अनुपसिथत मिलने पर 11 कार्मिकों को नोटिस
-आरसीएचओ ने किया बालोतरा ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण
बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिश्नोर्इ के निर्देश पर जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डा. खुशवंत खत्री ने बालोतरा ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यत: डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं पाए जाने पर संबंधित को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए और जहां कर्मचारी अनुपसिथत मिले उनकी रिपोर्ट सीएमएचओ को दी।
जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ ने बताया कि आरसीएचओ डा. खत्री ने बालोतरा उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां पर व्यवस्थाएं सही पार्इ गर्इं, जबकि मलेरिया स्लाइड संबंधी स्लार्इडें कम पार्इ गर्इ। जिस पर पीएमओ बालोतरा से वार्तालाप कर ओपीडी रजिस्ट्रेशन कक्ष में एक स्टाफ को मलेरिया स्लाइड के लिए लगाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद आरसीएचओ डा. खत्री ने जसोल स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर 11 कर्मचारी अनुपसिथत पाए गए। इस संबंध में सीएमएचओ डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवार्इ की जााएगी। सीएमएचओ डा. बिश्नोर्इ ने संबंध में सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया है कि मौसमी बीमारियों के मददेनजर स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी कार्मिकों की उपसिथति सुनिशिचत करें ताकि मरीजों व उनके परिजनों को किसी तरह की कोर्इ परेशानी न हों। आरसीएचओ ने डेंगू मलेरिया के चलते पानी के गडढे भी चिनिहत किए और संबंधित चिकित्सा प्रभारी को उक्त क्षेत्रों में एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विगत दो दिनों के अंतराल में सीएमएचओ डा. फूसाराम बिश्नोर्इ और आरसीएचओ डा. खत्री ने बालोतरा व सिवाणा ब्लाक अनेक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। आगामी दिनों में भी स्वास्थ्य अधिकारी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें