गुरुवार, 22 अगस्त 2013

exclusive रिफायनरी शिलान्यास का विरोध के लिए समिति तैयार कर रही हें गुलेल

exclusive रिफायनरी शिलान्यास का विरोध के लिए समिति तैयार कर रही हें गुलेल


बाड़मेर राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर जिले के पचपदरा में रिफायनरी का शिलान्यास पत्थर लगाने की तयारी लगे हें तो यहाँ बाड़मेर में रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति शिलान्यास कार्यक्रम के विरोध की पूर्व की तैयारिया आरम्भ कर दी। समिति ने इस बार सरकार द्वारा आन्दोलन को कुचलने के संभावित प्रयासों को देखते हुए गुलेल बनाना शुरू किया हें ,समिति के कार्यकर्ता गुलेल से पत्थर मार कर इसका मुकाबला करेंगे।




बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विगत अडतीस दिनों से धरने पर बेठे लीलना के किसान अब सरकार से आर पार की में हें। यह किसान रिफायनरी का स्थान परिवर्तन लीलाना से पचपदरा करने का विरोध कर रहें हें। इनकी मांग हें रिफायनरी को लीलना में ही लगाई जाये। धरना स्थल पर समिति के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में गुलेल बनाने में जुटे हें। रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति ने विरोध स्वर मुखर करते हुए शिलान्यास सहित मुख्यंत्री का कोई कार्यक्रम बाड़मेर जिले में नहीं होने देने की घोषणा कर चुके हें। समिति ने विरोध करने की तैयारिया शुरु कर दी है। संघर्ष समिति ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए बाड़मेर मे किसी तरह का शिलान्यास व उद्घाटन नही करने की धमकी देते हुए धरना स्थल पर गुलेल तैयार की जा रही है। किसानो का कहना है की हम किसी तरह का कार्यक्रम नही होने देंगे अगर प्रशासन ने लाठी चार्ज किया तो हम इन गुलेल के माध्यम से उनका सामना करेंगे।शिलान्यास का विरोध करने एक लाख लोगो को ले जाने की त्यारिया की जा रही हें। -- 

1 टिप्पणी: