सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

ईमानदारी को राष्ट्रपति प्रणब का सलाम

नई दिल्ली । हाल ही भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होते हुए केंद्रीय सरकार को झटका देने वाले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर कमर कस ली है। दागियों को बचाने वाले अध्यादेश पर नाराजगी जताने के बाद एक और मामला सामने आया है। प्रणब ने हरियाणा के व्हिसल ब्लोअर आईएफएस अफसर संजीव चतुर्वेदी के खिलाफ आरोप गलत बता चार्जशीट नकार दी। पर्यावरण मंत्रालय ने राष्ट्रपति की ओर से आदेश जारी कर हरियाणा सरकार को उनके खिलाफ जांच तुरंत बंद करने का आदेश दिया है। ईमानदारी को राष्ट्रपति प्रणब का सलाम
क्या है मामला

2009 में चतुर्वेदी ने करोड़ों रूपए के पौधरोपण घोटाले का पर्दाफाश किया था। हरियाणा सरकार ने उन्हीं का नाम घोटाले की चार्जशीट में डाल दिया। प्रणब को यह रास नहीं आया। उनकी नाराजगी के बाद अफसर का नाम चार्जशीट से हटा दिया गया है। चतुर्वेदी 2009 में हरियाणा में डिवीजनल फॉरेस्ट अफसर थे। पौधरोपण के लिए विदेशी एजेंसियों और राज्य सरकार से मिले करोड़ों रूपए के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया था। पौधरोपण कागजों में हुआ था। पूरी राशि नौकरशाहों व नेताओं में बंट गई थी।

तबादलों का झेला दर्द

सरकार ने चतुर्वेदी का झज्जर से तबादला कर दिया गया। 2005 से 2010 तक उनके 12 तबादले किए गए। भ्रष्टाचार उजागर करने के चलते वे निशाने पर रहे। अभी नई दिल्ली एम्स में मुख्य सतर्कता अधिकारी हैं।

अड़ी रही हरियाणा सरकार

इससे पहले भी चतुर्वेदी की ईमानदारी के कारण संकट में फंसती रही हरियाणा सरकार ने उनके खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी थी। यह मामला भी पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील तक पहुंचा था। उन्होंने भी चतुर्वेदी का नाम चार्जशीट से हटा दिया था। बावजूद इसके हरियाणा सरकार नहीं मानी और उसने उनका नाम फिर आरोप-पत्र में डाल दिया। प्रणब हुड्डा सरकार के इस कदम से नाराज हुए और उन्हें मामले में तीसरी बार कार्रवाई करनी पड़ी।

कलाम के बाद मुखर्जी से उम्मीद

अमूमन यह देखा जाता है कि सत्तारूढ़ पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार अपने ही खेमे का चुनती है और यह भी देखा गया है कि पद पर आसीन होने के बाद राष्ट्रपति सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में निर्णय करता है, लेकिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस मिथ्य को तोड़ते हुए लीक से हटकर काम किया है। एपीजे अब्दुल कलाम की ईमानदारी के बाद अब भारत की निगाहें मुखर्जी पर हैं ओर वे जनता के भरोसे पर खरे भी उतर रहे हैं।

आंध्र में पकड़े गए आतंकियों ने बनाया था मोदी की हत्या का प्लान

चेन्नई। तमिलनाडु क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को संदिग्ध आतंकी फकरूद्दीन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने सनसनीखेज खुलासा किया। फकरूद्दीन ने बताया कि उसने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की हत्या की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने गुजरात में रैकी भी की थी। आंध्र में पकड़े गए आतंकियों ने बनाया था मोदी की हत्या का प्लान

मोदी की हत्या के लिए वांटेड अपराधी अबूबाकर सिद्दीकी उसे गुजरात लेकर गया था लेकिन वह अपनी योजना को अंजाम नहीं दे पाया। सिद्दीकी फरार है। उसके सिर पर पांच लाख का इनाम घोषित है। फकरूद्दीन ने 2011 में मदुरै के नजदीक भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा के रूट में पाइप बम प्लांट किया था।


अप्रेल में बेंगलूरू में भाजपा दफ्तर में हुए ब्लास्ट में भी उसका हाथ है। सलेम में भाजपा नेता रमेश और वेल्लूर में हिंदू मुन्नानी के नेता की हत्या में भी उसका हाथ है। जब फकरूद्दीन से पूछा गया है कि क्या तुमने तिरूचि यूथ मीट में समस्या पैदा करने की कोशिश की थी तो उसने इनकार कर दिया। यूथ मीट को मोदी ने कुछ दिन पहले संबोधित किया था।


फकरूद्दीन के खुलासे के बाद तमिलनाडु की क्राइम ब्रांच और आंध्र प्रदेश एटीएस की संयुक्त टीम ने चित्तूर जिले में एनकाउंटर किया था। इस दौरान दो आतंकियों बिलाल मलिक और पन्ना इस्माइल को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में
एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। दोनों आतंकियों ने छतरी में बम फिट कर तिरूमला-तिरूपति में भगवान श्री वेंकटेश्वरा उत्सव के दौरान विस्फोट की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि 18 अक्टूबर को चेन्नई में नरेन्द्र मोदी का दौरा भी आतंकियों के निशाने पर था।

थार एक्सप्रेस के पाक यात्रियों से जेवर जब्त

पाकिस्तान से भगत की कोठी आ रही थार एक्सप्रेस के पांच यात्रियों से शनिवार को मुनाबाव स्टेशन पर 1200 ग्राम वजनी सोने के जेवर जब्त किए। कस्टम अधिकारियों ने जेवरों की बाजार कीमत करीब 36 लाख मानी जा रही है। ये गहने इस यात्री दल की महिलाओं ने पहन रखे थे। इधर रविवार को जोधपुर पहुंुचने के बाद इन पाक हिन्दू परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के अधिकारियों ने उनके जेवर छीन लिए हैं जो कि उन्होंने पाकिस्तान में अपनी जमीन-जायदाद बेचकर खरीदे थे।
पाक यात्रियों से जेवर जब्त
मुनाबाव स्टेशन पर रातभर चली जांच प्रक्रिया के चलते ही ट्रेन अपने निर्घारित समय से करीब 12 घंटे 40 मिनट की देरी से रविवार दोपहर 12:25 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंची।

इस ट्रेन में 545 यात्री आए, इनमें से 54 को छोड़कर अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थार एक्सप्रेस शनिवार शाम 4:10 बजे मुनाबाव स्टेशन पहुंची। कस्टम अधिकारियों ने सिंध प्रांत के पारो गुलसन फहीम कॉलोनी निवासी लक्ष्मण दास, प्रेमचंद, नानकी, पार्वती और मानकी की जांच की। इन्होंने सोने के जेवर पहन रखे थे, जिनका वजन करीब 1200 ग्राम बताया गया है। कस्टम अधिकारियों ने ये जेवर जब्त कर लिए। कस्टम विभाग से जहां पांच यात्रियों से जेवर जब्त करने की सूचना है, वहीं जोधपुर के गोकुल जी की प्याऊ ठहरे इन पाक हिन्दू परिवार ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि आठ महिलाओं के जेवर जब्त किए गए हैं।

491 यात्री पाकिस्तानी


आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थार एक्स्प्रेस में कुल 545 यात्री भगत की कोठी पहुंचे। इनमें से 54 भारतीय और 491 पाकिस्तानी यात्री थे। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी यात्रियों में से अधिकतर पाक हिन्दू परिवार हैं।
सित. में भारत आए यात्रियों की संख्या
तारीख भारतीय पाकिस्तानी
28 सितम्बर 50 398
21 सितम्बर 89 355
14 सितम्बर 96 403
07 सितम्बर 38 349

राम-कृष्ण जैसे अवतार के लिए कौशल्या-देवकी जैसे संस्कार जरूरी'


राम-कृष्ण जैसे अवतार के लिए कौशल्या-देवकी जैसे संस्कार जरूरी'
बिशनगढ़ में क्षत्रिय युवक संघ के सद्भावना सम्मेलन का आयोजन 
संघ प्रमुख बोले क्षत्रियत्व के लिए संस्कारों को जीवंत रखना जरूरी 

  
बिशनगढ़ बिशनगढ़ के कैलाश धाम शिव मंदिर में श्री क्षत्रिय युवक संघ के जालोर, सायला व आहोर क्षेत्र के सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाबसर ने कहा कि आज भी क्षत्रिय समाज में राम और कृष्ण जैसे अवतार जन्म ले सकते हैं। इसके लिए हमारी कौम में कौशल्या व देवकी जैसी माताओं का होना आवश्यक है। हम ऐसा संघ निर्माण करे जिससे आपस में परिचय व अपनत्व की प्रगाढ़ता बढ़े। जिसके अभाव में सहयोग व सद्भावना की अपेक्षा नहीं की जा सकती। क्षत्रिय युवक संघ का पारिवारिक भाव होने के कारण आपके सहयोग पर कभी धन्यवाद नहीं दिया जाता। 

पूर्णता के लिए हम सभी को और अधिक सक्रिय होकर सार्थक प्रयास करने होंगे। आज हम शिक्षा, व्यवसाय, धन व राजनीति की चिंता किए जा रहे हैं। इन सब में हम से लोग बहुत पीछे है, लेकिन जिस क्षत्रियत्व में हम सबसे आगे थे। उसकी चिंता जरूरी है। क्षत्रिय युवक संघ वह कार्यशाला या पाठशाला है जिसमें इंसानियत का पाठ पढ़ाया जाता है। यह बात करते हुए रोलसाबसर ने संघकार्य के लिए सभी के सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण व तनसिंह द्वारा रचित समूहगान से किया गया। जिसमें केंद्रिक सद्भावना प्रभारी गणपतसिंह ने प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का पूर्ण परिचय प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में मां भगवती की प्रार्थना कर प्रांतीय प्रसारक रेवतसिंह पाटोदा ने सभी का आभार प्रकट किया। सदभावना जिला प्रभारी जयसिंह आकोरापादर ने बताया प्रदेशभर में चल रहे सद्भावना कार्यक्रम में यहां मंगलसिंह सिराणा, रविन्द्रसिंह देबावास, दीपसिंह धनाणी, भीमसिंह बावतरा, उतमंिसह जीवाना, श्यामकरणसिंह मुडी, परबतसिंह वादनवाडी, नरपतंिसह देबावास, डा गणपतंिसह सराणा, महिपालसिंह भुण्डवा, रूपसिंह नाराणावास, विक्रमंिसह रातडी, देवीसिंह रटुजा, दीपसिंह आंवलोज, प्रहलादसिंह मीठड़ी, दुर्गसिंह कांखी, उतमसिंह दहिवा सहित सैकड़ों स्वंयसेवक व ़क्षेत्र के सहयोगी मौजूद थे। कार्यक्रम पूर्णता के बाद लोगों ने स्थानीय मुद्दों पर पारिवारिक सौहार्द में वार्ता कर विभिन्न विषयों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए समाज व राष्ट्र के लिए क्षत्रिय युवक संघ को एक संस्कार निर्माण की पाठशाला बताया। प्रात: प्रमुख अजुंनंिसंह देलदरी व गणपतसिंह भंवरानी ने आगंतुक सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रविवार, 6 अक्टूबर 2013

अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या

अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या

सादुलपुर। क्षेत्र के गांव चेलाणा बास में एक महिला ने किसी के साथ मिलकर पति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पत्नी ने पति के शव को निकटवर्ती गांव खुड्डी के निकट सड़क पर फेंक दिया।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई है। पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह खुड्डी गांव के निकट एक जने का शव पड़ा होने की सूचना पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त गांव चेनाणा बास निवासी रामदयाल के रूप में हुई। मृतक के शव पर लाठियों की चोटों के अलावा धारदार हथियार से चोट पहुंचाने के भी निशान थे ।

हत्या का कारण अवैध संबंध
पुलिस ने अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध संबंधों को लेकर की गई हत्या का लगता है। हत्या का शिकार व्यक्ति आदतन शराबी था। शनिवार रात रामदयाल व उसकी पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ। रात को रामदयाल की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। शव को सड़क पर फेंक दिया गया।

भाई ने की रिपोर्ट
मृतक के भाई प्रतापसिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई रामदयाल पत्नी सुनीता के साथ अलग रहता था। पत्नी का चाल-चलन अच्छा नहीं होने के कारण अक्सर दोनों में झगड़ा होता था। सुनीता ने किसी के साथ मिलकर उसके भाई रामदयाल की हत्या कर दी। सुनीता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए पत्नी को हिरासत में लिया है

photo...भाजपा अल्पसंख्यकों की हितैषी: वसुंधरा राजे







अजमेर। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी का पहला शक्ति प्रदर्शन रविवार को अजमेर में हुआ जिसमें प्रदेशभर से अल्पसंख्यकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शक्ति प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से अल्पसंख्यकों के साथ है और सदैव समाज के सभी वर्गो के साथ समान रूप से व्यवहार करने के लिए संकल्पबद्व रही है। राजे ने कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों के हितों के लिए सर्वाधिक कार्य उनके शासनकाल में हुए।

जब उनसे पूछा गया कि पार्टी द्वारा अल्पसंख्यकों के हितों में कार्य करने के बावजूद अल्पसंख्यक समाज को बार बार भरोसा करने की बात कयों की जाती है पर उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ राजनीतिक दल उन्हें अपने स्वार्थ के लिए भाजपा और आरएसएस का भय दिखाकर डराते रहे है। उन्होंने कहा कि अब पहले जैसी बात नहीं रही है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय में अब जागरूकता बढी हैऔर उनका भरोसा भाजपा के प्रति बढा है। चुनावों में अल्पसंख्यकों का मत प्रतिशत भाजपा के प्रति बढना इसका प्रमाण है।

सम्मेलन में भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और वी.सतीश आदि ने शिरकत की। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि कांग्रेस को केवल मुस्लिमों के वोटों से प्यार है।

उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ से प्रदेश के मुस्लिम और अल्पसंख्यक वर्ग के समुदाय रविवार को संकल्प लेकर जाएंगे कि कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर सरकार वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाना है।

नमो के प्रदेश में समलैंगिकों की रैली

सूरत। गुजरात प्रदेश की पहली समलैंगिक रैली रविवार को सूरत में निकाली गई। रैली में देशभर से आए करीब 200 समलैंगिकों ने हिस्सा लिया। अठवा लाइंस कोर्ट बिल्डिंग से पीपलोद कारगिल चौक तक निकाली गई रैली में इस नारे पर जोर था कि जो नेता "गे कम्युनिटी" का ध्यान रखेगा, उसे ही समाज वोट देगा। रैली लेस्बियन गो बायो सेक्स्युअल एंड ट्रान्सजेन्डर कम्युनिटी की ओर से निकाली गई। रैली को देखने लोग सड़कों पर उमड़ पडे। समलैंगिक मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, नेपाल, अहमदाबाद, वड़ोदरा समेत देशभर से आए हुए थे। नमो के प्रदेश में समलैंगिकों की रैली
बदले छवि, मिले सम्मान

समाज में हमारे प्रति लोगों के दिलो-दिमाग में जो छवि है, उसे बदलने के लिए यह रैली निकाली गई। हमें सामान्य लोगों की तरह देखा जाए। अंकुर पाटिल, फाउन्डर ट्रस्टी, फोरम फाउन्डेशन


रैली का मकसद यह था कि इस वर्ग को सामान्य कपल की तरह समाज में सम्मान मिले।
स्वागत शाह, सदस्य, फोरम फाउन्डेशन

स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान के लिए जिले में पुख्ता प्रबन्ध



स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान  के लिए जिले में पुख्ता प्रबन्ध

बाडमेर, 6 अक्टूबर। जिले में विधानसभा चुनाव 2013 शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। जिले के सभी मतदाता विशेषकर कमजोर वर्ग के लिए बिना किसी आंतक एवं भय के मताधिकार के लिए जिला मजिस्टे्रेट भानु प्रकाष एटूरू ने धारा 144 के अन्तर्गत विशेष प्रबन्ध किये है।

जिला मजिस्टे्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार बाडमेर जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष तथा सुव्यवसिथत ढंग से सम्पन्न कराये जाने व बाडमेर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मतदाता विशेषकर कमजोर वर्ग बिना किसी आंतक व भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिशिचत की गर्इ है।

जिला मजिस्टे्रट ने धारा 144 के अन्तर्गत आदेश दिए है कि कोर्इ भी व्यकित जिले की राजस्व सीमा के भीतर अपने पास विस्फोटक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्तोल, रार्इफल, बन्दुक, एमएल गन आदि तथा अन्य हथियार जैसे गंडासा, फरसा, तलवार, भाला, कृपाल, चाकू, धुरी, बरछी, गुप्ती, खुखरी, वल्लभ, कटार, धारिया, बघनख (शेरपंख) जो किसी धातु से शस्त्र के रूप में बना हो आदि एवं मोटे घातक हथियार लाठी आदि सार्वजनिक स्थलों पर लेकर नहीं घुमेंगे तथा न ही इनका प्रदर्शन कर सकेंगे। वे व्यकित जो नि:शक्त व अतिवृद्ध है और लाठी के सहारे के बिना नहीं चल सकते है वे लाठी का प्रयोग सहारा लेने हेतु कर सकेंगे एवं सिख समुदाय के व्यकितयों को उनकी धार्मिक परम्परा के अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी।

जिला मजिस्टे्रट के आदेश के अनुसार कोर्इ भी व्यकित साम्प्रदायिक सदभावना को ठेस पहुचाने वाले नारे नहीं लगाएगा, न ही भाषण, उदबोधन देगा, न ही ऐसे पेम्पलेट, पोस्टर, चुनाव सामग्री छपवाएगा, छापेगा या वितरण करेगा या वितरित करवाएगा, न ही ऐसे ओडियो, वीडियो कैसेट के माध्यम से किसी प्रकार का प्रचार प्रसार करेगा अथवा करवाएगा। आदेश के अनुसार कोर्इ भी व्यकित किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा, न ही किसी अन्य व्यकित को करवाएगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोर्इ भी व्यकित निजी उपयोग के अलावा किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों में मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा। यह आदेश पर्वो के दौरान पुलिस स्वीकृति के तहत आयोजित धार्मिक समारोह, जुलूसों व कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा। कोर्इ भी व्यकित संबेंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट या कार्यपालक मजिस्टे्रट की लिखित पूर्व अनुमति के बिना जुलूस, सभा एवं सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन नहीं कर सकेगा। कोर्इ भी व्यकित संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट या कार्यपालक मजिस्टे्रट की पूर्व अनुमति के बिना लाउड स्पीकर, एम्पलीफायर, रेडियो, टेप अथवा ध्वनि प्रसारक यन्त्रों का उपयोग नहीं कर सकेगा। यह आदेश उन व्यकितयों पर जो राजकीय कर्तव्य के दौरान अपने पास हथियार रखने को अधिकृत है पर लागू नहीं होगा। यह आदेश 2 दिसम्बर, 2013 तक सम्पूर्ण बाडमेर जिले की सीमा में प्रभावी रहेगा तथा आदेश की अवहेलना करने वाले व्यकितयों पर धारा 188 के तहत अभियोग चलाकर कार्यवाही की जायेगी।

-0-

अनुपसिथत मिलने पर 11 कार्मिकों को नोटिस



अनुपसिथत मिलने पर 11 कार्मिकों को नोटिस

-आरसीएचओ ने किया बालोतरा ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण

बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिश्नोर्इ के निर्देश पर जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डा. खुशवंत खत्री ने बालोतरा ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यत: डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं पाए जाने पर संबंधित को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए और जहां कर्मचारी अनुपसिथत मिले उनकी रिपोर्ट सीएमएचओ को दी।

जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ ने बताया कि आरसीएचओ डा. खत्री ने बालोतरा उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां पर व्यवस्थाएं सही पार्इ गर्इं, जबकि मलेरिया स्लाइड संबंधी स्लार्इडें कम पार्इ गर्इ। जिस पर पीएमओ बालोतरा से वार्तालाप कर ओपीडी रजिस्ट्रेशन कक्ष में एक स्टाफ को मलेरिया स्लाइड के लिए लगाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद आरसीएचओ डा. खत्री ने जसोल स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर 11 कर्मचारी अनुपसिथत पाए गए। इस संबंध में सीएमएचओ डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवार्इ की जााएगी। सीएमएचओ डा. बिश्नोर्इ ने संबंध में सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया है कि मौसमी बीमारियों के मददेनजर स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी कार्मिकों की उपसिथति सुनिशिचत करें ताकि मरीजों व उनके परिजनों को किसी तरह की कोर्इ परेशानी न हों। आरसीएचओ ने डेंगू मलेरिया के चलते पानी के गडढे भी चिनिहत किए और संबंधित चिकित्सा प्रभारी को उक्त क्षेत्रों में एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विगत दो दिनों के अंतराल में सीएमएचओ डा. फूसाराम बिश्नोर्इ और आरसीएचओ डा. खत्री ने बालोतरा व सिवाणा ब्लाक अनेक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। आगामी दिनों में भी स्वास्थ्य अधिकारी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।

काग्रेंस सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है

काग्रेंस सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है 

बाड़मेर 06.10.2013 । भाजपा युवा नेता रमेश सिंह इन्दा ने रविवार को भादरेश, विशाला, सुरा, चुली, गेंहू, दानजी की होदी व बाड़मेर आगोर ग्रामीण क्षैत्रों का दौरा किया । इस दौरान रमेश सिंह इन्दा ने काग्रेंस राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि काग्रेंस सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है । काग्रेंस राज से हर समाज का हर तबका परेशान है । काग्रेंस सरकार के राज में भ्रष्टाचार, महंगार्इ, बेरोजगारी व कर्इ समस्याओं से जनता त्रस्त रही है व इस बार जनता परिर्वतन के पक्के विचार में है ।

इंदा ने आरोप लगाया कि काग्रेंस सरकार ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया अब जबकि चुनाव सर पर है तो जनता को रेवडि़यां बांट कर भ्रमित किया जा रहा है ।

ग्रामीण क्षैत्रों के जनता व किसानों ने इंदा को अपने अपने क्षैत्र की कर्इ समस्याओं से अवगत कराया । बैमोसम हुर्इ अतिवृषिट से खराब फसल का मुवाअजा दिलाने की मांगी की ।

सभी क्षैत्रों की जनता ने भाजपा को समर्थन का वादा किया । इस दौरान दिगविजय सिंह चुली, खेतदान भादरेश, सुरेश त्रिवेदी, राणंिसंह आगोर, मनोहर सिंह महेचा, हड़वंत जयपाल, लेखपाल भील, राकेश सोनी, सवार्इ चावड़ा व जगमाल रार्इका आदि युवा कार्यकर्ता साथ में थे ।

जिनके जीवन में परोपकार का गुण वहीं इंसान है - साध्वी प्रियरंजना श्री


जिनके जीवन में परोपकार का गुण वहीं इंसान है - साध्वी प्रियरंजना श्री 

बाड़मेर 06.10.2013, स्थानीय जिन कानितसागर सूरी आराधना भवन में चातुमासिक विराजित पूज्य मधुरभाषी व्याख्यात्री साध्वीवर्या श्री प्रिय रजंना श्री म.सा. ने आज धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि :- परोपकार याने क्या है ? पर यानो दूसरों का उपकार याने भला करना परोपकार है। हमें दसरों की भलार्इ के कार्य कर परोपकार परायण बनना हैं। किन्तु हम देख रहे है कि वर्तमान संसार स्वार्थ परायण बनते जा रहा है आज के जन-जीवन पर दृषिटपात करने से पता चलता है कि वह परोपकारी नहीं बल्की स्वार्थी बनते जा रहे हैं, उसके जीवन के केन्द्र में स्वार्थ आ गया है मैं और मेरा ही उसका संसार बन गया है।इन्सान सुखी होने के उददेष्य से स्वार्थी बनता है किन्तु उसकी यह विचारधारा सही नहीं है क्योंकि स्वार्थी इंसान कदापि सुखी नहीं हो सकता इसलिए भी परोपकार करना आवष्यक है। अपना व अपने परिवार का भरण पोषण तो जानवर भी कर लेते है यदि इंसान भी अपना एंव अपने परिवार का ही पालन पोषण करता रहा तो उससे पशु से अधिक क्या किया ? जीवन में परोपकार के कार्य करने होंगे अन्यथा इंसान की इन्सानियत ही क्या है ? आज बड़े अफसोस के साथ कहने में आ रहा है कि दुनिया की सब वस्तु काम में आ सकती है किन्तु इंसान इसान के काम नहीं आता।

कहते हदय कर जाता है कि कौए भी कांऊ काऊ कर भोजन के समय अपने जाति भार्इयों को एकत्रित करते है किन्तु अफसोस इस बात का है कि इंसान भोजन के समय इंसान को भूल जाता है क्योंकि वह स्वार्थी हो गया है बलिक उसका परम कर्तव्य है कि उसके पास कुछ भी है या नहंी यह देखने के बजाया उसके पास जो है वह समर्पित करने के लिए उसे हमेषा तैयार रहना चाहिए भाग्यषालियों प्राण देकर भी परोपकार करने वाले इस आर्यवर्त में पैदा हुए है। आजा हमें जो परोपकार करना है उसमें कही भी जान देने की बात कहा आती है ? हमें तो मात्र वस्त्र ,पात्र, औषध-मकान आदि देकर ही लोगों पर परोपकार करना है।

परस्परोपग्रहो जीवानाम परस्पर एक दूसरों को मदद करना ही जीव का स्वभाव है यह कभी न माने कि हमें ंकभी भी किसी की आवष्यकता नहीं पडे़गी एवं यह भी उतना ही सत्य है कि संसार में ऐसी कोर्इ वस्तु नहीं है जो हमारेे काम नहीं आएगी। तृण और राख भी कभी-कभी हमें उपयोगी होती है अत: ऐसा अहंकार करने की आवष्यकता नहंी है कि हमें किसी की आवष्यकता नहीं है।

सध्वी डा. दिव्याजना श्री ने कहा कि यदि इतना हम समझ गए तो अपने आप परोपकार परायणता हमारे जीवन का अंग बन जाएगी। जिनके जीवन में परोपकार का गुण है वहीं तो इंसान है अन्यथा वह तो पशु है इंसान के रूप में यदि आप अपनी गणना करना चाहते है तो विधा, दान, तप, शील एवं परोपकार का गुण आपमें होना आवष्यक है।

साध्वी प्रिय शुभाजंना श्री ने कहा कि परोपकार पुण्य के लिए है एवं पर को पीडा पाप का बंध करने वाली है। अत: पुण्य के अर्थी लोगों ने हमेषा परिणाम का विचार किए बिना परोपकार के कार्य करते ही रहना चाहिए परोपकार दो प्रकार के होते है लौकिक उपकार एवं लोकोतर उपकार।

"अल्पसंख्यक सरकार को चुना लगाएं तो कोई बात नहीं"

बेंगलूरू। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अल्पसंख्यकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख जी.परमेश्वर का कहना है कि अल्पसंख्यक सरकारी एजेंसियों से लिया गया कर्ज नहीं चुकाकर धोखा दें तो कोई बात नहीं। "अल्पसंख्यक सरकार को चुना लगाएं तो कोई बात नहीं"
अल्पसंख्यकों की योजनाओं पर आयोजित पार्टी की वर्कशॉप में परमेश्वर ने कहा कि कुछ लोगों ने कर्ज लेकर नहीं चुकाया और सरकार को धोखा दिया। कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम को छोटा मोटा कर्ज देने की बजाय 50 लाख रूपए तक का लोन देना चाहिए। अगर कर्ज लेने वाले उसे नहीं चुकाएं तो कोई बात नहीं।

कई लोगों और अधिकारियों ने सरकारी एजेंसियों को हजारों करोड़ों रूपए का चूना लगाया। यह विकास की प्रक्रिया का हिस्सा है। जिस वर्कशॉप में कांग्रेसी नेता यह ज्ञान बांट रहे थे वहां अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री के.रहमान खान,पूर्व सांसद सीके जाफर शरीफ, मंत्री कमारूल इस्लाम,आर.रोशन बेग और नसीर अहमद भी मौजूद थे।

विपक्ष ने परमेश्वर के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडि्डयूरप्पा ने कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के लिए दिया गया बयान गलत है। इस तरह के बयानों से प्रशासन पर बुरा असर पड़ता है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने कहा कि परमेश्वर के बयान से कोई हैरानी नहीं हुई। उन्होंने पार्टी का इरादा साफ कर दिया है।

जंगल में 3 शव मिलने से दहशत

चित्तौड़गढ़। शहर के विजयपुर थाना एरिया के सतूरिया गांव में आज सुबह 3 शव मिलने से पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस के अनुसार बरामद शवों की पहचान जिले के देवडुंगरी केरघुवीर कंजर एवं रामपुरिया के राजू एवं सत्तू कंजर के रूप में की गई हैं। ये 27 सितंबर से गायब थे । पुलिस ने बताया कि अपराध. चोरी आदि की वारदातों में शामिलइन युवकों को गत 29 सितम्बर की रात गांव वालों ने पकडा था और तब से ये गायब थे।जंगल में 3 शव मिलने से दहशत
पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों की हत्या की गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक हत्यारों का कोई सुराग पता नहीं चल पाया था।

महिला अधिकारी के साथ जबरन दुष्कर्म


गुड़गांव। देवी के रूप में औरत की पूजा करने वाले देश में लगता है अब कोई भी स्त्री कहीं भी सुरक्षित नहीं है। गुड़गांव में तैनात महिला अधिकारी (क्लास-टू) ने अपने ही ननदोई पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

पीडिता है वरिष्ठ अधिकारी की बेटी

आरोप लगाने वाली अधिकारी हरियाणा के एक वरिष्ठ अधिकारी की बेटी है तथा क्लास-टू अधिकारी की पत्नी है। यहीं नहीं महिला अधिकारी ने अपने पति तथा सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार महिला अधिकारी को उसका पति तथा सास-ससुर दहेज लाने के लिए प्रताडित करते हैं जिसके चलते वह उनसे अलग रहने लग गई थी। आरोपी पति की तैनाती अभी फरीदाबाद में है।

रिश्तेदार ने किया बलात्कार

दो दिन पहले पीडिता को उसके ननदोई ने मसले को बातचीत से सुलझाने के लिए अपने घर बुलाया। उसी दौरान उसने कमरा बंद कर महिला अधिकारी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी पति को किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल ने बताया कि पीडिता का मेडिकल करवा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर ले लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है।

सोने की तस्करी करते एक गिरफ्तार


सोने की तस्करी करते एक गिरफ्तार
जयपुर। जिले के सांगानेर एयरपोर्ट पर आज पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रजीत सिंह शरजाह से आ रहा था और उसने अपने शरीर में एक किलो सोना तस्करी के लिए छिपा रखा था। जब आरोपी एयरपोर्ट पर एक्स-रे जांच से गुजर रहा था तो मौके पर मौजूद अधिकारीयों को उसकी एक्स-रे जांच देख कर संदेह हुआ जिसके बाद शरीर के अंदर सोना होने की बात सामने आई।