शनिवार, 12 अक्टूबर 2013

रोजगार मंत्री के फोटोशूट ने मचाया धमाल

रोजगार मंत्री के फोटोशूट ने मचाया धमाल
लंदन। मालफंक्शन का शिकार होने के बाद रातों-रात सुर्खियों में आने वाली रोजगार मंत्री के हॉट फोटोशूट ने एकबार फिर ब्रिटेन की राजनीति में हलचल मचा दी है। टीवी प्रजेंटर से राजनेता बनीं मैकवे ने 1999 में एक बोल्ड फोटोशूट कराया था,जिसकी फोटो ब्रिटिश मीडिया में अब प्रकाशित हुई हैं।

एक सूत्र के मुताबिक ये फोटोशूट उस समय कराया जब ब्रेकफस्ट टीवी चैनल जीएमटीवी बुलंदियों पर था और एंकर्स के साथ फोटोशूट आम बात थी। मैकवे उस समय चैनल मे आई थी और ग्लैमरस शूट करने को तैयार हो गई।


मैकवे ने 11 साल पहले टीवी टीवी की दुनिया छोड़कर राजनीति में अपना सिक्का जमाया हुए। 45 साल की मैकवे को इसी हफ्ते रोजगार व पेंशन विभाग का मंत्री बनाया गया हैं।

लॉ से ग्रेजुएट मैकवे जीएमटीवी पर मॉनिंüग शो प्रेजेंट करती थीं। उन्होंने करीब 4 महीने एमन होल्म्स के साथ `ब्रेकफास्ट शो` किया था। उस समय उनकी सहयोगी फिओना फिलिप मैटरनिटी लीव पर थीं। ऎसे में शो की जिम्मेदारी मैकवे को मिल गई। लेकिन दुर्माग्य से पहले ही दिन वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई। इस कारनामा के बाद मैकवे रातोंरात सुर्खियों छा गई थीं।

मैकवे फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर ने बताया कि उस समय वह खुशमिजाज,प्यारी और सरल स्वभाव की महिला थी। फोटोग्राफर ने कहा कि इन फोटो वह थोड़ी शरमा सकती है लेकिन इसमें शरमाने वाली कोई बात नहीं क्योंकि इस फोटोशूट में बहुत खुबसूरत लग रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें