रविवार, 6 अक्टूबर 2013

काग्रेंस सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है

काग्रेंस सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है 

बाड़मेर 06.10.2013 । भाजपा युवा नेता रमेश सिंह इन्दा ने रविवार को भादरेश, विशाला, सुरा, चुली, गेंहू, दानजी की होदी व बाड़मेर आगोर ग्रामीण क्षैत्रों का दौरा किया । इस दौरान रमेश सिंह इन्दा ने काग्रेंस राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि काग्रेंस सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है । काग्रेंस राज से हर समाज का हर तबका परेशान है । काग्रेंस सरकार के राज में भ्रष्टाचार, महंगार्इ, बेरोजगारी व कर्इ समस्याओं से जनता त्रस्त रही है व इस बार जनता परिर्वतन के पक्के विचार में है ।

इंदा ने आरोप लगाया कि काग्रेंस सरकार ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया अब जबकि चुनाव सर पर है तो जनता को रेवडि़यां बांट कर भ्रमित किया जा रहा है ।

ग्रामीण क्षैत्रों के जनता व किसानों ने इंदा को अपने अपने क्षैत्र की कर्इ समस्याओं से अवगत कराया । बैमोसम हुर्इ अतिवृषिट से खराब फसल का मुवाअजा दिलाने की मांगी की ।

सभी क्षैत्रों की जनता ने भाजपा को समर्थन का वादा किया । इस दौरान दिगविजय सिंह चुली, खेतदान भादरेश, सुरेश त्रिवेदी, राणंिसंह आगोर, मनोहर सिंह महेचा, हड़वंत जयपाल, लेखपाल भील, राकेश सोनी, सवार्इ चावड़ा व जगमाल रार्इका आदि युवा कार्यकर्ता साथ में थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें