शनिवार, 17 अगस्त 2013

रिफाइनरी के एमओयू पर मंजूरी जल्द



नई दिल्ली। राजस्थान के पचपदरा में 40 हजार करोड़ रूपए की लागत से लगने वाली रिफाइनरी के एमओयू को आने वाले हफ्ते में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के आसार हैं।



इसके साथ ही रिफाइनरी के शिलान्यास का रास्ता साफ हो जाएगा। शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। वे सितम्बर के पहले सप्ताह में राजस्थान आ सकती हैं। शिलान्यास के दौरान ही वे रैली को संबोघित कर चुनावी बिगुल भी बजा देंगी। हालांकि, राज्य सरकार ने उनसे 25 अगस्त के बाद का समय मांगा है।



14 मार्च को राजस्थान सरकार और एचपीसीएल के बीच रिफाइनरी लगाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। इस एमओयू पर आगे का काम पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा किया जाना था।



राज्य सरकार और कांग्रेस इस कोशिश में हैं कि अब जल्द रिफाइनरी पर काम शुरू हो। सूत्रों की मानें तो पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने 20 अगस्त तक सारी औपचारिकताएं पूरी करने का भरोसा दिया है। पार्टी महासचिव गुरदास कामत ने बताया कि केंद्र सरकार जयपुर मेट्रो के लिए स्वीकृत 630 करोड़ रूपए की भी मंजूरी देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें