शनिवार, 17 अगस्त 2013

झाड़-फूंक की आड़ में दुष्कर्म



चितावा (नागौर)। झाड़-फूंक की आड़ में एक ढोंगी साधू ने एक महिला से दुष्कर्म किया। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर बलात्कार के आरोप में ग्राम पंचायत इण्डाली व मुआना के बीच स्थित जोगेश्वर मन्दिर मे रह रहे साधू गोपालदास को गिरफ्तार कर लिया।
city news
मारोठ थानाघिकारी अमरूदीन ने बताया कि मकराना तहसील के विजयपुरा निवासी पीडिता ने शिकायत में बताया है कि उसके पेट में दर्द था। उसने केरपुरा (भांवता) के साधू गोपालदास को फोन पर समस्या बताई। गोपालदास ने उसे कुचामन बुला लिया। महिला बुधवार रात कार से कुचामन पहुंची। वहां उसकी समस्या सुनकर साधू ने मन्दिर में दवाई देने की बात कही। इस पर महिला कार में साधू को लेकर मंदिर पहंुची।

वहां पेट देखने के बहाने गोपालदास महिला को कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। महिला ने शोर मचाया तो कार का चालक व पास में काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंच गए। तब तक गोपालदास वहां से भाग गया। यह खबर ग्रामीणों को मिल गई। बाद में गांव वालों ने साधू को पकड़कर जमकर धुनाई की।

इस बीच पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने साधू को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को पीडिता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने गोपालदास को बलात्कार के आरोप में शुक्रवार को पुन: गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गोपालदास मूल रूप से भांवता के केरपुरा निवासी है। उम्र 45 वर्ष लगभग है। बचपन से ही वह साधू बन गया और विवाह नहीं किया। वह दर्द वगैरह की देशी दवा देने का दावा करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें