शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

झालावाड़ में उपद्रव,वाहन फूंके,फायरिंग भी

झालरापाटन (झालावाड़)। झालरापाटन चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर में एक कारखाने में कंरट लगने से मजदूर की मौत के मामले में शुक्रवार को आग पकड़ ली। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग पर जमकर उत्पात मचाया। इस मौके पर 2 गाडियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिसबल ने शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश की लेकिन पथराव के चलते आधा दर्जन से अघिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस दौरान भीड़ से फायरिंग भी की गई।
जानकारी के अनुसार कोटा स्टोन के एक कारखाने में करंट लगने से मजदूर दुर्गालाल भील की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे को लेकर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव किया और हवाई फायर भी किए गए। पुलिस व कारखाना मालिक के वाहन में आग लगा दी। इस दौरान पथराव से 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

गुरूवार रात हुई थी मजदूर की मौत

ग्रोथ सेन्टर स्थित मोहनलाल खत्री की कोटा स्टोन फैक्ट्री में गुरूवार रात करंट लगने से दुर्गालाल भील की मौत हो गई थी। फैक्ट्री मालिक की सूचना पर सुबह झालरापाटन शहर थाने के सहायक उपनिरीक्षक देवीलाल व दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए झालावाड़ राजकीय चिकित्सालय भेजने लगे,तभी वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को ले जाने से इनकार कर दिया।

देशी कट्टों से फायरिंग

सूत्रों के अनुसार पुलिस पथराव के दौरान देसी कट्टों से हवाई फायर भी किए गए। उपद्रवियों की संख्या करीब एक हजार बताई है। इस दौरान पथराव से कोतवाली प्रभारी दिनेश मीणा, सहायक उपनिरीक्षक देवलाल, कांस्टेबल अशोक कुमार व सदर थाना के हेड कांस्टेबल हरिसिंह सहित दो अन्य कांस्टेबलों को चोटे आई। उपद्रवियों ने सदरथाना पुलिस की जीप व कारखाना मालिक की कार को आग लगा दी। जिससे दोनो वाहन जल गए।

पुलिस को पड़ा छिपना,स्थिति नियंत्रण में

उपखंड अघिकारी संजय शर्मा के अनुसार करीब एक हजार उपद्रवी थे, जिनमें आसपास के कारखानों के मजदूर और बाहर से आए कुछ लोग थे। पथराव से बचने के लिए पुलिस को छिपना पड़ा। उधर, झालावाड़ पुलिस अधीक्षक बालमुकंद वर्मा के अनुसार ग्रोथ सेन्टर में हालात तनावपूर्ण, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस हमलावरों के बारे में जानकारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें