गुरुवार, 22 अगस्त 2013

'भाई' को मोबाइल का 'तोहफा',बहन पर केस

जयपुर। रक्षाबंधन के त्योहार पर बुधवार को राजधानी जयपुर में एक भाई को मोबाइल भेंज करने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल,कथित महिला यह मोबाइल सेंट्रल जेल में बंद अपने भाई को गैरकानूनी ढंग से पहुंचा रही थी। इस मामले में लालकोठी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है। mobile for rakhi gift in central jail
जानकारी के अनुसार जेल में राखी का तोहफा लेकर पहुंची केदी की बहन ने खाने के साथ एक मोबाइल भी छिपाया हुआ था। तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने मोबाइल, सिम को जब्त करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ लालकोठी थाने पर मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार लालकोठी थाना इलाका स्थित सेंट्रल जेल के जेलर निरंजन शर्मा ने मामला दर्ज कराया है कि रक्षाबंधन की मुलाकात में विचाराधीन बंदी जगदीश पुत्र बंशीलाल से मिलने उसके परिजन आए थे। इस दौरान कैदी को खाने का सामान दिया गया। इसमें रोटियों के बीच एक मोबाइल फोन मय चार्जर व सिम बरामद की गई। कैदी से इस संबंध में जानकारी भी की गई, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद जेलर की ओर से नेमकंवर नाम की महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दर्ज मामले पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें