रिया को गिरफ्तार कर लिया।पति नौकरी पर गया पीछे से ...जानकारी के अनुसार अपने ही बच्चों की हत्या की आरोपी प्रिया का पति संजय महाराष्ट्र के जलगांव में नौकरी करता है। गांव से दूर और संजय की इसी नौकरी के वजह से दोनों अधिक समय साथ नहीं बिता पाए और दोनों की दूरियों ने प्रिया के पहले प्यार को पनपने का फिर से मौका दे दिया। सूत्रों के अनुसार प्रिया का संजय की अनुपस्थिति में अपने पीहर आना जाना बढ़ गया था।पति की उम्र ने बढ़ाई दूरियां...पुलिस सूत्रों के अनुसार संजय की उम्र 36 साल है जबकि उसकी बीवी महज 22 साल की हैं। दोनों के बीच उम्र का यह अंतर भी प्रिया के लिए पूर्व प्रेमी से नजदीकियों का एक कारण माना जा रहा है।यह है मामला:विवाहेत्तर संबंधों के चलते दो बच्चों की हत्या का यह मामला सीकर के रामगढ़ का है। आरोपी प्रिया पर अपने ही बच्चों की हतया का आरोप उसके पति संजय ने लगाया,जिसके बाद पुलिस के सामने प्रिया ने अपना जुर्म कबूल लिया है। जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को प्रिया अपने सूसर के साथ रामगढ़ के एक अस्पताल में बच्चों की तबीयत दिखाने पहुंची,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 4 अक्टूबर को ही बच्चों को गांव में दफना दिया गया। 6 अक्टूबर को जब बच्चों के पिता संजय महाराष्ट्र से गांव लौटा को बच्चों की मौत पर संदेह हुआ। संजय ने अपनी पत्नी पर हत्या की आशंका पुलिस के सामने जाहिर की। संजय ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में प्रिया के नाजायज संबंधों का भी जिक्र किया। संजय के अनुसार चूरू के बाबूलाल शर्मा और प्रिया के बीच नाजायज संबंध हो सकते हैं। इसके बाद 12 अक्टूबर को पुलिस ने प्रिया के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 12 अक्टूबर को ही बच्चों के शव निकाले गए और उनका पोस्टमार्टम करवाया गया। इसी बीच प्रिया ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया।
तिरचिरापल्ली (तमिलनाडु) : पुरातत्वविदों को यहां एक गांव के निकट एक अधूरा गुफा मंदिर मिला है जो संभवत: आठवीं सदी का है। भारतीय पुरातत्वविद सर्वेक्षण के निदेशक (स्मारक) डी दयालन को शिला मंदिरों के जारी अध्ययन के दौरान यहां से 28 किलोमीटर दूर लालगुडी के पल्लापुरम में अधूरा गुफा मंदिर मिला है।
दयालन ने कहा कि इस मंदिर के निर्माण की योजना सातवीं या आठवीं सदी में बनाई गई होगी जब यहां रॉक फोर्ट, तिरनेल्लाराई (श्री पुंडरिकक्षा पेरमल मंदिर) और तिरप्पंजिली (शिव मंदिर) में भी ऐसी ही मंदिर बनाए गए थे।
उन्होंने कहा कि इस गुफा के निर्माण की कोशिश के समय के बारे में कोई निश्चित संकेत नहीं मिला है, लेकिन ऐसी संभावना है कि यह काम उसी समय जब किया गया होगा जब तिरचिरापल्ली समेत निकटवर्ती इलाकों में गुफा मंदिर बनाए गए थे। दयालन ने कहा कि वह शिला मंदिरों का अध्ययन कर रहे थे तभी उन्हें अधूरा गुफा मंदिर मिला।
दिलचस्प बात है कि इस स्थल के निकट मंदिर को भूमि दान करने संबंधी 11वीं सदी के चोला काल का एक शिलालेख मिला है।
बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही सात किलो अफीम ,दौ किलो अफीम का दूध बरामद बाड़मेर जिले की बालोतरा पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए सात किलो अफीम और दौ किलो अफीम का दूध बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया। सवार्इसिंह गोदारा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार मादक पदार्थ रोकथाम अभियान के दौरान श्री सुखाराम विश्नोर्इ निåपुå थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा को जरीये मुखबीर इतला मिली कि श्रवण कुमार पुत्र श्री मीठालाल जाति माली निवासी आजाद चौक, जसोल ने अपने रहवासीय मकान में अवैध अफीम को छुपाकर रखा है, जिस पर श्री सुखाराम विश्नोर्इ निåपुå थानाधिकारी मय श्री रावताराम सåउåनिå व स्टाफ के द्वारा आजाद चौक जसोल में सिथत श्रवण कुमार पुत्र श्री मीठालाल जाति माली के रहवासीय मकान से 07 ज्ञण्ळण् अफीम का दूध व 02 ज्ञण्ळण् तैयार सुदा अफीम बरामद कर मुलजिम श्रवण कुमार पुत्र श्री मीठालाल माली उम्र 22 वर्ष निवासी जसोल, पुलिस थाना बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।