रविवार, 6 अक्टूबर 2013

जंगल में 3 शव मिलने से दहशत

चित्तौड़गढ़। शहर के विजयपुर थाना एरिया के सतूरिया गांव में आज सुबह 3 शव मिलने से पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस के अनुसार बरामद शवों की पहचान जिले के देवडुंगरी केरघुवीर कंजर एवं रामपुरिया के राजू एवं सत्तू कंजर के रूप में की गई हैं। ये 27 सितंबर से गायब थे । पुलिस ने बताया कि अपराध. चोरी आदि की वारदातों में शामिलइन युवकों को गत 29 सितम्बर की रात गांव वालों ने पकडा था और तब से ये गायब थे।जंगल में 3 शव मिलने से दहशत
पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों की हत्या की गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक हत्यारों का कोई सुराग पता नहीं चल पाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें