शनिवार, 12 अक्टूबर 2013

महातूफान "फैलिन"का थार में असर सेकड़ो पेड़ धराशायी

महातूफान "फैलिन"का थार में असर सेकड़ो पेड़ धराशायी

बाड़मेर महातूफान "फैलिन" ने ओडिशा के तटीय इलाकों पर कहर ढहाना शुरू कर दिया है। वही इसका सारा पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में स्पष्ट दिखाई दे रहा हेन. बाड़मेर में काली घटाए छाने और हलकी बारिश के बाद तूफानी हवाओं के चलने से सेकड़ो पेड़ धरासायी हो गए ,बाड़मेर के सरहदी चौहटन से बाड़मेर के बीच कई गाँवो में वर्षो पुराने पेड़ धराशायी हो गए वही बाड़मेर गडरा मार्ग पर स्थित निजी रेस्तौरेंट की खिड़कियो के काँच चिटक गए ,मारुडी ,जुन ,निम्बदी ,रडवा जैसे दर्जनों गाँवो के आसपास एवं सड़क किनारे सेकड़ो पेड़ गिर गए ,बाड़मेर सदर पुलिस सड़को के किनारे गिरे पदों को हटाने के काम पर लग गए हें। बाड़मेर में तेज गति की हवाएं चल रही हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें