शनिवार, 17 अगस्त 2013

20 लाख की डोडा पोस्त पकड़ी



नागौर।नागौर पुलिस ने गुरूवार रात्रि एक ट्रक में पोषाहार के कट्टों के पीछे भरा बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त पकड़ा है। पुलिस ने अवैध तरीके से नशीला पदार्थ परिवहन करने के आरोपी ट्रक चालक को भी मौके से भागते हुए गिरफ्तार किया है। डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब 20 लाख रूपए बताई जा रही है।

थानाघिकारी नगाराम चौधरी ने बताया कि गुरूवार रात्रि साढ़े 8 बजे मुखबिर की इतला पर जिला पुलिस अधीक्ष
 क ओमप्रकाश शर्मा के निर्देश पर मानासर क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। इस दौरान मूण्डवा की ओर से एक ट्रक आया। पुलिस ने ट्रक को रूकवाने की कोशिश की मगर चालक पुलिस को चकमा देने की नीयत से ट्रक को लेकर भागा।

जिसे पुलिस टीम ने टाउनहॉल के निकट घेर लिया। इस दौरान चालक ट्रक छोड़कर भागा। पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने आरोपी ट्रक चालक फलौदी तहसील के भींयासर निवासी मांगीलाल पुत्र भागीरथराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

साढ़े 38 क्विंटल डोडा-पोस्त

थानाघिकारी ने बताया कि डोडा पोस्त की खेप मध्यप्रदेश से लाई गई। इसे नोखा पहुंचाया जाना था। डोडा पोस्त 201 कट्टों में भरा था। जिसकी वजन 38.6 क्विंटल था। इसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रूपए बताई जा रही है।

ये थे टीम में

डोडा-पोस्त पकड़ने की कार्रवाई में नागौर थानाघिकारी चौधरी, उप निरीक्षक शंभुसिंह, कांस्टेबल बनवारी, रामकुमार,ओमप्रकाश करणाराम तथा चालक दयासिंधु शामिल थे।

बिल्टी पोषाहार की

पुलिस को गाड़ी की तेज गति व कम लोड होने की बात पर शक हुआ। चालक ने पुलिस को चकमा देने के लिए पोषाहार की बिल्टी बना रखी थी। इतना ही नहीं तिरपाल से ढके ट्रक में डोडा पोस्त से पहले पोषाहार के 20 कट्टे जमा रखे थे।


अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश ने नाकोड़ा में किए दर्शन



बालोतरा। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भंडारी ने शुक्रवार को जैन तीर्थनाकोड़ा में परिवार सदस्यों के साथ पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

जैन तीर्थनाकोड़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी हुलास बाफना ने बताया कि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भंडारी ने परिवार सदस्यों के साथ जैन तीर्थनाकोड़ा में मूलनायक भगवान पाश्र्वनाथ व अघिष्ठायक भैरवदेव की पूजा अर्चना की। हाथ जोड़ प्रसाद चढ़ा देश, परिवार में खुशहाली की कामना की। ट्रस्ट की ओर से उनका बहुमान किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पृथ्वीराज मौजूद थे। इससे पहले उनके तीर्थपहुंचने पर पुलिस के जवानों ने गार्डऑफ ऑनर दिया।

झाड़-फूंक की आड़ में दुष्कर्म



चितावा (नागौर)। झाड़-फूंक की आड़ में एक ढोंगी साधू ने एक महिला से दुष्कर्म किया। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर बलात्कार के आरोप में ग्राम पंचायत इण्डाली व मुआना के बीच स्थित जोगेश्वर मन्दिर मे रह रहे साधू गोपालदास को गिरफ्तार कर लिया।
city news
मारोठ थानाघिकारी अमरूदीन ने बताया कि मकराना तहसील के विजयपुरा निवासी पीडिता ने शिकायत में बताया है कि उसके पेट में दर्द था। उसने केरपुरा (भांवता) के साधू गोपालदास को फोन पर समस्या बताई। गोपालदास ने उसे कुचामन बुला लिया। महिला बुधवार रात कार से कुचामन पहुंची। वहां उसकी समस्या सुनकर साधू ने मन्दिर में दवाई देने की बात कही। इस पर महिला कार में साधू को लेकर मंदिर पहंुची।

वहां पेट देखने के बहाने गोपालदास महिला को कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। महिला ने शोर मचाया तो कार का चालक व पास में काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंच गए। तब तक गोपालदास वहां से भाग गया। यह खबर ग्रामीणों को मिल गई। बाद में गांव वालों ने साधू को पकड़कर जमकर धुनाई की।

इस बीच पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने साधू को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को पीडिता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने गोपालदास को बलात्कार के आरोप में शुक्रवार को पुन: गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गोपालदास मूल रूप से भांवता के केरपुरा निवासी है। उम्र 45 वर्ष लगभग है। बचपन से ही वह साधू बन गया और विवाह नहीं किया। वह दर्द वगैरह की देशी दवा देने का दावा करता है।

टावर पर चढ़ करवाई कसरत

बाड़मेर। रावतसर गांव में स्थित एक मोबाइल टावर चढ़े युवक ने पुलिस को खासी कसरत करवाई। करीब चार घण्टे तक पुलिस को परेड करवाने के बाद अंतत: वह टावर से नीचे उतरा। पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। रावतसर निवासी भेराराम पुत्र लालाराम शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गांव में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया।टावर पर चढ़ करवाई कसरत
फिल्मी स्टाइल में टावर पर चढ़े युवक ने अनहोनी धमकी दी। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर सदर थानाधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल, बायतु थानाधिकारी मदनलाल चौधरी मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उसे टावर से नीचे उतारने के कई जतन किए, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। अंतत: पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान को मौके पर आना पड़ा।

करीब चार घण्टे तक चली उहापोह के बाद ढाई बजे पुलिस उप अधीक्षक की समझाइश के बाद वह टावर से नीचे उतरा। टावर से उतरते ही बायतु पुलिस ने उसे धारा 151 के तहत शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

जातीय पंचों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से खफा

टावर पर चढ़े भेराराम ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2011 में गांव में हो रहे एक बाल विवाह की सूचना उसने पुलिस को दी थी। इससे गांव के जातीय पंच नाराज हो गए और उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया।

समाज से बहिष्कृत होने के बाद उसने जातीय पंचों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन व पुलिस को कईज्ञापन दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे तंग आकर वह आत्महत्या करने के लिए टॉवर पर चढ़ गया।

रिफाइनरी के एमओयू पर मंजूरी जल्द



नई दिल्ली। राजस्थान के पचपदरा में 40 हजार करोड़ रूपए की लागत से लगने वाली रिफाइनरी के एमओयू को आने वाले हफ्ते में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के आसार हैं।



इसके साथ ही रिफाइनरी के शिलान्यास का रास्ता साफ हो जाएगा। शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। वे सितम्बर के पहले सप्ताह में राजस्थान आ सकती हैं। शिलान्यास के दौरान ही वे रैली को संबोघित कर चुनावी बिगुल भी बजा देंगी। हालांकि, राज्य सरकार ने उनसे 25 अगस्त के बाद का समय मांगा है।



14 मार्च को राजस्थान सरकार और एचपीसीएल के बीच रिफाइनरी लगाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। इस एमओयू पर आगे का काम पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा किया जाना था।



राज्य सरकार और कांग्रेस इस कोशिश में हैं कि अब जल्द रिफाइनरी पर काम शुरू हो। सूत्रों की मानें तो पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने 20 अगस्त तक सारी औपचारिकताएं पूरी करने का भरोसा दिया है। पार्टी महासचिव गुरदास कामत ने बताया कि केंद्र सरकार जयपुर मेट्रो के लिए स्वीकृत 630 करोड़ रूपए की भी मंजूरी देगी।

कर्मचारियों का महापड़ाव खत्म



जयपुर। मंत्रालयिक कर्मचारियों की ग्रेड-पे बढ़ाने के मामले में सरकार ने एक बार फिर कमेटी गठित कर दी है। सरकार से मिले लिखित आश्वासन के बाद मंत्रालयिक कर्मचारियों का उद्योग मैदान पर पिछले 10 दिनों से जारी महापड़ाव शुक्रवार देर रात खत्म कर दिया। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनके निवास पर वार्ता कर सरकार से लिखित में आश्वासन पत्र लिया।

पत्र पर सरकार की ओर से प्रमुख वित्त सचिव गोविंद शर्मा ने हस्ताक्षर किए। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक संघर्ष समिति के महेश व्यास और रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि ग्रेड-पे में बढ़ोतरी के मुद्ये पर एक तीन सदस्यीय कमेटी निर्णय करेगी। कमेटी का निर्णय राज्य में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले लागू किया जाएगा।


यह मांगें मानी...


मंत्रालयिक काडर में 26 हजार पद नए सृजित
तीसरी पदोन्नति पर मिलने वाला पद (प्रशासनिक अघिकारी ) राजपत्रित होगा
37 दिनों तक सामूहिक अवकाश और 10 दिनों के महापड़ाव के दौरान ली गई छुियां पीएल में समाहित होंगी
इस दौरान किसी कर्मचारी पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई हो तो वह खारिज होगी

बाड़मेर गांव व ढाणियां पानी से घिरीं, सड़कें बही-मकान ढहे, खेत हुए जलमग्न, फसलें चौपट


बाड़मेर जिले के कई गांवों में बाढ़ के हालात

गरीबों को सहायता दो प्रशासन इंतजाम करे

ढाणियों में तीन-तीन फीट तक पानी भरा, बचाव के इंतजाम नाकाफी


 


गांव व ढाणियां पानी से घिरीं, सड़कें बही-मकान ढहे, खेत हुए जलमग्न, फसलें चौपट 


बाड़मेर थार में मानसून मेहरबान होने से बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई जगह अतिवृष्टि के हालात बने हैं। खड़ीन-एनिकट भी छलक रहे हैं। करीब आधा दर्जन ढाणियां पानी से घिरी है। नाले भी उफान पर है। शिव क्षेत्र में अतिवृष्टि से कई गांवोंं का संपर्क टूट चुका है। वर्ष 2006 में आई बाढ़ के रास्ते नींबला के पास नदी में पानी का बहाव शुरू हो चुका है। अगर फिर बारिश हुई तो बाढ़ के हालात बन सकते हैं। इस स्थिति में प्रशासनिक अमला भी अलर्ट है। आपदा प्रबंधन के इंतजाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। 

जिले में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से अतिवृष्टि के हालात बने हैं। शिव उपखंड मुख्यालय समेत आस पास के गांवो में बाढ़ जैसे हालात बन गए। शिव कस्बे के मालियों का वास, मेघवालों का वास के मकानों में जल भराव से कई कच्चे मकान ढह गए। बारिश में लोगों को सामान बाहर निकालने की मशक्कत करनी पड़ी। डाऊवाणी कुम्हारों की ढाणी, अंबावाड़ी, लालसों की ढाणी के चारों तरफ पानी का भराव की स्थिति बनी। ग्राम पंचायत कोटड़ा में राणेजी की बस्ती, तालो का गांव, जालेला, पुरोहितों की ढाणी, मेघवालों की ढाणी के अतिवृष्टि के हालात बनने पर लोगों ने घर छोड़कर बाहर निकल आए। इन गांवों को जोडऩे वाली सड़कें तबाह हो गई। जिससे संपर्क टूट चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। आपदा प्रबंधन के इंतजाम नहीं होने से ग्रामीण खफा है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी हालात का जायजा लेने आए, मगर पानी की निकासी व राहत कार्य शुरू नहीं िए गए हैं। जबकि कई परिवार घर छोड़कर दूसरे गांवों में पलायन कर रहे हैं। शेष पेज त्न १६

अधिकारी मौके पर पहुंचे
शिव क्षेत्र के राणेजी की बस्ती, तालो का गांव, जालेला में अतिवृष्टि से उत्पन्न हुए हालात का जायजा लेने एसडीएम मोहनसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार जगदीश आचार्य, विकास अधिकारी किशनलाल विश्नोई मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी। साथ ही आवश्यक इंतजाम करने का आश्वासन दिया।

जिले में बाढ़ जैसे हालात नहीं बने है। लगातार बारिश से कुछ जगह पर पानी का भराव हुआ है। आपदा प्रबंधन के इंतजाम किए गए हैं। कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। हर स्थिति से निपटने को तैयार है। इस संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उपखंड मुख्यालय पर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।
॥ लगातार बारिश से खरीफ की फसलें तबाह हो गई। कई कच्चे मकान ढहने से परिवार खुले आसमां तले आ गए हैं। जालेला, तालो गांव, राणेजी की बस्ती में अतिवृष्टि के हालात बन गए हैं। प्रशासन को आपदा प्रबंध के तहत पीडि़त परिवारों को सहायता देनी चाहिए। अगर जल्द यहां आपदा प्रबंध नहीं किए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं।ञ्ज 
-गिरधरसिंह कोटड़ा, ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष शिव 


चारदीवारी से रूकी तबाही: ग्राम पंचायत कोटड़ा के जालेला, राणेजी की बस्ती, तालो का गांव में वर्ष 2006 में बाढ़ से भारी तबाही हुई थी। ग्राम पंचायत ने वर्ष 2011 में बाढ़ बहाव क्षेत्र में चारदीवारी का निर्माण करवाया। जिससे पानी का बहाव क्षेत्र बदलने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। 

एनीकट व तालाब टूटे 
भियाड़. कस्बे में बीते तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से अतिवृष्टि की स्थिति बनी है। रूपासरिया तालाब व एनिकट टूटने से की ढाणियां पानी से घिरी है। भियाड़ कस्बे का रायसर तालाब टूटने से रतकोडिय़ा व लंगो की ढाणी का सड़क संपर्क टूट गया। बारिश से कच्चे मकान ढहने से कई परिवार खुले आसमां तले आ गए। पानी के भराव से खरीफ फसलें चौपट होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के चोचरा, आरंग, कानासर, काश्मीर, राजबेरा, उण्डू, मौखाब समेत कई गांवों में लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं। 

॥ग्राम पंचायत के जालेला, तालो का गांव, राणेजी की बस्ती में अतिवृष्टि के हालात बने है। कई परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए हैं। वे सामान लेकर पड़ोसी गांवों में पलायन कर गए हैं। ग्राम पंचायत ने पानी निकासी के लिए जेसीबी से रास्ता तैयार किया है। मगर हालात अभी भ विकट बने हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए थे। अभी तक आपदा प्रबंध के इंतजाम नहीं किए गए है।ञ्ज 
-ईश्वरसिंह राठौड़, सरपंच कोटड़ा 

-अरूण पुरोहित एडीएम बाड़मेर।

अतिवृष्टि या बाढ़ के हालात से निपटने के इंतजाम किए गए हैं। कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही होमगार्ड के जवानों के साथ बाढ़ बचाव की सामग्री भेजी जाएगी। फिलहाल कहीं पर बाढ़ जैसे हालात नहीं है। हमने सभी तैयारियां कर रखी है।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

देखें .....RJS-2011: इंटरव्यू का परिणाम घोषित



अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल न्यायाधीश ( कनिष्ठ खंड ) एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में सफल अभ्यर्थियों की शुक्रवार को सूची जारी कर दी गई। राजस्थान न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2011 (लिखित) में सफल घोçष्ात अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 10 जुलाई 2013 से 16 अगस्त 2013 तक लेने के बाद राजस्थान न्यायिक सेवा नियम 2010 के नियम 24 के अनुसार परिणाम घोçष्ात किया गया है।

आयोग के सचिव के. के. पाठक के अनुसार अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से चयनित घोçष्ात किया गया है। पात्र अभ्यर्थियों के नाम विघि व विघिक कार्य विभाग को अभिस्तावित किए जाएंगे। प्रोविजनल रूप में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के रोल नम्बर के आगे 'पी' अंकित है। यद्यपि परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी आयोग की सूचना ही अंतिम मान्य होगी।

कट ऑफ मार्क्स

सामान्य श्रेणी व महिला सामान्य श्रेणी 193
अनुसूचित जाति 167
अनुसचित जाति महिला श्रेणी 161
एससी-एसटी महिला 141
ओबीसी-ओबीसी महिला 183
विशेष्ा योग्यजन (पीएच ) 169

सं. परिणाम




100013 (16) 100024 (77) 100032 (10) 100047 (114) 100056 (60) 100062 (91) 100065 (92) 100081 (48) 100086 (51) (पी)100090 (30) 100114 (74) 100135 (93) 100151 (82) 100157 (84) 100161 (23) 100190 (37) 100198 (109) 100201 (83) 100274 (88) 100301 (79) 100310 (4) 100314 (75) 100345 (5) 100348 (36) 100354 (19) 100370 (25) 100411 (33) 100424 (61) 100431 (50) 100438 (14) 100473 (28) 100488 (24) 100489 (69) 100494 (63) 100525 (85) 100548 (76) 100581 (87) 100602 (32) 100609 (35) 200008 (94) 200020 (22) 200036 (31) 200038 (80) 200043 (38) 200047 (41) 200058 (1) 200130 (66) 200144 (89) 200150 (113) 200195 (55) 200222 (49) 200269 (18) 200290 (12) 200294 (102) 200295 (78) 200311 (54) 200312 (2) 200370 (59) 200513 (8) 200525 (71) 200548 (45) 200556 (57) 200562 (26) 200597 (68) 200607 (86) 200628 (107) 200641 (58) 200653 (101) 200674 (110) 200677 (99) 200685 (27) 200706 (70) 200722 (40) 200729 (20) 200750 (81) 200788 (43) 200816 (108) 200861 (64) 200893 (7) 200914 (112) 200936 (15) 200946 (103) 200954 (96) 200955 (6) 200964 (13) 200976 (90) 201003 (29) 201009 (17) 201026 (53) 201028 (67) 201031 (65) 201040 (34) 201052 (46) 201066 (42) 201070 (105) 201110 (100) 201132 (98) 201138 (111) 201148 (104) 201150 (56) 201167 (3) 201169 (9) 201204 (62) 201221 (11) 201248 (73) 201256 (72) 201277 (44) 201283 (97) 201296 (52) 201299 (47) 201328 (39) 201383 (95) 201395 (21) 201408 (106).

मिस्त्र में जारी खूनी संघर्ष में 638 की मौत

काहिरा। मिस्त्र में जारी खूनी संघर्ष में अब तक 638 लोगों की मौत हो चुकी है। अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों का दावा है कि 2000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। ये मौतें मुस्लिम ब्रदरहुड के समर्थकों के कैंपों को हटाने की सैन्य सरकार की कार्रवाई के दौरान हुई।


हिंसा के दौरान मारे गए लोगों को दफनाने में काफी मुश्किलें आ रही है। राजधानी काहिरा के नस्त्र शहर की एक मस्जिद में कई शव रखे हुए हैं। पहचान नहीं होने के कारण कई शव गलने लगे हैं। मुस्लिम ब्रदरहुड के समर्थकों का कहना है कि शव जमीन पर पड़े हुए हैं। बिना पहचान किए उन्होंने दफनाना काफी मुश्किल है।

अमरीकी राष्ट्रपति के बयान की निंदा



उधर मिस्त्र की अंतरिम सरकार के नेताओं ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के मिस्त्र के संबंध में दिए गए बयान की निंदा की है। शुRवार को सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओबामा का बयान तथ्यों पर आधारित नहीं है। इससे हथियारबंद गुटों के हौंसले बुलंद होंगे। मिस्त्र को आतंकी गतिविधियों का सामना करना है। गुरूवार को अमरीका ने मिस्त्र के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास रद्द कर दिया था। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा था कि मिस्त्र की सड़कों पर आम नागरिक मारे जा रहे हैं,ऎसे में मिस्त्र के साथ रिश्ते सामान्य नहीं रह सकते।



फिर हो सकता है खूनी संघर्ष



उधर मुस्लिम ब्रदरहुड ने समर्थकों से कहा है कि वे जुमे की नमाज के लिए मुस्जिदों में जमा हों और उसके बाद काहिरा की सड़कों पर प्रदर्शन करें। इस पर सरकार ने समर्थक गुट से कहा है कि वे पूरे देश में पड़ोसियों और गिरिजाघरों की रक्षा करें। गौरतलब है कि मिस्त्र में आपातकाल लागू है। पुलिस को अधिकार दिए गए हैं कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हथियारों का प्रयोग कर सकते हैं।



ईसाई समुदाय पर हमले के आरोप



मिस्त्र में कुछ इस्लामी गुटों ने कॉप्टिक ईसाई समुदाय को निशाना बनाया है। इन गुटों का आरोप है कि कॉप्टिक ईसाई समुदाय ने मुर्सी को अपदस्थ किए जाने का समर्थन किया था। मिस्त्र में सैन्य कार्रवाई पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक हुई। बैठक के बाद एक संक्षिप्त बयान जारी किया गया। इसमें हिंसा पर खेद प्रकट किया गया और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की गई है।

झालावाड़ में उपद्रव,वाहन फूंके,फायरिंग भी

झालरापाटन (झालावाड़)। झालरापाटन चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर में एक कारखाने में कंरट लगने से मजदूर की मौत के मामले में शुक्रवार को आग पकड़ ली। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग पर जमकर उत्पात मचाया। इस मौके पर 2 गाडियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिसबल ने शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश की लेकिन पथराव के चलते आधा दर्जन से अघिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस दौरान भीड़ से फायरिंग भी की गई।
जानकारी के अनुसार कोटा स्टोन के एक कारखाने में करंट लगने से मजदूर दुर्गालाल भील की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे को लेकर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव किया और हवाई फायर भी किए गए। पुलिस व कारखाना मालिक के वाहन में आग लगा दी। इस दौरान पथराव से 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

गुरूवार रात हुई थी मजदूर की मौत

ग्रोथ सेन्टर स्थित मोहनलाल खत्री की कोटा स्टोन फैक्ट्री में गुरूवार रात करंट लगने से दुर्गालाल भील की मौत हो गई थी। फैक्ट्री मालिक की सूचना पर सुबह झालरापाटन शहर थाने के सहायक उपनिरीक्षक देवीलाल व दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए झालावाड़ राजकीय चिकित्सालय भेजने लगे,तभी वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को ले जाने से इनकार कर दिया।

देशी कट्टों से फायरिंग

सूत्रों के अनुसार पुलिस पथराव के दौरान देसी कट्टों से हवाई फायर भी किए गए। उपद्रवियों की संख्या करीब एक हजार बताई है। इस दौरान पथराव से कोतवाली प्रभारी दिनेश मीणा, सहायक उपनिरीक्षक देवलाल, कांस्टेबल अशोक कुमार व सदर थाना के हेड कांस्टेबल हरिसिंह सहित दो अन्य कांस्टेबलों को चोटे आई। उपद्रवियों ने सदरथाना पुलिस की जीप व कारखाना मालिक की कार को आग लगा दी। जिससे दोनो वाहन जल गए।

पुलिस को पड़ा छिपना,स्थिति नियंत्रण में

उपखंड अघिकारी संजय शर्मा के अनुसार करीब एक हजार उपद्रवी थे, जिनमें आसपास के कारखानों के मजदूर और बाहर से आए कुछ लोग थे। पथराव से बचने के लिए पुलिस को छिपना पड़ा। उधर, झालावाड़ पुलिस अधीक्षक बालमुकंद वर्मा के अनुसार ग्रोथ सेन्टर में हालात तनावपूर्ण, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस हमलावरों के बारे में जानकारी कर रही है।

महिला ने 11 साल के बच्‍चे से 20 बार किया रेप



एक 35 वर्षीय महिला पर 11 साल के लड़के के साथ 20 बार रेप करने का आरोप लगा है. महिला के बच्‍चे के साथ पिछले आठ महीने से यौन संबंध थे.

बच्‍चे के घरवालों की शिकायत के बाद आरोपी महिला सारा बेथे हॉपकिन्‍स को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला अमेरिका के मेसाचुसेट्स के सलेम का है.

12 साल के बच्‍चे ने अपनी मां के सामने कबूल किया कि उसके और हॉपकिन्‍स के बीच पिछले आठ महीने से यौन संबंध हैं. जब हॉपकिन्‍स से पूछताछ की गई तो उसने यौन शोषण की बात स्‍वीकार कर ली.

खबर के मुताबिक बच्‍चे का परिवर भी उसी बिल्डिंग में रहता है जहां हॉपकिन्‍स का घर है. यही नहीं वह उनके करीबी दोस्‍तों में से एक थी. दोनों एक-दूसरे के साथ ज्‍यादा से ज्‍याद वक्‍त बिताते थे और इसी बात पर बच्‍चे की मां शक हो गया.

बताया जा रहा है कि हॉपकिन्‍स अपने अपार्टमेंट और वॉक के दौरान बच्‍चे का यौन शोषण करती थी. पुलिस का मानना है कि महिला ने दूसरे बच्‍चों को भी शिकार बनाया होगा.

पुलिस के मुताबिक, 'हम उन सभी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं जिनके बच्‍चों की दोस्‍ती हॉपकिन्‍स के साथ थी. हम चाहते हैं कि वे अपने बच्‍चों से इस बारे में बात करें और यह सुनिश्चित करें कि सब ठीक है.'



उधर, पूछताछ के दौरान हॉपकिन्‍स ने कबूल किया कि वह बच्‍चे के साथ सेक्‍स कर रही थी, लेकिन यह भी कहा कि उसने इसके लिए बच्‍चे को कभी धमकाया नहीं और उसने सेक्‍स के बदले उसे कभी कोई चीज नहीं दी थी.

हॉपकिन्‍स के फेसबुक पेज में छोटे-छोटे बच्‍चों के साथ उसकी कई तस्‍वीरें हैं.

खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बढ़ाती है उम्र



एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी, घर में एक पालतु जानवर और ढेर सारे अच्‍छे दोस्‍त आपकी उम्र को बढ़ाते हैं. हाल ही में हुए एक शोध में पाया गया कि खुशहाल शादीशुदा जिंदगी आपकी उम्र को बढ़ाती है.

इस शोध से सामने आया है कि यह जरूरी नहीं है कि आपके पास कितना पैसा है, क्‍या स्‍टेटस है, कैसा परिवेश है, जरूरी है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्‍छी हो. 68 वर्षों से किए गए इस ग्रैंट शोध में 200 से अधिक अमेरिका के युवा और उम्रदराज पुरुषों को शामिल किया गया. फिर हर दो साल में इनके जीवन पर मूल्‍यांकन किया गया. इस शोध से पाया गया कि खुशहाल जीवन सामाजिक स्‍टेटस से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है.

हावर्ड मेडिकल स्‍कूल से इस शोध के निदेशक जॉर्ज वैलेंट ने बताया कि खुशहाल रिश्‍ते से खुशियां बढ़ती हैं और उम्र लंबी होती है. उन्‍होंने यह भी बताया कि शोध में शामिल 31 अकेले पुरुषों में महज चार ही अभी तक जीवित हैं.

जीवन में एक खुशहाल परिवार का बहुत महत्‍व है; इसके साथ ही घर में पालतु जानवर भी आपको बहुत खुश रख सकता है. इससे आपका मानसिक और शारीरिक संतुलन बना रहता है.

क्‍वीन्‍स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि पालतु कुत्‍ता आपको बीमार होने से बचाता है. यही नहीं बीमार होने पर यह जल्‍द ठीक होने में भी मदद करते हैं. इसके अलावा खुशहाली के लिए एक भावनात्‍मक रिश्‍ता, खुशी, अपने लोग बहुत जरूरी है और इन सब का मेल उम्र बढ़ाता है.


 

नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, अब लद्दाख इलाके में तोड़ा सीजफायर



कश्मीर और जम्मू डिविजनों के बाद पाकिस्तान ने अब लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुए करगिल सेक्टर के द्रास और काकसर इलाकों में छोटे तथा स्वचालित हथियारों से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.
लेफ्टिनेंट जनरल गु‍रमित सिंह
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार रात द्रास क्षेत्र के सांदो चौकी पर स्वचालित हथियारों से गोलाबारी की. भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में तनाव काफी बढ़ गया था और दोनों देश आमने-सामने आ गए थे जब पाकिस्तानी जवानों ने करगिल में घुसपैठ की थी.

सूत्रों के अनुसार द्रास और करगिल के बीच स्थित काकसर में संघषर्विराम का उल्लंघन हुआ और सोमवार की रात पाकिस्तानी सैनिकों ने शुरू में छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी और बाद में उन्होंने चेनीगुंड चौकी पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की.

इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों का प्रभुत्व है और वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हैं तथा लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को निशाना बना सकते हैं. यह वही चौकी है जहां अप्रैल 1999 में ले. सौरभ कालिया और उसके सहयोगी लापता हो गए थे. बाद में उनका क्षतविक्षत शव भारतीय सेना को सौंपा गया था. शव पर स्पष्ट चिह्न थे कि उन्हें प्रताड़ित किया गया था.

पाकिस्तानी जवानों ने हाल के दिनों में कश्मीर के उरी और केरन सेक्टरों और जम्मू के पुंछ तथा आरएस पुरा सेक्टरों में कई बार संघषर्विराम का उल्लंघन किया है.


मोदी के दिवाने हुए लालू के साले साधु, कहा, सोनिया से कौन डरता है



अहमदाबाद   राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले और बिहार कांग्रेस के नेता अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और फिर उनका गुणगान कर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ शुक्रवार को 40 से 45 मिनट तक की गुफ्तगू के बाद साधु यादव ने साफ-साफ कहा कि नरेंद्र मोदी में राहुल गांधी से ज्यादा प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है। हालांकि उन्होंने मुलाकात को मात्र शिष्टाचार भेंट बताया।
Narendra Modi. Sadhu Yadav

बकौल साधु, 'मेरा मानना है कि राहुल गांधी की तुलना में नरेंद्र मोदी में देश का प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत ज्यादा है। वह तुरंत ही आपकी मदद के लिए आपके पास पहुंच जाते हैं। जबकि राहुल गांधी से मिलने के लिए तीन साल तक इंतजार करना पड़ता है।' गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में साधु यादव के साथ कांग्रेस नेता दसई चौधरी भी साथ थे। उनकी मुलाकात पर सोनिया गांधी की तरफ से कार्रवाई के बाबत पूछे गए प्रश्न पर बगावती तेवर अपनाते हुए साधु यादव ने कहा कि सोनिया गांधी से कौन डरता है। क्या सोनिया गांधी देश चला रही हैं। इस देश को मनमोहन सिंह चला रहे हैं। लेकिन कितने लोग जानते हैं कि मनमोहन सिंह हमारे प्रधानमंत्री हैं।


जबकि देश का बच्चा-बच्चा नरेंद्र मोदी को जानता है। साधु यादव ने कहा,' मैं कांग्रेस की तरफ से किसी भी कार्रवाई से नहीं डरता। अगर पार्टी कार्रवाई करती है तो आपको क्या लगता है मैं हाथ पर हाथ रखकर चुपचाप बैठा रहूंगा।'

बता दें कि राज्यसभा सदस्य रह चुके साधु यादव ने पिछले लोकसभा चुनाव के समय राजद का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। कांग्रेस की टिकट पर वह बेतिया संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

सूत्रों के मुताबिक यहां अपने एक मित्र के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे साधु यादव को मुख्यमंत्री कार्यालय ने मुलाकात के लिए चाय पर आमंत्रित किया था। मुलाकात के बाद साधु यादव ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी। मोदी ने बिहार के बुजुर्ग राजनेताओं और वहां के राजनीतिक परिदृश्य पर जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने लालू प्रसाद यादव के बारे में भी पूछा।

भाजपा का दामन थामने की तैयारी

भले ही साधु यादव नरेंद्र मोदी से मुलाकात को गैर राजनीतिक करार दे रहे हों लेकिन इससे भी इन्कार नहीं किया जा सकता है पिछली बार कांग्रेस की टिकट से हार चुके साधु इस बार भाजपा का दामन थाम कर संसद पहुंचना चाहते हैं।

राजद से अलग होने के बाद कांग्रेस के अंदर भी वह दरकिनार ही रहे हैं। जदयू से अलगाव के बाद भाजपा के पास ऐसे नेताओं को समेटने के लिए काफी कुछ है, जिससे पार्टी और नेता दोनों को लाभ मिल सके। यादव मतदाताओं पर खास नजर रख रही भाजपा के लिए साधु एक दांव मात्र हो सकते हैं। हालांकि लालू यादव काल में साधु के कारनामों से भाजपा भी अवगत है। लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में साधु जरूर भाजपा जैसी पार्टी का साथ चाहते होंगे।

खून से ख़त अब चेते सरकार ,जरुरत पडी तो बहायेंगे लहू राजस्थानी भाषा के लिए

राजस्थानी संकल्प पखवाड़े के तहत


बाड़मेर फिर लिखे खून से ख़त लिख 

खून से ख़त अब चेते सरकार ,जरुरत पडी तो बहायेंगे लहू राजस्थानी भाषा के लिए 
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा शुक्रवार शाम को राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए संकल्प पखवाड़े के तहत गांधी चौक पर यु पी ऐ अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को बाड़मेर की जनता ने खून से ख़त लिख कर राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता की ,इस अवसर पर राजस्थानी भाषा समिति के पदाधिकारी संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी , रिड़मल सिंह दांता ,इन्द्र प्रकाश पुरोहित ,सुल्तान सिंह देवड़ा ,कानजी भाई ,गोपाल गर्ग ,डॉ खुशवंत खत्री,महासचिव जीतेन्द्र छंगाणी ,दीप सिंह रणधा ,जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ,प्रवीण खत्री दिग्विजय सिंह चुली ,गोपाल सिंह बीदावत ,स्वरुप सिंह , बाबु भाई शेख ,मुबारक खान ,प्रेम कुमार ,नैनू सिंह चौहान ,गणेशदास जोशी ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,सवाई चावड़ा ,जीतेन्द्र फुलवरिया , ,स्वरुप सिंह भाटी , नरपत सिंह ,आलोक जैन ,प्रेम कुमार वकील सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

इस अवसर पर इन्दर प्रकाश पुरोहित ने कहा की युवाओं ने राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए जो हुंकार भरी हें इससे सरकार चेत जाये ,जरुरत पडी तो राजस्थान वासी राजस्थानी भाषा के लिए लहू बहा देंगे ,उन्होंने कहा की क्यूँ राजस्थानियों को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा हें। इस अवसर पर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में संकल्प पारित किये दस वर्ष पूर्ण होने को हें मगर मान्यता की दिशा में कोई ख़ास कार्य केंद्र सरकार नहीं कर पाई ,चोदह करोड़ राजस्थानियों की भावनाओ को खून से ख़त लिख कर श्रीमती सोनिया गांधी राहुल गाँधी तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाई जा रही हें ,रिडमल सिंह दांता ने कहा की राजस्थानी भाषा के प्रति युवाओ का समर्पण काबिले तारीफ हें। 

केंद्र सरकार को इनकी भावनाओ की क़द्र कर अब मानसून सत्र में मान्यता दे देनी चाहिए। गाँधी चौक पर बाड़मेर वासियों ने बड़ी तादाद में ख़त लिखे ,शुक्रवार को स्कूल के छात्रो ने भी राजस्थानी भाषा को मान्यता के समर्थन में ख़त लिख मान्यता की गुहार की। तादाद में युवा खून से ख़त लिखने पहुंचे ,युवाओं ने अपने शारीर से बहते खून से ख़त लिख मार्मिक अपील सोनिया गाँधी से की कि अब तो हमें संवेधानिक मान्यता दो ,हमें हमारा अधिकार दो। संकल्प पखवाड़े के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस के जवानों भी अपनी भावनाए रोक नहीं पाए उन्होंने भी अपने खून से ख़त लिख राजस्थानी को मान्यता देने की अपील की।