नागौर।नागौर पुलिस ने गुरूवार रात्रि एक ट्रक में पोषाहार के कट्टों के पीछे भरा बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त पकड़ा है। पुलिस ने अवैध तरीके से नशीला पदार्थ परिवहन करने के आरोपी ट्रक चालक को भी मौके से भागते हुए गिरफ्तार किया है। डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब 20 लाख रूपए बताई जा रही है।
थानाघिकारी नगाराम चौधरी ने बताया कि गुरूवार रात्रि साढ़े 8 बजे मुखबिर की इतला पर जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के निर्देश पर मानासर क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। इस दौरान मूण्डवा की ओर से एक ट्रक आया। पुलिस ने ट्रक को रूकवाने की कोशिश की मगर चालक पुलिस को चकमा देने की नीयत से ट्रक को लेकर भागा।
जिसे पुलिस टीम ने टाउनहॉल के निकट घेर लिया। इस दौरान चालक ट्रक छोड़कर भागा। पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने आरोपी ट्रक चालक फलौदी तहसील के भींयासर निवासी मांगीलाल पुत्र भागीरथराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।
साढ़े 38 क्विंटल डोडा-पोस्त
थानाघिकारी ने बताया कि डोडा पोस्त की खेप मध्यप्रदेश से लाई गई। इसे नोखा पहुंचाया जाना था। डोडा पोस्त 201 कट्टों में भरा था। जिसकी वजन 38.6 क्विंटल था। इसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रूपए बताई जा रही है।
ये थे टीम में
डोडा-पोस्त पकड़ने की कार्रवाई में नागौर थानाघिकारी चौधरी, उप निरीक्षक शंभुसिंह, कांस्टेबल बनवारी, रामकुमार,ओमप्रकाश करणाराम तथा चालक दयासिंधु शामिल थे।
बिल्टी पोषाहार की
पुलिस को गाड़ी की तेज गति व कम लोड होने की बात पर शक हुआ। चालक ने पुलिस को चकमा देने के लिए पोषाहार की बिल्टी बना रखी थी। इतना ही नहीं तिरपाल से ढके ट्रक में डोडा पोस्त से पहले पोषाहार के 20 कट्टे जमा रखे थे।