सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

आंध्र में पकड़े गए आतंकियों ने बनाया था मोदी की हत्या का प्लान

चेन्नई। तमिलनाडु क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को संदिग्ध आतंकी फकरूद्दीन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने सनसनीखेज खुलासा किया। फकरूद्दीन ने बताया कि उसने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की हत्या की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने गुजरात में रैकी भी की थी। आंध्र में पकड़े गए आतंकियों ने बनाया था मोदी की हत्या का प्लान

मोदी की हत्या के लिए वांटेड अपराधी अबूबाकर सिद्दीकी उसे गुजरात लेकर गया था लेकिन वह अपनी योजना को अंजाम नहीं दे पाया। सिद्दीकी फरार है। उसके सिर पर पांच लाख का इनाम घोषित है। फकरूद्दीन ने 2011 में मदुरै के नजदीक भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा के रूट में पाइप बम प्लांट किया था।


अप्रेल में बेंगलूरू में भाजपा दफ्तर में हुए ब्लास्ट में भी उसका हाथ है। सलेम में भाजपा नेता रमेश और वेल्लूर में हिंदू मुन्नानी के नेता की हत्या में भी उसका हाथ है। जब फकरूद्दीन से पूछा गया है कि क्या तुमने तिरूचि यूथ मीट में समस्या पैदा करने की कोशिश की थी तो उसने इनकार कर दिया। यूथ मीट को मोदी ने कुछ दिन पहले संबोधित किया था।


फकरूद्दीन के खुलासे के बाद तमिलनाडु की क्राइम ब्रांच और आंध्र प्रदेश एटीएस की संयुक्त टीम ने चित्तूर जिले में एनकाउंटर किया था। इस दौरान दो आतंकियों बिलाल मलिक और पन्ना इस्माइल को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में
एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। दोनों आतंकियों ने छतरी में बम फिट कर तिरूमला-तिरूपति में भगवान श्री वेंकटेश्वरा उत्सव के दौरान विस्फोट की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि 18 अक्टूबर को चेन्नई में नरेन्द्र मोदी का दौरा भी आतंकियों के निशाने पर था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें