रोहतक. मोबाइल फोन की मिस कॉल से प्रेम के बंधन में बंधी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी 21 वर्षीय युवती शीला सिनेमा हॉल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले अजायब गांव के युवक सोनू के पास रोहतक पहुंच गई।
शुक्रवार को दोनों एसपी कार्यालय में पहुंचे और सुरक्षा मांगी। बगैर शादी किए सुरक्षा देने से इंकार करते हुए पुलिस ने दोनों को एसडीएम कार्यालय में पेश किया, जहां से युवती को नारी निकेतन करनाल भेज दिया गया, वहीं युवक अपने घर लौट गया।
युवती की मांग में सिंदूर भरते की दिखाई फोटो
एसपी कार्यालय पहुंचे प्रेमी युगल ने बताया कि तीन माह पहले युवती ने अपनी बहन के मोबाइल से कॉल की, लेकिन एक डिजिट गलत होने से फोन अजायब निवासी सोनू के पास मिल गया। उस समय युवती ने गलती मानकर फोन काट दिया, लेकिन बाद में दोनों के बीच कॉल का आदान-प्रदान बढ़ गया। बातों ही बातों में उनके बीच प्रेम-प्रसंग बढ़ने लगा। सोनू युवती से मिलने वल्लभगढ़ पहुंच गया। दो दिन पहले युवती ने फोन किया कि वह उससे शादी करना चाहती है। सोनू ने भी सहमति दे दी। युवती रोहतक आ गई। इससे नाराज परिजन उसे ढूंढते हुए रोहतक पहुंच गए। शुक्रवार को युगल अपने वकील के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी की गैर मौजूदगी में डीएसपी होशियार सिंह ने शादी का प्रमाण पत्र मांगा तो सोनू ने युवती की मांग में सिंदूर भरते हुए का फोटो दिखाया। पुलिस ने इसे शादी का प्रमाण पत्र मानने से इंकार कर दिया।
कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा करनाल
कड़ी सुरक्षा के बीच महम के कार्यकारी थाना प्रभारी विजय कुमार ने युगल को एसडीएम अमरदीप जैन के सामने पेश किया। युवती ने कहा कि वह अपनी मर्जी से सोनू से मिलने आई है और दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन परिजन इससे सहमत नहीं है। अब वह घर वापस नहीं जाएगी। एसडीएम ने उसे शादी किए बिना सोनू के साथ भेजने की बजाए पुलिस सुरक्षा में नारी निकेतन करनाल भेज दिया। इसके बाद सोनू अपने घर चला गया। लघु सचिवालय के एसडीएम कार्यालय तक तो प्रेमी जोड़ा साथ रहा, लेकिन बाद में दोनों को अलग कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें