शनिवार, 12 अक्टूबर 2013

पूर्व ब्यूटी क्वीन कर रही वेटर का काम

सिंगापुर सिटी। वह चार साल पहले मिस सिंगापुर वर्ल्ड चुनी गई थी,लेकिन क्रेडिट कार्ड धोखेबाजी में सजा होने के कारण उससे उसका ताज छीन लिया गया था। इसके बावजूद रिस लो के लिए मुसीबतें खत्म नहीं हुई। पूर्व ब्यूटी क्वीन कर रही वेटर का काम
विवादों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और यह अफवाह उड़ी की रिस एक बदनाम वीडियो में काम करने के बाद कंडोम के विज्ञापन में काम करने क लिए तैयार हो गई हैं।

हालांकि,आज के समय उन्हें पहचानना मुश्किल है क्योंकि वह मोटी हो गई हैं। मिस सिंगापुर के दिनों में वह काफी पतली थी,लेकिन आज उनका वजन 62 किलो तक पहुंच गया है। वर्ष 2010 में उन्हें सिंगापुर की 100 सेक्सी महिलाओं में शामिल किया गया था।

हाल ही में दिए एक साक्षात्कार मे रिस ने कहा कि पुरानी बातों को भूल चुकी हैं और बढ़े हुए वजन पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। जिंदगी में एक समय आता है जब आपके पास खेद जताने के लिए भी समय नहीं मिल पाता,आपको बुरे वक्त से काफी कुछ सीखने को मिलता है।

रिस वर्तमान में एक बार में वेटर का काम कर रही हैं। वह एक चीनी भाषी फिल्म में काम कर चुकी हैं जो इसी माह रिलीज होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें