सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

थार एक्सप्रेस के पाक यात्रियों से जेवर जब्त

पाकिस्तान से भगत की कोठी आ रही थार एक्सप्रेस के पांच यात्रियों से शनिवार को मुनाबाव स्टेशन पर 1200 ग्राम वजनी सोने के जेवर जब्त किए। कस्टम अधिकारियों ने जेवरों की बाजार कीमत करीब 36 लाख मानी जा रही है। ये गहने इस यात्री दल की महिलाओं ने पहन रखे थे। इधर रविवार को जोधपुर पहुंुचने के बाद इन पाक हिन्दू परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के अधिकारियों ने उनके जेवर छीन लिए हैं जो कि उन्होंने पाकिस्तान में अपनी जमीन-जायदाद बेचकर खरीदे थे।
पाक यात्रियों से जेवर जब्त
मुनाबाव स्टेशन पर रातभर चली जांच प्रक्रिया के चलते ही ट्रेन अपने निर्घारित समय से करीब 12 घंटे 40 मिनट की देरी से रविवार दोपहर 12:25 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंची।

इस ट्रेन में 545 यात्री आए, इनमें से 54 को छोड़कर अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थार एक्सप्रेस शनिवार शाम 4:10 बजे मुनाबाव स्टेशन पहुंची। कस्टम अधिकारियों ने सिंध प्रांत के पारो गुलसन फहीम कॉलोनी निवासी लक्ष्मण दास, प्रेमचंद, नानकी, पार्वती और मानकी की जांच की। इन्होंने सोने के जेवर पहन रखे थे, जिनका वजन करीब 1200 ग्राम बताया गया है। कस्टम अधिकारियों ने ये जेवर जब्त कर लिए। कस्टम विभाग से जहां पांच यात्रियों से जेवर जब्त करने की सूचना है, वहीं जोधपुर के गोकुल जी की प्याऊ ठहरे इन पाक हिन्दू परिवार ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि आठ महिलाओं के जेवर जब्त किए गए हैं।

491 यात्री पाकिस्तानी


आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थार एक्स्प्रेस में कुल 545 यात्री भगत की कोठी पहुंचे। इनमें से 54 भारतीय और 491 पाकिस्तानी यात्री थे। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी यात्रियों में से अधिकतर पाक हिन्दू परिवार हैं।
सित. में भारत आए यात्रियों की संख्या
तारीख भारतीय पाकिस्तानी
28 सितम्बर 50 398
21 सितम्बर 89 355
14 सितम्बर 96 403
07 सितम्बर 38 349

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें