रविवार, 6 अक्टूबर 2013

photo...भाजपा अल्पसंख्यकों की हितैषी: वसुंधरा राजे







अजमेर। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी का पहला शक्ति प्रदर्शन रविवार को अजमेर में हुआ जिसमें प्रदेशभर से अल्पसंख्यकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शक्ति प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से अल्पसंख्यकों के साथ है और सदैव समाज के सभी वर्गो के साथ समान रूप से व्यवहार करने के लिए संकल्पबद्व रही है। राजे ने कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों के हितों के लिए सर्वाधिक कार्य उनके शासनकाल में हुए।

जब उनसे पूछा गया कि पार्टी द्वारा अल्पसंख्यकों के हितों में कार्य करने के बावजूद अल्पसंख्यक समाज को बार बार भरोसा करने की बात कयों की जाती है पर उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ राजनीतिक दल उन्हें अपने स्वार्थ के लिए भाजपा और आरएसएस का भय दिखाकर डराते रहे है। उन्होंने कहा कि अब पहले जैसी बात नहीं रही है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय में अब जागरूकता बढी हैऔर उनका भरोसा भाजपा के प्रति बढा है। चुनावों में अल्पसंख्यकों का मत प्रतिशत भाजपा के प्रति बढना इसका प्रमाण है।

सम्मेलन में भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और वी.सतीश आदि ने शिरकत की। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि कांग्रेस को केवल मुस्लिमों के वोटों से प्यार है।

उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ से प्रदेश के मुस्लिम और अल्पसंख्यक वर्ग के समुदाय रविवार को संकल्प लेकर जाएंगे कि कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर सरकार वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें