शनिवार, 12 अक्टूबर 2013

बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही सात किलो अफीम ,दौ किलो अफीम का दूध बरामद

बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही सात किलो अफीम ,दौ किलो अफीम का दूध बरामद



बाड़मेर जिले की बालोतरा पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए सात किलो अफीम और दौ किलो अफीम का दूध बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया। सवार्इसिंह गोदारा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार मादक पदार्थ रोकथाम अभियान के दौरान श्री सुखाराम विश्नोर्इ निåपुå थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा को जरीये मुखबीर इतला मिली कि श्रवण कुमार पुत्र श्री मीठालाल जाति माली निवासी आजाद चौक, जसोल ने अपने रहवासीय मकान में अवैध अफीम को छुपाकर रखा है, जिस पर श्री सुखाराम विश्नोर्इ निåपुå थानाधिकारी मय श्री रावताराम सåउåनिå व स्टाफ के द्वारा आजाद चौक जसोल में सिथत श्रवण कुमार पुत्र श्री मीठालाल जाति माली के रहवासीय मकान से 07 ज्ञण्ळण् अफीम का दूध व 02 ज्ञण्ळण् तैयार सुदा अफीम बरामद कर मुलजिम श्रवण कुमार पुत्र श्री मीठालाल माली उम्र 22 वर्ष निवासी जसोल, पुलिस थाना बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें