शुक्रवार, 23 अगस्त 2013

पश्चिमी सरहद पर बल के विशेष सतर्कता के दावो पर खड़े हुए सवाल ,,पंद्रह साल का बालक तारबंदी पार कर पहुंचा पाकिस्तान



पश्चिमी सरहद पर बल के विशेष सतर्कता के दावो पर खड़े हुए सवाल  ,

पंद्रह साल का बालक तारबंदी पार कर पहुंचा पाकिस्तान


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तो के बाद देश की सरहदों पर विशेष सतर्कता बरतने के दावो की पोल बाड़मेर जिले की पश्चिमी सरहद मुनाबाव में खुल गई जहा से तीन रोज पूर्व एक पंद्रह वर्षीय बालक ने तारबंदी पार कर पाकिस्तान पहुँच गया जहा वह खोखरापार स्थित चेता चौक पर पाकिस्तान रेंजरो के हत्थे चढ़ गया। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान सेना द्वारा आये दिन सीज फायर के उल्लंघनकी वारदातों के बीच केंद्र सरकार ने देश के पाकिस्तान और चीन की सरहदों पर तैनात सुरक्षा बालो को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए थे जिसकी पालना में सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिमी राजस्थान के मुनाबाव सरहद सहित एक हज़ार किलोमीटर लम्बी तारबंदी पर दवारा विशेष सतर्कता बरतने और जवानो की नफरी और गस्त बढ़ने के दावे किये गए जबकि मुनाबाव सरहद से मध्य प्रदेश का पंद्रह वर्षीय बालक ने तारबंदी पार कर सुरक्षा बालो के दावो की पोल खोल दी। सूत्रानुसार खोखरापार के चेता चौक में पाक रेंजरो के हत्थे छाडे इस बालक ने बताया की वह अपनी माता के साथ हुए झगड़े के बाद घर से नाराज होकर निकल गया था। घुमाते फिरते बाड़मेर सरहद पर पहुंचा जहा के निचे खाई खोद कर सरहद पर कर पाकिस्तान पहुँच गया। उसने पाकिस्तान पहुँचाने से अनभिज्ञता जाहिर की। बालक का नाम अर्जुन्वीर पुत्र एस सूर्य प्रसाद। गुणवाल हाउस ,१६८ चन्द्र शेखर वार्ड ,बालघाट जिला सियोनी मध्य प्रदेश का रहने वाला हें जैसा की उसने रेंजरो को बताया।आखिर एक बालक सरहद पर कैसे पंहुचा ,कैसे वह तारबंदी तक गया और कैसे उसने तारस्बंदी के निचे गड्डा खोद बॉर्डर क्रोस किया सवाल खड़े करता हें की आखिर बल के जवान गस्त के दौरान क्या कर रहे थे

मां ने एचआईवी पीडित से कराया बेटी का रेप

मुंबई। जहां एक ओर मुंबई में एक महिला पत्रकार के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है इसके अलावा हालही में मुंबई की एक लोकल ट्रेन में अमरीकी महिला के साथ छेड़छाड़ और लूटपाट की गई थी। वहीं मुंबई में एक लड़की के शोषण और रेप का एक अनोखा मामला देखने को मिला है। जहां एक मां ने अपनी बेटी का रेप अपने सामने ही एचआईवी से ग्रस्त व्यक्ति से करवाया। इतना ही नहीं पीडित की उस आरोपी के साथ जबरदस्ती शादी भी उस करवाई गई। मां ने एचआईवी पीडित से कराया बेटी का रेप
क्या है पूरा मामला
मुंबई के थाने कॉलेज की 16 वर्षीय लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी मां ने एक व्यक्ति जो कि एचआईवी से ग्रस्त है उसके साथ जबरदस्ती शादी करवाई है। और शादी के बाद पीडित की मां ने लड़की के हाथ बांधकर और मुंह में कपड़ा डालकर उसका रेप करवाया। लड़की द्वारा मना करने पर उसे पीटा जाता था, और कई बार पीडित की मां उसे कॉल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाती थी जिसके बाद आरोपी उसका रेप करता था। लड़की ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि आरोपी उनके पड़ोस में कई सालों से रह रहा था। वह उसके परिवार की आर्थिक मदद करता रहता था। और उस लड़की की पढ़ाई के लिए भी पैसा देता रहता था।

आरोपी ने 23 मई को पीडित के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इसके लिए पीडित की मां मना नहीं कर सकी। लड़की के द्वारा विरोध करने के बाद भी उस पर शादी के लिए जबरदस्ती दबाव बनाया गया। लड़की शादी की बातें सुनकर घर से भाग गई थी। लेकिन उसकी मां ने उसे स्टेशन पर पकड़ लिया और ट्रेन से नीचे उतार कर वापस घर ले आई। बाद में पीडित मां ने फिनाइल पीकर लड़की को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। लड़की का कहना था कि इसके बाद मेरे पास यह जानते हुए कि आरोपी एचआईवी से ग्रस्त है से शादी करने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं था। पीडित की उम्र शादी के लायक नहीं होने के बावजूद भी उसकी शादी साउथ मुंबई के एक मंदिर में कराई गई। शादी के बाद पीडित के साथ आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पीडित के द्वारा मना करने पर उसकी मां उसे नीचे गिरा देती और उसका मुंह बंद करके उससे रेप करवाती थी। लड़की ने बताया कि जब आरोपी को लगा कि मैं उसे पति के रूप में स्विकार नहीं करूंगी तो उसने मुझे 1 अगस्त को तलाक दे दिया। और आरोपी ने मेरे परिवार की आर्थिक मदद करना रोक दिया। जिससे गुस्से में मेरी मां मुझे और ज्यादा परेशान करने लगी।

कब सामने आया मामला
पीडित ने अपने साथ ही रही ज्यादतियों के बारे में जब अपने कॉलेज के प्रिसिंपल को बताया तो उसने उसकी सहायता की। प्रिंसिपल ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के संज्ञान में ये मामला संज्ञान में डाला। उसके बाद कमेटी ने लड़की का मेडिकल चेकअप कराया जहां पर उसके साथ रेप की बात सामने आई। उसके बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।

पीडित की मां का पूर्व प्रेमी निकला आरोपी
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पीडित का दूर का रिश्तेदार है। और पीडित की मां के साथ भी उस आरोपी के संबंध रहे हैं। केस दर्ज होने के बाद से दोनों लोग फरार हैं। पुलिस ने दोनों के मूल पते का पता लगा लिया है और पुलिस की टीमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए निकल चुकी हैं। दोनों के खिलाफ धारा 376, 323, 534 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।

श्रीराम ढाका राजस्थानी भाषा समिति धोरिमना के ब्लोक अध्यक्ष मनोनित

श्रीराम ढाका राजस्थानी भाषा समिति धोरिमना के ब्लोक अध्यक्ष मनोनित
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने श्री राम ढाका को समिति की धोरिमाना ब्लोक इकाई का अध्यक्ष मनोनित किया हें। जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ने बताया की संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार जिला पाटवी ने श्री राम ढाका को धोरीमन्ना बोलक अध्यक्ष मनोनित किया हें। उन्होंने बताया की धोरिमाना में जल्द समिति की कार्यकारिणी का गठन कर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए व्यापक अभियान चलने के निर्देश दिए गए हें। उन्होंने बताया की धोरिमाना में राजस्थानी भाषा को मान्यता अभियान के तहत वृहद स्तर पर कार्यक्रम आरम्भ किये जायेंगे।

मुंबई में महिला पत्रकार से गैंगरेप,दोस्त को पीटा,आरोपियों के स्कैच जारी

मुंबई। परेल इलाके स्थित एक मिल कंपाउंड में फोटोग्राफी करने गई एक अंग्रेजी पत्रिका की महिला फोटो जर्नलिस्ट के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। यह वारदात गुरूवार रात उस समय हुई जब महिला पत्रकार अपने दोस्त के साथ महालक्ष्मी स्टेशन क्षेत्र में गई थी। शक्ति मिल कंपाउंड में रात करीब आठ बजे उसे व उसके दोस्त को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया। मुंबई में महिला पत्रकार से गैंगरेप,दोस्त को पीटा,आरोपियों के स्कैच जारी
पुलिस के अनुसार 22 साल की महिला पत्रकार के दोस्त को बांध दिया गया तथा बाद में उस महिला पत्रकार से वहां मौजूद कई लोगों ने रेप किया। महिला के दोस्त की पिटाई भी की गई। फिलहाल महिला पत्रकार को उपचार के लिए जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका उपचार चल रहा है। उसे अंदरूनी चोटें आई हैं। एनएम जोशी मार्ग थाने में केस दर्ज कर पीडिता के दोस्त के बयान दर्ज किए गए हैं। उसने बताया कि वारदात में शामिल दो लोग एक-दूसरे का साजिद और रूपेश कहकर पुकार रहे थे। पुलिस कमिश्नर सत्यपाल ने कहा कि जांच जारी है,महिला के दोस्त ने जो जानकारी दी उसके अनुसार पांच आरोपियों के स्केच जारी किए हैं।

गैंगरेप पर राजनीतिक शुरू

इस बीच मामले के राजनीतिक रूप से तूल पकड़ने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस इस मामले में दोषियों को जल्द ही गिरफ्त में ले लेगी। पुलिस ने संदेह के आधार पर करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना स्थल पर शुक्रवार को फोरेंसिक टीम पहुंची तथा जांच शुरू कर दी है।

उधर, भाजपा ने पाटिल से इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया कि इस घटना से साबित हो गया कि मुंबई में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। मुंबई में कोई सुरक्षित नहीं है।

लोकसभा और राज्यसभा में गूंज

महिला पत्रकार से गैंगरेप मामला शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा की चौखट तक जा पहुंचा है। लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने भी इस घटना की निंदा की है। उधर, राज्य सभा में बीजेपी ने प्रश्नकाल स्थगित कर इस मसले पर चर्चा कराने का नोटिस दिया है।

अगले माह रिफाइनरी का शिलान्यास

जयपुर। बाड़मेर में रिफाइनरी के साथ लगाए जा रहे पेट्रोकेमिकल प्लांट के चलते बड़े इलाके में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए रीको सरकारी जमीन के साथ किसानों की जमीन अवाप्त करेगी। रिफाइनरी की आधारशिला सितम्बर के दूसरे सप्ताह तक रखी जा सकती है। अगले माह रिफाइनरी का शिलान्यास
राजस्व विभाग ने रिफाइनरी के लिए आवंटित जमीन उद्योग विभाग को सौंप दी है। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को इसका आवंटन किया जाएगा। यह जानकारी गुरूवार को रिफाइनरी को लेकर गठित राज्य स्तरीय टास्कफोर्स की मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई।

पेट्रोलियम विभाग के सचिव सुधांश पंत ने बताया कि रिफाइनरी निर्माण के दौरान उपयोग में लिए जाने वाले पानी की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जाएगी। इसके लिए बालोतरा की औद्योगिक इकाइयों का ट्रीटेड पानी लेने के साथ ही जलदाय विभाग व अन्य भूमिगत स्त्रोतों से पानी लिया जाएगा। इसके बाद पानी इंदिरा गांधी नहर में काम आएगा। क्षेत्र में आ रहे हाइवे के बदले गए अलायनमेंट को भी एनएचएआई से मंजूरी मिली है। केबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर से जल्द मंजूरी मिल जाएगी।

पहले पंजीकरण, फिर आवेदन

राजस्थान सरकार व एचपीसीएल के संयुक्त उपक्रम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड का पंजीकरण रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज कार्यालय में कराने की तैयार लम्बे समय से चल रही है। लेकिन पंजीकरण नहीं होने से कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा। कम्पनी पंजीकृत होने के बाद ही जमीन के लिए उद्योग विभाग में आवेदन कर सकेगी।

ज्योति नगर में ऑफिस के लिए जमीन

जयपुर में कार्पोरेट ऑफिस बनाने के लिए ज्योति नगर में जेडीए के खाली पड़े प्लाट को आवंटित करने की मांग की है। ज्योति नगर मोड़ पर सहकार मार्ग के पास जेडीए के पांच प्लाट खाली पड़े हैं। जेडीए इनकी कार्यालय के लिए नीलामी करने की तैयारी में हैं।

इनमें से एक प्लाट मुख्य सचिव सी.के मैथ्यू ने रिफाइनरी के कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए एचपीसीएल को आवंटित करने के जेडीसी अभय कुमार को निर्देश दिए हैं। जेडीए अधिकारियों के मुताबिक यहां एक प्लाट ही बाजार मूल्य से 8 करोड़ रूपए से अधिक कीमत का है।

मुंबईः महालक्ष्मी इलाके में कवरेज के लिए गई ट्रेनी फोटोग्राफर से गैंगरेप



मुंबई के परेल इलाके में गुरुवार रात एक इंटर्न फोटो पत्रकार के साथ पांच लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया.

मुंबईः महालक्ष्मी इलाके में कवरेज के लिए गई ट्रेनी फोटोग्राफर से गैंगरेप



पुलिस के मुताबिक यह घटना रात करीब 8 बजे लोवर परेल में शक्ति मिल के पास हुई. पीड़िता एक अंग्रेजी पत्रिका के लिए काम कर रही थी और वह ‘चॉल’ पर एक स्टोरी कर रही थी. उसके साथ उसका एक दोस्त था.ट्रेनी फोटोग्राफर से गैंगरेप
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने उसके दोस्त को बांध दिया और युवती के साथ बलात्कार किया. पीड़िता को जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक युवती को अंदरूनी तौर पर काफी चोट आई हैं.

मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके स्केच जारी कर दिए गए हैं. उन्हें पकड़ने के लिए 18 टीमें बनाई गई हैं. पुलिस 20 से 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मामले की आवाज संसद में भी सुनाई दी. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल स्थगित किए जाने का नोटिस दिया है.

एन एम जोशी मार्ग थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के दोस्त का बयान रिकॉर्ड किया गया है.

पुलिस का दावा है कि महिला ने दो आरोपियों की पहचान की है. उसने पुलिस को बताया कि दो आरोपी एक दूसरे को रूपेश और साजिद कह कर पुकार रहे थे. इलाके के कुछ नशेड़ियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.


 

गुरुवार, 22 अगस्त 2013

बीकानेर में ट्रैफिक पुलिस की दबंगई, युवकों को पीटा

बीकानेर। कईएम रोड पर ट्रैफिक पुलिसवालों ने दबंगई दिखाते हुए चार युवकों की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट में एक युवक बेहोश हो गया। यातायात पुलिस के इस रवैये से व्यापारियों और दुकानदारों का गुस्सा भड़क गया और बाजार बंद करवा दिया। व्यापारी व दुकानदार केईएम रोड पर धरने पर बैठ गए। बीकानेर में ट्रैफिक पुलिस की दबंगई, युवकों को पीटा
घटना की जानकारी मिलने पर कोटगेट थानाधिकारी प्रशांत कौशिक, यातायात पुलिस उप निरीक्षक दीक्षा कामरा, यातायात प्रभारी भूपेन्द्रसिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कोटगेट पर यातायात सीओ सिटी दीक्षा कामरा से वार्ता भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तनाव को बढ़ते देख मौके पर आरएसी भी बुला ली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह साढ़े 11 बजे करण अपने दो साथियों महेश कुमार व अंकुर कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर कोटगेट की तरफ से रतनबिहारी पार्क की तरफ आ रहा था। प्रेमजी प्वाइंट पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल नारायणराम ने उन्हें रोक लिया। बिना नंबरी और बिना हेलमेट होने पर चालान काटने लगे। इससे उनकी युवकों के साथ बहस हो गई।

इसी दरम्यिान यातायात थाने के एएसआई महेश दान व विजयसिंह भी मौके पर पहुंच गए और युवकों के साथ अभद्रता करने लगे तथा उन्हें धक्का दे दिया। इससे युवक भी गुस्सा हो गए। यह देख प्वाइंट पर खड़े अन्य पुलिस कर्मियों ने भी युवकों को घेर लिया और युवकों के साथ पीटाई शुरू कर दी।
बीकानेर में ट्रैफिक पुलिस की दबंगई, युवकों को पीटा
पुलिस की मार से एक युवक बहोश हो गया। इस घटना से केईएम रोड व्यापारियों व दुकानदारों में गुस्सा भड़क गया। दुकानदारों ने केईएम रोड पर जाम लगा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की इत्तला मिलने पर यूथ कांग्रेस पूर्व के अध्यक्ष नवनीत आचार्य, यूथ कांग्रेस पश्चिम के अध्यक्ष आजम कायमखानी, कांग्रेस नेता टिंकु भाटी भी केईएम रोड पहुंच गए। कांग्रेस नेताओं और केईएम रोड दुकानदारों ने संयुक्त रूप से बाजार बंद करवाया।

युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला
यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल नारायणराम ने महेश कुमार पुत्र ज्ञान प्रकाश, अंकुर कुमार, महेश कुमार पुत्र राजकुमार और करण सहित 15-20 अन्य व्यक्तियों पर राजकार्य में बाधा डालने तथा चालान कटी गाड़ी को छीन कर ले जाने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज करवाया है।

पहली वार्ता का दौर असफल
प्रदर्शनकारियों को दोपहर डेढ़ बजे कोटगेट थाने में वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता में केईएम रोड व्यापारी एसोसिएशन के सचिव टीनू, यूथ कांग्रेस पूर्व के अध्यक्ष नवनीत आचार्य, पश्चिम के अध्यक्ष आजम कयामखानी, कांग्रेस नेता टींकू भाटी सहित अनेक लोग गए लेकिन वार्ता सफल नहीं हुए। पुलिस द्वारा व्यापारियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने पर दुकानदार भड़क गए और फिर से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

एसपी से भी मिले
शाम पौने पांच बजे प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा से भी मिला और उन्हें वास्तविकता से अवगत कराया। करीब आधे घंटे तक चली वार्ता में एसपी ने दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इससे दुकानदार व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकबारगी प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। बाद में केईएम रोड व्यापार एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई। बैठक में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कराने की निंदा की तथा पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।

इनका कहना है...
पूरे प्रकरण की जांच एएसपी व यातायात डीवाईएसपी से करवा रहे हैं। पुलिस कर्मचारी दोषी पाए गए तो उन्हें भी बक्शा नहीं जाएगा। इस मुद्दे को लेकर कुछ लोग मिले थे, जिनकी शिकायत सुनी गई और उन्हें आश्वासन दिया है कि अगर वे किसी उच्चाधिकारी से इस मामले की जांच कराना चाहते हैं तो करवा सकते हैं। मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना एक प्रक्रिया है। पुलिस इस मामले में निष्पक्षता से काम करेगी।

हरिप्रसाद शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक

exclusive रिफायनरी शिलान्यास का विरोध के लिए समिति तैयार कर रही हें गुलेल

exclusive रिफायनरी शिलान्यास का विरोध के लिए समिति तैयार कर रही हें गुलेल


बाड़मेर राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर जिले के पचपदरा में रिफायनरी का शिलान्यास पत्थर लगाने की तयारी लगे हें तो यहाँ बाड़मेर में रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति शिलान्यास कार्यक्रम के विरोध की पूर्व की तैयारिया आरम्भ कर दी। समिति ने इस बार सरकार द्वारा आन्दोलन को कुचलने के संभावित प्रयासों को देखते हुए गुलेल बनाना शुरू किया हें ,समिति के कार्यकर्ता गुलेल से पत्थर मार कर इसका मुकाबला करेंगे।




बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विगत अडतीस दिनों से धरने पर बेठे लीलना के किसान अब सरकार से आर पार की में हें। यह किसान रिफायनरी का स्थान परिवर्तन लीलाना से पचपदरा करने का विरोध कर रहें हें। इनकी मांग हें रिफायनरी को लीलना में ही लगाई जाये। धरना स्थल पर समिति के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में गुलेल बनाने में जुटे हें। रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति ने विरोध स्वर मुखर करते हुए शिलान्यास सहित मुख्यंत्री का कोई कार्यक्रम बाड़मेर जिले में नहीं होने देने की घोषणा कर चुके हें। समिति ने विरोध करने की तैयारिया शुरु कर दी है। संघर्ष समिति ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए बाड़मेर मे किसी तरह का शिलान्यास व उद्घाटन नही करने की धमकी देते हुए धरना स्थल पर गुलेल तैयार की जा रही है। किसानो का कहना है की हम किसी तरह का कार्यक्रम नही होने देंगे अगर प्रशासन ने लाठी चार्ज किया तो हम इन गुलेल के माध्यम से उनका सामना करेंगे।शिलान्यास का विरोध करने एक लाख लोगो को ले जाने की त्यारिया की जा रही हें। -- 

बाड़मेर खेत में छिपाकर रखा गया गया अवैध डोडा पोस्त बरामद


खेत में छिपाकर रखा गया गया अवैध डोडा पोस्त बरामद



बाड़मेर सरहदी जिले की पुलिस ने एक खेत में छिपा के रखे  अवेध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की हें। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के अनुसार सहदेव, उ.नि., थानाधिकारी, पुलिस थाना, सिणधरी को मुखबिर से मिली र्इत्तला अनुसार थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता ने सरहद लाखा बेरी सिथत बाबा रामदेव के मनिदर के पास खेताराम मेगवाल निवासी लाखा बेरी के खेत में पहुंचकर तलाशी लेने पर बाजरे की फसल में छिपाकर रखा गया 25-25 किलो के दो कटटों में भरे 50 किलो अवैध व बिना लार्इसेन्स का पोस्त डोडा बरामद कर अज्ञात मुलजिम के विरूद्ध पुलिस थाना सिणधरी पर धारा 815 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अगि्रम अनुसंधान थानाधिकारी, पुलिस थाना, गुड़ामालानी द्वारा किया जा रहा है।

अब आधार कार्ड से खुलेगा बैंक एकाउंट



नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने बैंक खाता खोलने के लिए आधार कार्ड को वैध दस्तावेज घोषित कर दिया है। मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिकअब बैंक आधार कार्ड को केवाईसी नियमों के तहत मानकर ग्राहकों का खाता खोल सकते हैं।


वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने भी आधार कार्ड को केवाईसी नियमों के तहत वैध माना है। आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि छोटे खाते खोलने के लिए बिना किसी रोक-टोक के आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीआई द्वारा जारी पत्र को वैध दस्तावेज मानें।
इसके साथ ही आरबीआई ने यह सलाह भी दी है कि अगर आधार कार्ड में दिया गया पता और खाताधारक द्वारा दिया गया पता एक ही हो तो इसे पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के दोनो के तौर पर स्वीकार किया जा सकता है।

आठ हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

चूरू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार को रंगे हाथ पकड़ो अभियान के तहत चूरू जिले के मेहरासर पटवारी को आठ हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पटवारी ने ये रिश्वत मृत्यु जांच रिपोर्ट देने के बदले में ली थी। आठ हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
एसीबी महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत कर्ता शिव भगवान स्वामी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि शिवभगवान की दादी की वसीयत का इंतकाल चढ़ाने के लिए उसने भानीपुरा नायब तहसीलदार को आवेदन किया था। आवेदन जांच के लिए नायब तहसीलदार ने पटवार खण्ड सोलसर के पटवारी महावीर प्रसाद के पास भेजा। इस पर पटवारी ने जांच रिपोर्ट देने के बदले आठ हजार रूपए मांगे।

इस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार को पटवारी महावीर प्रसाद को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

परीक्षाओं की आवेदन तिथि बढ़ाई



अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वर्ष 2014 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 29 अगस्त कर दी गई है। यह तिथि सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने के लिए बढ़ाई है। पूर्व में यह तिथि 22 अगस्त थी। विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।



शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी एवं सैकण्डरी परीक्षा 2014 के लिए नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना है। शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर तकनीकी खराबी के चलते बुधवार को कमोबेश पूरे दिन सर्वर ठप रहा। इससे आवेदन प्रक्रिया की गति एकदम धीमी हो गई। बाइस अगस्त को सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि होने के चलते लाखों विद्यार्थियों के लिए समस्या खड़ी हो गई थी। इस संबंध में बुधवार को बोर्ड कार्यालय में लगातार शिकायतें आती रही।



बोर्ड सचिव एम. आर. शर्मा ने बताया कि बुधवार को वेबसाइट पर आई तकनीकी समस्या के चलते परीक्षा आवेदन अपलोड करने में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके मद्देनजर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को एक सप्ताह बढ़ाया गया है। सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ अब परीक्षाओं के लिए 29 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। शर्मा ने बताया कि महज सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाया गया है अलबत्ता शेष्ा तिथियों में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।

विदेशी से 2 दिन में 2 बार रेप की कोशिश

Sexual harassment in india

नई दिल्ली। भारत महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा एक अमेरिकी लड़की की भारत यात्रा के दौरान हुई आप बीती पढ़कर ही लगाया जा सकता है।

साल 2012 में यह अमेरिकी लड़की भारत दौरे पर आई थी। इस छात्रा ने भारत दौरे पर अपनी आपबीती सोशल नेटवकिंüग वेबसाइट पर लिखी है। जिसे अब तक 3,50,000 लोगों ने पढ़ा है।

अमेरिका से भारत आई मिचेला क्रोस को भारतीय पुरूष की संकीर्ण मानसिकता से कई बार आर पार होना पड़ा। इस दौरान कई बार लोगों ने उनको छुआ। कई आदमी उसको घूरने लग गए। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि 48 घंटे के भीतर ही छात्रा के साथ दो बार बलात्कार की कोशिश हुई।

'भाई' को मोबाइल का 'तोहफा',बहन पर केस

जयपुर। रक्षाबंधन के त्योहार पर बुधवार को राजधानी जयपुर में एक भाई को मोबाइल भेंज करने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल,कथित महिला यह मोबाइल सेंट्रल जेल में बंद अपने भाई को गैरकानूनी ढंग से पहुंचा रही थी। इस मामले में लालकोठी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है। mobile for rakhi gift in central jail
जानकारी के अनुसार जेल में राखी का तोहफा लेकर पहुंची केदी की बहन ने खाने के साथ एक मोबाइल भी छिपाया हुआ था। तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने मोबाइल, सिम को जब्त करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ लालकोठी थाने पर मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार लालकोठी थाना इलाका स्थित सेंट्रल जेल के जेलर निरंजन शर्मा ने मामला दर्ज कराया है कि रक्षाबंधन की मुलाकात में विचाराधीन बंदी जगदीश पुत्र बंशीलाल से मिलने उसके परिजन आए थे। इस दौरान कैदी को खाने का सामान दिया गया। इसमें रोटियों के बीच एक मोबाइल फोन मय चार्जर व सिम बरामद की गई। कैदी से इस संबंध में जानकारी भी की गई, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद जेलर की ओर से नेमकंवर नाम की महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दर्ज मामले पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अंडरवियर में मिला तीन किलो सोना



हैदराबाद। विदेश सेभारत आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। राशिद अहमद नामक इस युवक के पास से 3.3 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है।

राशिद बुधवार सुबह दुबई से आते हुए राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा। यहां हवाई खुफिया ईकाई के लोगों को जब राशिद के ट्रेवल पैर्टन पर संदेह हुआ तो उसकी जांच की गई।

जब उसे सीमा शुल्क जांच क्षेत्र के ग्रीन सिगनल के लिए चुना गया तो उसने कहा कि वह अपने साथ कोई भी शुल्क देय माल नहीं लाया है। लेकिन जब जांच की गई तो उसके पास उसके पास से 3.321 किलो सोना मिला। उसने यह सोना दो परतों वाली अंडरवियर में बनी थैली में छुपा रखा था।
राशिद से बरामद सोने में एक किलो के सोने के बिस्कुट, 3 दस तोले की सोने की छड़ें और 970 ग्राम की रोडियम पॉलिश की हुई 3 सोने की चैन शामिल हैं। इस सामान की कीमत बाजार में 1.1 करोड़ रूपए है। राशिद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।