शुक्रवार, 23 अगस्त 2013

पश्चिमी सरहद पर बल के विशेष सतर्कता के दावो पर खड़े हुए सवाल ,,पंद्रह साल का बालक तारबंदी पार कर पहुंचा पाकिस्तान



पश्चिमी सरहद पर बल के विशेष सतर्कता के दावो पर खड़े हुए सवाल  ,

पंद्रह साल का बालक तारबंदी पार कर पहुंचा पाकिस्तान


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तो के बाद देश की सरहदों पर विशेष सतर्कता बरतने के दावो की पोल बाड़मेर जिले की पश्चिमी सरहद मुनाबाव में खुल गई जहा से तीन रोज पूर्व एक पंद्रह वर्षीय बालक ने तारबंदी पार कर पाकिस्तान पहुँच गया जहा वह खोखरापार स्थित चेता चौक पर पाकिस्तान रेंजरो के हत्थे चढ़ गया। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान सेना द्वारा आये दिन सीज फायर के उल्लंघनकी वारदातों के बीच केंद्र सरकार ने देश के पाकिस्तान और चीन की सरहदों पर तैनात सुरक्षा बालो को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए थे जिसकी पालना में सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिमी राजस्थान के मुनाबाव सरहद सहित एक हज़ार किलोमीटर लम्बी तारबंदी पर दवारा विशेष सतर्कता बरतने और जवानो की नफरी और गस्त बढ़ने के दावे किये गए जबकि मुनाबाव सरहद से मध्य प्रदेश का पंद्रह वर्षीय बालक ने तारबंदी पार कर सुरक्षा बालो के दावो की पोल खोल दी। सूत्रानुसार खोखरापार के चेता चौक में पाक रेंजरो के हत्थे छाडे इस बालक ने बताया की वह अपनी माता के साथ हुए झगड़े के बाद घर से नाराज होकर निकल गया था। घुमाते फिरते बाड़मेर सरहद पर पहुंचा जहा के निचे खाई खोद कर सरहद पर कर पाकिस्तान पहुँच गया। उसने पाकिस्तान पहुँचाने से अनभिज्ञता जाहिर की। बालक का नाम अर्जुन्वीर पुत्र एस सूर्य प्रसाद। गुणवाल हाउस ,१६८ चन्द्र शेखर वार्ड ,बालघाट जिला सियोनी मध्य प्रदेश का रहने वाला हें जैसा की उसने रेंजरो को बताया।आखिर एक बालक सरहद पर कैसे पंहुचा ,कैसे वह तारबंदी तक गया और कैसे उसने तारस्बंदी के निचे गड्डा खोद बॉर्डर क्रोस किया सवाल खड़े करता हें की आखिर बल के जवान गस्त के दौरान क्या कर रहे थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें