गुरुवार, 22 अगस्त 2013

परीक्षाओं की आवेदन तिथि बढ़ाई



अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वर्ष 2014 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 29 अगस्त कर दी गई है। यह तिथि सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने के लिए बढ़ाई है। पूर्व में यह तिथि 22 अगस्त थी। विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।



शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी एवं सैकण्डरी परीक्षा 2014 के लिए नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना है। शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर तकनीकी खराबी के चलते बुधवार को कमोबेश पूरे दिन सर्वर ठप रहा। इससे आवेदन प्रक्रिया की गति एकदम धीमी हो गई। बाइस अगस्त को सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि होने के चलते लाखों विद्यार्थियों के लिए समस्या खड़ी हो गई थी। इस संबंध में बुधवार को बोर्ड कार्यालय में लगातार शिकायतें आती रही।



बोर्ड सचिव एम. आर. शर्मा ने बताया कि बुधवार को वेबसाइट पर आई तकनीकी समस्या के चलते परीक्षा आवेदन अपलोड करने में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके मद्देनजर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को एक सप्ताह बढ़ाया गया है। सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ अब परीक्षाओं के लिए 29 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। शर्मा ने बताया कि महज सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाया गया है अलबत्ता शेष्ा तिथियों में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें