सोमवार, 12 अगस्त 2013

थर्ड ग्रेड टीचर्स के 20,000 पदों पर भर्ती



जयपुर। प्रदेश में बहुप्रतीक्षित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। पंचायती राज विभाग ने प्रदेशभर में करीब 20 हजार पदों पर जिला परिषदों के जरिए आवेदन मांगे हैं। इसमें तृतीय श्रेणी अध्यापक के प्रथम स्तर के लिए 11 हजार और दूसरे स्तर के लिए 9 हजार पद तय किए है।




जोधपुर में सर्वाघित 2117 पदों पर भर्ती होगी। वहीं जयपुर जिले के लिए 953 पद निर्घारित किए गए है। जयपुर जिला परिषद ने तो रविवार शाम भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया।



जयपुर में प्रथम स्तर के 489 व द्वितीय स्तर के 464 पद हैं। जयपुर में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी, जो 4 सितम्बर तक चलेगी।



जिलेवार भर्तियों का आंकड़ा


विभागीय सूत्रों के अनुसार जोधपुर के बाद बाड़मेर को भर्ती में प्राथमिकता पर रखा गया है। यहां 1696 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा अजमेर में 329, टोंक 346, भीलवाड़ा 809, नागौर 840, कोटा 283, बारां 509, बूंदी 380, झालावाड़ 424, सीकर 245, दौसा 385, अलवर 918, भरतपुर 551, धौलपुर 1055, करौली 406, सवाईमाधोपुर 258, बीकानेर 876, चूरू 493, झुंझुनूं 200, श्रीगंगानगर 535, हनुमानगढ़ 344, पाली 393, जैसलमेर 424, जालोर 762, सिरोही 233, उदयपुर 1216, राजसमन्द 470, चित्तौडगढ़ 339, प्रतापगढ़ 354, डूंगरपुर 389 व बांसवाड़ा में 468 पदों पर भर्ती तय की गई है।

14 से आवेदन




प्रदेश में 20 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए पंचायतीराज विभाग 14 अगस्त को विस्तृत विज्ञप्ति जारी करेगा। महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, पंचायतीराज मंत्री



तैयारियां पूरी
भर्ती प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
-सी. एस. राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव-पंचायत राज व ग्रामीण विकास विभाग।

जोशी और गहलोत फिर हुए आमने सामने

 जोशी और गहलोत फिर हुए आमने सामने 

सोनाराम ने कहा, यदि रिफाइनरी लीलाला में नहीं लगी तो पार्टी को सारी सीटों पर हार झेलनी पड़ेगी।

जयपुर। जयपुर में 20 जनवरी 2013 को कांग्रेस चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने कहा था, रात को मां मेरे कमरे में आई और रोने लगीं। मां क्यों रोई? क्योंकि वह अपने अनुभवों से जानती हैं कि सत्ता एक जहर है। रविवार को इसी 'जहर' पर फिर तकरार हुई।



विधानसभा प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन और चुनावी रणनीति तय करने के लिए बुलाई कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राष्ट्रीय महासचिव सीपी जोशी में इसी जहर पर जुबानी जंग हो गई।



पार्टी की दोबारा जीत पर मंथन चल रहा था, तब जोशी ने कहा, चुनाव में सबकी मेहनत से ही जीत मिलेगी, लेकिन सीएम साहब इसके लिए आपको जहर का घूंट पीना पड़ेगा। जवाब में गहलोत बोले, आप बार-बार ऎसा क्यों कहते हैं, जहर का घूंट पीकर ही तो यहां तक पहुंचे हैं। बैठक में गुरूदास कामत, चंद्रभान, शीशराम ओला और कर्नल सोनाराम सहित कई सदस्य थे।



ओला और सोनाराम की खरी-खरी

यह हुआ


चुनाव में बड़े नेता किसी को टिकट की सिफारिश करेंगे तो उनकी जवाबदेही तय होने का मामला।
बाड़मेर जिले में रिफाइनरी की जगह पचपदरा और लीलाला का मामला।
बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को टिकट देने का मामला।
राजनीतिक नियुक्तियों पर।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर।


जो कहा
कर्नल सोनाराम ने कहा, सीएम व प्रदेशाध्यक्ष किसी की गारंटी देते हैं तो उनकी भी जवाबदेही होनी चाहिए।
सोनाराम ने कहा, यदि रिफाइनरी लीलाला में नहीं लगी तो पार्टी को सारी सीटों पर हार झेलनी पड़ेगी।
ओला ने कहा, सरकार बचाने के बदले पांच साल मजे किए हैं। टिकट सोच-समझकर दिया जाना चाहिए।
ओला ने कहा, ऎसे लोगों को चेयरमैन बना दिया जो पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।
ओला ने कहा, स्थिति अच्छी नहीं, लेकिन पार्टी एकजुटता से चुनाव लड़ेगी तो जीत पक्की है।

रविवार, 11 अगस्त 2013

बीजेपी में शामिल हुए सुब्रमण्यम स्वामी



नई दिल्ली।। जनता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, रविवार को स्वामी की जनता पार्टी का आधिकारिक रूप से बीजेपी में विलय हो गया। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में उनकी पार्टी का विलय हुआ।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में डॉक्ट्रेट की डिग्री हासिल करने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी वहां विजिटिंग फैकल्टी मेंबर भी रहे। स्वामी 1990-91 में वाणिज्य, कानून और न्याय मंत्री के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग के अध्यक्ष भी रहे।स्वामी अक्सर कांग्रेस को घेरते हुए नजर आए हैं। 2जी घोटाले में चिदंबरम के खिलाफ स्वामी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर उन्होंने कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया।
कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले स्वामी की बीजेपी में एंट्री से बिखराव की राह पर चल रही भारतीय जनता पार्टी को थोड़ा बल मिलने की संभावना है।

एक बाप ने खरीदी बेटे के लिए वेश्या !

न्यूयार्क: मां-बाप वैसे तो आमतौर पर अपने बच्चों के लिए कपड़े खरीदते हैं, किताबें खरीदते हैं लेकिन अमेरिका में एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक रंगीन मिजाज बाप अपने ही बेटे के लिए वेश्या खरीदने निकल पड़ा, लेकिन मामला तब उल्टा पड़ गया जब बेटे को वेश्या की जगह एक अंडरकवर पुलिस वाली पर दिल आ गया.

स्कूल में पढ़ने वाले 14 साल की उम्र के हैरिस के लिए उसका पिता वेश्या खोज रहा था. हालांकि, उसकी इस करतूत के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

एलए टाइम्स की खबर के मुताबिक, हैरिस का पिता खुद ही उसे रेड लाइट इलाके में गया था और उससे कहा कि वो जिसे चाहे चुन ले. लेकिन मजेदार वाकया ये हुआ कि हैरिस का दिल एक ऐसी युवती पर आया, जो वेश्या नहीं बल्‍कि एक अंडरकवर पुलिस अधिकारी थी. ‌रिपोर्ट के अनुसार, रंगे हाथ पकड़े जाने पर इस शख्स ने भी कुबूला कि वो रेड-लाइट इलाके में बेटे के लिए वेश्या तलाश रहा था. इसके लिए हैरिस के पिता को एक साल की सजा सुनाई गई है.

बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उसे कार में बैठाकर हर वेश्या के पास बारी-बारी से ले जा रहे थे और पूछ रहे थे कि क्या ये अच्छी है? लड़का अब भी वर्जिन है.

राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने आखिरकार अपना इस्तीफा वापस ले लिया

बाड़मेर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने आखिरकार रविवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया। कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान के पार्टी प्रभारी गुरूदासकामत ने चौधरी के इस्तीफा वापस लेने की पुष्टि की। कामत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी हित में चौधरी ने इस्तीफा वापस ले लिया है।

हालांकि हेमाराम चौधरी फिलहाल मीडिया के सामने नहीं आये हैं। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान की उपस्थिति में खासाकोठी में बंद कमरे में कामत ने चौधरी से बात की।

गौरतलब है कि चौधरी ने बाड़मेर में लीलाला के स्थान पर पचपदरा में रिफाइनरी लगाने को लेकर कांग्रेस विधायक कर्नल सोनाराम के साथ गरमागरम बहस के बाद राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि चौधरी के इस्तीफे को मुख्यमंत्री ने स्वीकार नही किया था।

सोमवार से राजस्थानी मेरे खून में अभियान का होगा आगाज़


अब खून से लिखेंगे ख़त राजस्थानी मोटियार परिषद् 

सोमवार से राजस्थानी मेरे खून में अभियान का होगा आगाज़ 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक राजस्थानी मोटियार परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् के मोटियार राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता को लेकर यु पी ऐ चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को खून से पोस्टकार्ड लिखेंगे। यह कार्यक्रम संकल्प पखवाडा के तहत आयोजित किया जायेगा संभाग उप चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर के मोटियार राजस्थानी भाषा को मानसून संसद सत्र में संवेधानिक मान्यता देने की मांग अपने लहूँ से लिखेंगे। जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने बताया की राजस्थान वासी लम्बे अरसे से राजस्थानी को मान्यता के लिए संघर्ष कर रहे हें। गन्दी राजनीती के चलते राजस्थानी को मान्यता के मुद्दे को बार बार लटकाया जा रहा हें। जिसे राजस्थान के मोटियारो में आक्रोश पैदा हो गया हें ,उन्होंने बताया की युवा वर्ग के द्वारा राजस्थानी मेरे खून में अभियान का आगाज़ किया जायेगा जिसमे पच्चीस युवा अपने खून से ख़त लिखेंगे। ,जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ने बताया की सोमवार को इस अभियान का आगाज़ अहिंसा चौराहे पर सोमवार शाम चार बजे किया जायेगा। समिति ने युवाओ से आह्वान किया हें की अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच राजस्थानी को मान्यता की आवाज़ को बुलंद करे ,,

एतिहासिक हुवेला सिवाणा मायं राजस्थानी भाषा पखवाडो-जांगिड़.........

एतिहासिक हुवेला सिवाणा मायं राजस्थानी भाषा पखवाडो-जांगिड़.........

मोट्यार परिषद की बैठक संपन्न.......


सिवाना। मोट्यार परिषद की बैठक रविवार को कस्बे के रामदेव मन्दिर में सम्पन्न हुई जिसमे राजस्थानी भाषा पखवाडे की रुपरेखा तय की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड ने कहा कि ऑ राजस्थानी पखवाड़ो इण बार सिवाना मायं एतिहासिक हुवेला।अठेरे मिनखा री आवाज़ ठेठ जेपर तक सुणिजेला। इण रे वास्ते सगळा कारजकरणिया कमर कसने तेयार हुई जावो।उपाध्यक्ष सुधिर शर्मा ने कहा कि आपणी मायड भाषा ने मानता दिरावा रे खातर 11सुं25 अगस्त तक राजस्थानी भाषा पखवाड़ो मनावाला अरं राजकरणिया सुं राजस्थानी भाषा ने संविधान री आठवी सूचि मायं भेळेण मानता देवण री मांग करालां। प्रवक्ता विष्णु वैष्णव के अनुसार बैठक में अपस्थित कार्यकर्ताओ की सलाह और सहमति से राजस्थानी भाषा पखवाड़े की रुपरेखा तय की गयी जिसके अंतर्गत 12 से15अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और 16 से25अगस्त तक ब्लॉक के विभिन्न स्कुलो में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा।इसके बाद सदस्यता अभियान चलाकर संघठन को मजबूत किया जाएगा। इस दौरान विचार गोष्टियो सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। बैठक को उपाध्यक्ष पुखराज दहिया,संगठन सचिव कलाराम,विकास कुमार,सचिव श्रवण कुमार,कोषाध्याक्ष मीठालाल ,थानाराम आदि ने भी सम्बोधित किया।

राजस्थानी संकल्प पखवाड़े के कार्यक्रमों का निर्धारण। . खून से ख़त के साथ पखवाड़े की शुरुआत सोमवार को

राजस्थानी भाषा समिति की बैठक संपन 
संकल्प पखवाड़े के कार्यक्रमों का निर्धारण। . खून से ख़त के साथ पखवाड़े की शुरुआत सोमवार को 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर की अहम् बैठक रविवार को जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता की अध्यक्षता और संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह बहती के मुख्य आतिथ्य में महावीर पार्क में आयोजित की गई ,बैठक में राजस्थानी भाषा की मान्यता के राजस्थान विधानसभा में संकल्प पारित होने के दस साल पूर्ण होने पर सरकार को संकल्प की याद दिलाने के लिए समिति द्वारा संकल्प पखवाड़े के आयोजन का निर्णय लिया गया तथा पुरे पखवाड़े के कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। बैठक में इन्दर प्रकाश पुरोहित ,महासचिव डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,अनिल सुखानी ,छोटू सिंह पंवार ,जीतेन्द्र छंगानी ,सचिव अब्दुल रहमान जायडू ,अशरफ अली ,युसूफ खान ,दिनेश दावे ,मोतियर परिषद् जिला अध्यक्ष हिन्दू सिंह तामलोर ,छात्र परिषद् के जिला संयोजक भोम सिंह बलाई ,सादिक खान त्रिसिंग्दी ,छात्र मोर्चा के अध्यक्ष जीतेन्द्र फुलवरिया ,सवाई चावडा ,आवड सिंह सोढा ,विजय सिंह खारा ,लोकेन्द्र सिंह देवड़ा ,स्वरुप सिंह भाटी ,रावत प्रजापत ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,जीतेन्द्र खारा ,सहित समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपश्थित थे ,जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ने बताया की बैठक को संबोधित संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की पचीस अगस्त दौ हज़ार तीन को अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए संकल्प सर्वसम्मति से विधानसभा में पास करवा कर केंद्र सरकार को भेजा था ,दस साल बीत जाने पर भी राजस्थानी भाषा की मान्यता पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया। उन्होंने कहा की अशोक गहलोत सरकार को उनका संकल्प याद दिलाने के लिए संकल्प पखवाडा का आयोजन सोमवार से किया जायेगा। उपाध्यक्ष इन्दर प्रकाश पुरोहित ने कहा की संकल्प पखवाड़े के सोमवार को समिति के कार्यकर्ता राजस्थानी म्हारे खून में अभियान के तहत खून से ख़त लिखेंगे ,साथ ही वृहद स्तर पर पोस्ट कार्ड अभियान ,पचास मीटर लम्बे फ्लेक्स पर संकल्प हस्ताक्षर अभियान ,बजाते रहो जागते रहो के तहत ढोल थाली रैली के आयोजन का मशवरा दिया ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने बाड़मेर शहर के पर राजस्थानी ओखनोन के स्टीकर लगाने की सलाह दी ,उन्होंने कहा की राज्य में अब चुनावी माहौल हे राज्य सरकार पर वोटो का दबाव बनाना जरुरी हें ,इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा ,दिनेश दवे ने रविवार को राजस्थानी भाषा संस्कृति और परंपरा विषय पर साहित्यिक गोष्ठी के आयोजन की बात कही ,बैठक में पखवाड़े के दौरान पोस्ट कार्ड अभियान ,खून से ख़त ,हस्ताक्षर अभियान ,स्टीकर लगाओ अभियान ,ढोल थाली रेल्ली ,विचार गोष्ठी ,चर्चा ,साहित्यिक गोष्ठी ,कवि सम्मलेन ,जैसे कार्यकर्म करने की सहमति ,हुई बैठक में कार्यक्रमों का निर्धारण कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारिय दी गई। जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की संकल्प पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक आम जन और युवाओ को जोड़ने की आवश्यकता हें ,उन्होंने ढोल थाली रैली में सेकड़ो लोगो के शरीक होने का विश्वास दिलाया। बैठक को जीतेन्द्र छंगानी ,भोम सिंह बलाई ,युसूफ खान ने भी संबोधित किया। समिति के सिवाना ब्लोक में भी आज बैठक का आयोजन किया गया ,

सूंघकर गर्भाशय के कैंसर का पता लगा लेगा कुत्ता



इंसानों का सबसे वफादार साथी कहा जाने वाला कुत्ता अब महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर का भी 100 फीसदी सटीक ढंग से पता लगा सकता है. एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है.

शोधकर्ताओं के अनुसार लैब्राडोर प्रजाति के ओहलिन फ्रैंक नामक कुत्ते को कैमिकल कंपाउंड के जरिए इस तरह से प्रशिक्षित किया गया कि वह गर्भाशय के कैंसर के उत्तकों का 100 फीसदी पता लगाने में सक्षम हो गया.
लैब्राडोर कुत्ता
फ्रैंक और उसके साथी मैकबैनी चम्बरलैन नाम के दूसरे कुत्ते को यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवानिया की प्रयोगशाला में प्रशिक्षित किया गया है. ये कुत्ते समय रहते बीमारी का पता लगा सकते हैं. ये कुत्ते उन 15 कुत्तों की प्रजाति के हैं, जिन्हें विस्फोटकों, मादक द्रव्य और लापता लोगों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.

शोधकर्ता कुत्तों की सूंघने की प्रबल क्षमता का इस्तेमाल कर गर्भाशय के कैंसर के शुरुआती चरण का पता लगाने में मदद ले रहे हैं. ‘पेन वेट’ की संस्थापक और कार्यकारी निदेशक सिंथिया एम ओतू ने कहा कि इन कुत्तों को दो साल के विशेष प्रशिक्षण के दौरान इस तरह से तैयार किया जा सकता है कि गर्भाशय के कैंसर का पता लगाने के लिए किफायती जांच की व्यवस्था बनाई जा सकती है.

अमेरिका में बढ़ रहे हैं गर्भाशय कैंसर के मामले
अमेरिका की नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के मुताबिक इस साल गर्भाशय के कैंसर से 14,000 से ज्यादा महिलाओं की मौत होगी और करीब 22,000 नए मामले सामने आएंगे. अभी तक डॉक्टरों के पास गर्भाशय के कैंसर को डायग्नोज करने के लिए कोई बहुत अच्छा साधन नहीं था. इस अध्ययन के बाद डॉक्टरों ने भी उम्मीद जताई है कि गर्भाशय के कैंसर को डायग्नोज करना आसान हो जाएगा.


 

LoC घटना और किश्तवाड़ हिंसा को लेकर सरकार पर जमकर बरसे मोदी



मिशन 2014 के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में हुंकार भरी. उन्होंने LoC पर पाकिस्तानी सेना द्वारा 5 भारतीय जवानों की हत्या और किश्तवाड़ में हुई हिंसा के लिए सरकार पर निशाना साधा.
नरेंद्र मोदी
मोदी ने अपने ही अंदाज में भाषण शुरू किया और लोगों का शुक्रिया अदा किया. मोदी ने कहा, 'मैं सबसे पहले पाकिस्तान की बात करूंगा. केंद्र सरकार से पूछता हूं मैं कि पाकिस्तान की हिमाकत पर वो नरम क्यों है? जब जवानों के सिर काटे गए तो केंद्र ने वादा किया था कि ऐसा नहीं होने देंगे, फिर क्यों हुआ. पाकिस्तान जुल्म पर जुल्म करता जा रहा है. सवा सौ करोड़ लोगों का देश सब झेल क्यों रहा है.'

मोदी ने किश्तवाड़ हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'इस सप्ताह एक के बाद एक घटनाएं जो घटी हैं, किश्तवाड़ में कितने लोगों को मारा गया, घर जलाए गए, दुकानें तोड़ी गईं. कश्मीर घाटी में तीन दशक से जो खेल चल रहा है, किश्तवाड़ में कहीं उसी का नतीजा तो नहीं है. जेटली को किश्तवाड़ जाने से रोकना गलत है, जुल्म की कथा को छुपाने के लिए वहां की सरकार ने जम्मू के एयरपोर्ट पर जेटली को डिटेन किया. किश्तवाड़ की घटना छोटी नहीं है. यह बड़ी साजिश की शुरुआत हो सकती है. सवाल भारत के शांतिप्रिय नागरिकों के चैन का है. देश को शांति चाहिए.'

सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'देश का भरोसा टूटा है, यह सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है. वोट बैंक की राजनीति में डूबी है दिल्ली की सल्तनत. बांग्लादेश के घुसपैठियों के खिलाफ सरकार ने बीएसएफ पर शस्त्र प्रयोग करने की रोक लगा दी. झगड़ा न करें, अंदर आने दें, यह सरकार ने फौजियों को निर्देश दिया है.'

स्टेडियम में भीड़ देख गदगद हुए मोदी
रैली में भारी भीड़ मौजूद थी. बताया गया है कि एक लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम के अंदर मौजूद थे. नरेंद्र मोदी जैसे ही मंच पर आए, उनके समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी हुई. जाहिर है किसी दक्षिण राज्य की रैली में इतनी भीड़ देखकर नरेंद्र मोदी काफी खुश नजर आए.

इससे पहले एयरपोर्ट पर भी नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. विकास के रथ पर सवार मोदी कांग्रेस मुक्त भारत का नारा लेकर जनता के बीच पहुंचे थे. बीजेपी नेता मोदी विशेष विमान से सुबह 10 बजे के थोड़ी ही देर बाद बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी और वरिष्ठ नेता बंदारू दत्तात्रय, विद्यासागर राव और अन्य ने उनका स्वागत किया.

v

बाड़मेर तांत्रिक से पीछा छुडाने की गुहार की सुरक्षा बल के जवान ने 



बाड़मेर तांत्रिक से पीछा छुडाने की गुहार की सुरक्षा बल के जवान ने

बाड़मेर देश के लिए अपने प्राणो की बाजी लगाने वाले जवानो के परिवार के साथ तांत्रिक किस कद्दर अपने तंत्र विधा का उपयोग कर उन्हे परेशान करते है। इसका एक उदहारण देखने को मिला बाड़मेर जिले के माडपुरा बरवाला मे जहां देश की सीमा की सुरक्षा करने के लिए जम्मू के बारामुल्ला मे तैनात बीएसएफ के हेड कास्टेबल अणदाराम के परिवार को एक तांत्रिक ने इतना परेशान किया की अपनी तंत्र विधा से उसके परिवार से लाखो रुपये हड़प लिये और अब हजारो रुपये नही देने पर उसके पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे डाली।


.नागाणा थाना क्षेत्र के माडपुरा बरवाला गांव निवासी अणदाराम अपने बुजुर्ग पिता के सहारे अपने बच्चो व पत्नि को छोड़ कर सीमा की सुरक्षा के लिए जम्मू के बारामुल्ला मे अपनी सेवाये दे रहा है। लेकिन जवान के परिवार को सहारा देने की बजाय माडपुरा बरवाला निवासी तांत्रिक बिंजाराम ने अपनी तंत्र विधा के जाल मे इस कद्दर फंसाया की उसके परिवार से उसकी मेहनत की कमाई के पिछले दस वर्षो से लाखो रुपये हड़प लिये।
बाईट-अणदाराम सैनिक बीएसएफ जम्मू कश्मीर



तांत्रिक परिवार को धमकिया देता रहा की अगर किसी को इस बात की भनक लगने दी तो पूरे परिवार को तहसनास कर दुंगा अब तांत्रिक की मांग इतनी बढ गयी है की उसके बुजुर्ग पिता व परिवार देने मे असहमति जताई। जिससे नाराज होकर तांत्रिक ने उसके परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। पूरा परिवार इतना परेशान हुआ की मजबुरन परिवार ने सीमा पर तैनात जवान को घटना से अवगत करवाया। अपने परिवार की वैदना सुनकर जवान अपने घर पहुंचा जहां परिवार की स्थिति देखकर उसके पांवो तले जमीन खिसक गई। अब इस पीड़ित सैनिक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई की उसके परिवार को तांत्रिक के कहर से निजात दिलाई जाये

"मुस्लिम महिलाओं का फेसबुक पर फोटो डालना हराम"

नई दिल्ली। भारत की दो प्रमुख इस्लामिक हेल्पलाइनें युवाओं खासतौर पर महिलाओं को सोशल नेटवर्किग साइटें फेसबुक और ट्वीटर पर प्रोफाइल बनाने और फोटो पोस्ट करने से हतोत्साहित कर रही है। इनका कहना है कि फेसबुक और ट्वीटर जैसी साइटों पर प्रोफाइल बनाना और फोटो पोस्ट करना गैर इस्लामिक है।
"मुस्लिम महिलाओं का फेसबुक पर फोटो डालना हराम"

शिया,सुन्नी मुस्लिमों के लिए चल रही हेल्पलाइनें



लखनऊ स्थित ये हेल्पलाइनें शिया और सुन्नी मुस्लिमों के लिए चलाई जा रही है। हेल्पलाइनों के प्रमुखों के पास पवित्र रमजान के महीने में ऎसे सवालों की बाढ़ आ गई थी जिनमें पूछा गया था कि वर्चूअल प्रोफाइल्स इस्लामिक है या नहीं? सुन्नी मुफ्ती अब्दुल इरफान नइमुल हलीम फिरंगी महली का कहना है कि आप किसी का चेहरा फेसबुक पर नहीं देख सकते और यह फैसला नहीं कर सकते कि आप उससे दोस्ती करना चाहते हैं। अपना प्यार और मोहब्बत असल जिंदगी में खोजें। वर्चूअल रिलेशनशिप फायदेमंद नहीं है।

महिलाओं का फेसबुक पर फोटा डालना गैर इस्लामिक
मुफ्ती को पिछले एक महीने में 1000 कॉल आ चुके हैं। इनमें से आधे फोन कॉल इंटरनेट के इस्तेमाल के संबंध में थे। उन्होंने कहा कि अगर कोई बिजनेस या रचनात्मक मकसद के लिए फेसबुक पर है तो यह सही है। हालांकि मुफ्ती महिलाओं के फेसबुक पर दोस्त बनाने को लेकर खुश नहीं है। वे महिलाओं के सोशल नेटवर्किग साइटों पर फोटो अपलोड करने के सख्त खिलाफ हैं। मुफ्ती का कहना है कि महिलाओं को फेसबुक या कहीं अपने फोटो अपलोड नहीं करने चाहिए। ये गैर इस्लामिक है। 

पिता,भाई के अलावा किसी को नहीं दिखा सकती चेहरा
शिया सम्प्रदाय के मौलाना सैफ अब्बास नकवी की भी यही राय है। उनका कहना है कि महिला अपने पिता और भाई के अलावा किसी और पुरूष को अपना चेहरा नहीं दिखा सकती,इसलिए फेसबुक पर फोटो अपलोड करना हराम है। बकौल नकवी हम उदार हैं। हमारी मानसिकता तालिबान जैसी नहीं है। जब कोई युवा हमसे पूछता है कि वह फेसबुक या ट्वीटर पर अपनी फोटो अपलोड कर सकता है तो हम उसे अनुमति दे देते हैं लेकिन शरीया लॉ महिलाओं को फोटो अपलोड करने की इजाजत नहीं देता। इस्लाम में महिलाओं के लिए हिजाब की बात कही गई है। उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर अपने चेहेरे को छुपाने के लिए कहा गया है। इसलिए उन्हें इंटरनेट पर फोटो पोस्ट करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है?

पाकिस्तान ने सरहद पर बनाए हज़ार से अधिक बंकर .घुसपेठ की राह राजस्थान में आसन


पाकिस्तान ने सरहद पर बनाए हज़ार से अधिक बंकर .घुसपेठ की राह राजस्थान में आसन 

चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर पाकिस्तान के सैनिको द्वारा भारतीय सीमा में घुस कर जिस कायरता से भारतीय सैनिको को मारा हें उससे पूरा देश उद्वेलित हें. पाकिस्तान अपनी इस कायराना हरकत की साफगोई में जिस कुटिलता से यह कह रहा हें कि पाकिस्तानी सेना नहीं थी। पाकिस्तान द्वारा बार बार उलंघन किया जा रहा हें। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद पाकिस्तानी सेना जिस प्रकार भारतीय सीमा में घुस रही उससे पश्चिमी राजस्थान की सीमा पर भी खतरा पैदा हो गया हें। .एक हज़ार किलोमीटर से अधिक वीरान पडी सरहद से पाकिस्तानी घुसपेठ सबसे आसन हें। तालिबानी और कट्टरपंथियों के हमले झेल रहा पाकिस्तान गृह कलह से धयान बांटने के लिए राजस्थानी सीमा का भी उपयोग कर सकता हें ,इस सीमा पर पाकिस्तान ने हज़ार से अधिक बंकरो का निर्माण कराया हें। एक प्लेटफार्म तो भारत की छाती पर ही खड़ा कर दिया। खोखरापार शेरो लाइन प्लेटफार्म भारतीय सीमा से एक दम सटा हुआ हें दौ सौ मीटर की दूरी भी नहीं हें। अन्तराष्ट्रीय नियमो का उलंघन कर बनाये इस प्लेटफार्म के निर्माण का विरोध भारत अपना विरोध सेकड़ो बार दर्ज करा चुका हें। इसके बावजूद यह प्लेटफार्म हटाये जाने की बजे इसके नवीनीकरण का काम प्रगति पर चल रहा हें। 

.पाकिस्तान द्वारा नो मेन्स लेंड पर निर्मित जीरो लाइन प्लेटफोर्म

इस हिसाब से भारतीय सेना को इस जैसे कृत्य को बहूत पहले अंजाम दे देना चाहिय था ,क्योंकि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के आंकड़े कहते हें पाकिस्तान ने ना केवल अपनी सरहद पर बल्कि नो मेन्स लेंड पर भी एक हज़ार से अधिक बंकरो का निर्माण अन्तराष्ट्रीय नियमो का उल्लंघन कर बने .

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो पर नज़र डाले पाकिस्तान सेना द्वारा भारत पकिस्तान की सरहद पर आठ सौ छियासी बंकरो का निर्माण अवेध रूप से कराया वहीं दो सौ मोर्चो का निर्माण , तीन सौ अठानुवे तोवारो का निर्माण एक सौ त्यालिस अग्रिम चौकियो का निर्माण अवेध रूप से कराया , भारतीय सेना , सीमा सुरक्षा बल द्वारा समय समय पर पाकिस्तानी सेना और रेंजरो की बैठकों में इन निर्माणों का जमकर विरोध किया गया , मगर पाकिस्तानी सेना और रेंजरो ने भारत की आपति को हमेशा अनदेखा किया. तो फिर भारतीय सेना को भी पाकिस्तान की कार्यवाही की तर्ज पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए.

पश्चिमी राजस्थान से लगती लगभग ग्यारह सौ किलोमीटर लम्बी तारबंदी के आस पास सैंकड़ों की तादाद में निर्माण कराया ,वहीं बाड़मेर जिले के मुनाबाव रेलवे स्टेशन के हिक सामने स्थित पाकिस्तान के जीरो लाइन प्लेटफार्म के पास पकिस्तान ने अवेध रूप से मोर्चा बना रखा हें ,और तो और पाकिस्तान ने तो भारत की छाती पर रेलवे प्लेटफार्म भी अवेध रूप से बनाया जिसका राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारतीय सेना और सुरक्षा बल द्वारा विरोध दर्ज कराया मगर पाकिस्तान की सेहत पर कोई असर नहीं पडा ,अब जबकि जम्मू में पाकिस्तान्बी सैनिको द्वारा भारतीय जवानो के सिर महज इसलिए कलम किये की भारतीय जवानो ने सरहद पर बंकरो का निर्माण कराया अब जबकि खुलासा हो चूका हें की पाकिस्तान ने भी पिछले पांच सालो में सरहद पर अवेध रूप से सुलह सौ से अधिक अवेध निर्माण कार्य कराये हें ,भारत सरकार के ढुलमुल रवैये के कारन पाक सेना के हौसले बढ़ रहे हें।
--

बाड़मेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी धोरीमन्ना डकैती मामले का पर्दाफाष

बाड़मेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी धोरीमन्ना डकैती मामले का पर्दाफाष


तीन डकैत गिरफ्तार ,लूटी राशी सहित वाहन भी बरामद


बाड़मेर । चार दिन पहले को धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के पदमाणियों की ढ़ाणी के पास अद्र्धरात्री के करीब ब्ल्यू लार्इट व सायरन लगी बोलेरो में सवार 06 डकैतों द्वारा हाइवे पर गुजरात से बाड़मेर आ रहे डीजल टैंकर के ड्राइवर व खलासी के हाथ पैर बांधकर उनका अपहरण करने तथा 20,000 लीटर डीजल से भरा टैंकर लूट कर ले जाने के अज्ञात मामले का पुलिस ने चार दिन के भीतर खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। डकैती में लूटे गये डीजल टैंकर व डीजल कीमतन 30 लाख रूपये व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि चार रोज पूर्व को पुलिस थाना धोरीमन्ना में परिवादी परथी भार्इ ने लिखित रिपोर्ट पेष कर बताया कि मैं टैंकर नं. का चालक हूं। सिद्धपुर गुजरात से टैंकर में डीजल भरकर खलासी नासीर भार्इ के साथ बाड़मेर साउथ वेस्ट कम्पनी में खाली करने रवाना हुआ था। रास्ते में सांचौर से धोरीमन्ना की तरफ रोड़ पर ढाबे पर खाना खाया तथा वहां से रवाना होकर रात्री रहद पदमाणियों का तला के पास थाना हल्का धोरीमन्ना नेषनल हार्इवे 15 पर चल रहा था कि अचानक पीछे से एक हरे रंग की बंद बाडी बोलेरो गाड़ी जिस पर ब्ल्यू लार्इट लगी थी ने सायरन बजाकर हमारे टैकर को ओवरटेक करके गाड़ी आडी लगाकर टैंकर को जबरदस्ती रूकवा दिया। बोलेरो से अज्ञात 6 व्यकित नीचे उतरे और दोनों तरफ से मुझे व खलासी नासीर भार्इ को खींचकर नीचे उतारा व हमें मारपीट कर बोलेरो में डाल दिया। कपडे से हमारी आंखे व हाथ पैर बाध दिए तथा हमारा डीजल से भरा टैंकर लूट कर ले गये। हमें रात्री में काफी देर तक बोलेरो में ही घुमाने के बाद सरहद माधासर थाना हल्का बायतू में हमें बोलेरो से नीचे पटक कर बदमाषान फरार हो गये। पहले हम थाना बायतू गये जहां से बायतू पुलिस हमें लेकर थाना धोरीमन्ना आर्इ।
परिवादी परथी भार्इ पुत्र श्री भीखा भार्इ निवासी पसवादल तहसील वडगाम जिला बनासकांठा गुजरात की उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 161 धारा 365,395 भारतीय दण्ड संहिता में दर्ज कर तफतीष थानाधिकारी धोरीमन्ना राजेन्द्र चौधरी द्वारा शुरु की गयी। नेषनल हार्इवे पर डकैती जैसी सनसनीखेज वारदात होने की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सवार्इ सिंह गोदारा ने वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी श्री अजर्ुनसिंह के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित कर डकैती जैसी गंभीर वारदात का खुलासा करने के निर्देष प्रदान किए तथा स्वंय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सुपरवीजन हेतु आवष्यक निर्देष प्रदान किए। उक्त टीम में शामिल थानाधिकारी धोरीमन्ना राजेन्द्र चौधरी, थानाधिकारी सिणधरी सहदेव चौधरी, हैड कानि0 गिरधारीलाल, कानि0 लादूराम, ओमप्रकाष, चुतरसिंह, चालक हरिसिंह व अणदाराम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डकैती जैसी गंभीर वारदात का घटना के चार दिन में ही पर्दाफाष कर दिया। विषेष टीम द्वारा वारदात के घटनास्थल के निरीक्षण, ड्राइवर व खलासी को बोलेरो से नीचे फेंकने के स्थान का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही लुटेरों द्वारा डीजल बेचने के संभावित प्रयासों को फोकस कर जांच को आगे बढ़ाया तथा अपने खास सूत्रों व मुखबिरों को काम पर लगाया। थानाधिकारी सिणधरी श्री सहदेव चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती की घटना में सुखराम पुत्र धूडाराम जाट निवासी नांद व जगदीष उर्फ जगमाल पुत्र तुलछाराम जाट निवासी रेवाली बाटाडु की गैंग द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जगदीष की हरे रंग की बोलेरो नं. त्श्र04न्।0467 से उक्त वारदात को अंजाम दिया है।
मुखबिर सूचना पर विषेष टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुलजिमान सुखराम पुत्र धूडाराम जाट निवासी नांद, जगदीष उर्फ जगमाल ज्याणी पुत्र तुलछाराम जाट निवासी रेवाली बाटाडू व ओमप्रकाष पुत्र भंवराराम बेनिवाल निवासी बाछड़ाउ को उनके छिपे होने के ठिकानों पर दबिष देकर दस्तयाब किया तथा डकैती में प्रयुक्त हरे रंग की बोलेरो को जब्त कर लिया गया। डकैती में लूटे गए टैंकर नं. ळश्र8न्।2748 को मय डीजल कीमती लगभग 30 लाख की बरामदगी कर विषेष सफलता अर्जित की है। इस डकैती में अन्य आरोपियों को नामजद कर लिया गया है जिनकी गिराफतारी के प्रयास जारी है। गिरफतारषुदा आरोपियों को बापर्दा रखा गया है जिनकी आइन्दा षिनाख्त परेड करवार्इ जायेगी। गिरफतारषुदा बदमाषान से लूट तथा डकैती जैसी अन्य वारदातों में लिप्त रहने के सम्बन्ध में विषेष टीम द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिला बाड़मेर में डकैती का इस वर्ष का यह पहला ही मामला दर्ज हुआ था जिसका बहुत ही कम समय में पुलिस टीम ने खुलासा कर मुलजिमान को गिरफतार कर माल बरामद कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक सवार्इ सिंह गोदारा ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम की हौसला अफजार्इ की तथा इस विषेष व उल्लेखनीय उपलबिध को देखते हुए श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोेधपुर रेंज से टीम को पुरूस्कृत करने की अनुषंषा की है।


बाड़मेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी धोरीमन्ना डकैती मामले का पर्दाफाष




--