शनिवार, 12 अक्टूबर 2013

थार एक्सप्रेस में पाक नागरिक प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा


थार एक्सप्रेस में पाक नागरिक प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा 




बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस रेल में शनिवार कस्टम पाकिस्तान जा रहे एक पाक नागरिक को प्रतिबंधित दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया ,पाक नह्ग्रिक पेंतालिस दिन वीजा भारत आया था। आज वह पाकिस्तान वापस जा रहा था। मुनाबाव रेल वे स्टेसन पर तलाशी के दौरान उसके पास प्रतिबंधित दवाइया मिली जिसके आधार पर उसे पाक जाने रोक गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें