गुरुवार, 22 अगस्त 2013

आठ हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

चूरू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार को रंगे हाथ पकड़ो अभियान के तहत चूरू जिले के मेहरासर पटवारी को आठ हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पटवारी ने ये रिश्वत मृत्यु जांच रिपोर्ट देने के बदले में ली थी। आठ हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
एसीबी महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत कर्ता शिव भगवान स्वामी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि शिवभगवान की दादी की वसीयत का इंतकाल चढ़ाने के लिए उसने भानीपुरा नायब तहसीलदार को आवेदन किया था। आवेदन जांच के लिए नायब तहसीलदार ने पटवार खण्ड सोलसर के पटवारी महावीर प्रसाद के पास भेजा। इस पर पटवारी ने जांच रिपोर्ट देने के बदले आठ हजार रूपए मांगे।

इस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार को पटवारी महावीर प्रसाद को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें