शनिवार, 12 अक्टूबर 2013

पति को पता नहीं चला,बिक गई पत्नी

पति को पता नहीं चला,बिक गई पत्नी

हिसार। पंजाब की एक विवाहित लड़की को उसी की मौसी ने हरियाणा के एक व्यक्ति को बेच दिए जाने के मामले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने भिवानी जिले के सिवानी उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले मिठ्ठी गांव से इस विवाहित लड़की को बरामद करके इसके पति के हवाले कर दिया है तथा इसे खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठ्ठी गांव के सूरजभान की मुलाकात इसी माह के शुरू में लुधियाना के समीप गिलवासी गांव के जस्सी से हुई। उसने शादी के लिए बातचीत की तो जस्सी ने सूरजभान की मुलाकात अपनी भांजी नूर के साथ करवाई। बदले में उसने सवा लाख रूपए भी ले लिए और नूर को यह कहकर भेज दिया कि वह काम के लिए उसे भेज रही है।

सूरजभान नूर को अपने साथ मिठ्ठी ले आया जहां उसे पता चला कि उसे खरीद कर लाया गया है। नूर को जब यह पता चला तो गहरा धक्का लगा तथा अपनी ही मौसी के छल से आहत होकर उसने चोरी छिपे पुलिस को फोन कर आपबीती बता दी। झूपा चौकी प्रभारी मोहन लाल महिला पुलिस कर्मी के साथ मिठ्ठी गांव में सूरजभान के घर पहुंचे जहां से नूर को बरामद कर पुलिस उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले आई।

पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सूरजभान और नूर की मौसी जस्सी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और सूरजभान को गिरफ्तार कर लिया। नूर की बरामदगी के बाद पुलिस ने घटना की सूचना उसके पति नवनीत को दी तो वे भी सिवानी पहुंच गए। पुलिस ने नूर को अदालत में पेश किया जहां उसे उसके पति केसाथ भेज दिया। नूर ने अपने साथ किसी तरह की गलत हरकत होने से मना कर दिया जिसके कारण उसका मेडिकल नहीं करवाया गया। पुलिस जल्द ही नूर का सौदा करने वाली उसकी मौसी जस्सी को गिरफ्तार करने के लिए लुधियाना जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें