रविवार, 11 अगस्त 2013

पाकिस्तान ने सरहद पर बनाए हज़ार से अधिक बंकर .घुसपेठ की राह राजस्थान में आसन


पाकिस्तान ने सरहद पर बनाए हज़ार से अधिक बंकर .घुसपेठ की राह राजस्थान में आसन 

चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर पाकिस्तान के सैनिको द्वारा भारतीय सीमा में घुस कर जिस कायरता से भारतीय सैनिको को मारा हें उससे पूरा देश उद्वेलित हें. पाकिस्तान अपनी इस कायराना हरकत की साफगोई में जिस कुटिलता से यह कह रहा हें कि पाकिस्तानी सेना नहीं थी। पाकिस्तान द्वारा बार बार उलंघन किया जा रहा हें। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद पाकिस्तानी सेना जिस प्रकार भारतीय सीमा में घुस रही उससे पश्चिमी राजस्थान की सीमा पर भी खतरा पैदा हो गया हें। .एक हज़ार किलोमीटर से अधिक वीरान पडी सरहद से पाकिस्तानी घुसपेठ सबसे आसन हें। तालिबानी और कट्टरपंथियों के हमले झेल रहा पाकिस्तान गृह कलह से धयान बांटने के लिए राजस्थानी सीमा का भी उपयोग कर सकता हें ,इस सीमा पर पाकिस्तान ने हज़ार से अधिक बंकरो का निर्माण कराया हें। एक प्लेटफार्म तो भारत की छाती पर ही खड़ा कर दिया। खोखरापार शेरो लाइन प्लेटफार्म भारतीय सीमा से एक दम सटा हुआ हें दौ सौ मीटर की दूरी भी नहीं हें। अन्तराष्ट्रीय नियमो का उलंघन कर बनाये इस प्लेटफार्म के निर्माण का विरोध भारत अपना विरोध सेकड़ो बार दर्ज करा चुका हें। इसके बावजूद यह प्लेटफार्म हटाये जाने की बजे इसके नवीनीकरण का काम प्रगति पर चल रहा हें। 

.पाकिस्तान द्वारा नो मेन्स लेंड पर निर्मित जीरो लाइन प्लेटफोर्म

इस हिसाब से भारतीय सेना को इस जैसे कृत्य को बहूत पहले अंजाम दे देना चाहिय था ,क्योंकि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के आंकड़े कहते हें पाकिस्तान ने ना केवल अपनी सरहद पर बल्कि नो मेन्स लेंड पर भी एक हज़ार से अधिक बंकरो का निर्माण अन्तराष्ट्रीय नियमो का उल्लंघन कर बने .

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो पर नज़र डाले पाकिस्तान सेना द्वारा भारत पकिस्तान की सरहद पर आठ सौ छियासी बंकरो का निर्माण अवेध रूप से कराया वहीं दो सौ मोर्चो का निर्माण , तीन सौ अठानुवे तोवारो का निर्माण एक सौ त्यालिस अग्रिम चौकियो का निर्माण अवेध रूप से कराया , भारतीय सेना , सीमा सुरक्षा बल द्वारा समय समय पर पाकिस्तानी सेना और रेंजरो की बैठकों में इन निर्माणों का जमकर विरोध किया गया , मगर पाकिस्तानी सेना और रेंजरो ने भारत की आपति को हमेशा अनदेखा किया. तो फिर भारतीय सेना को भी पाकिस्तान की कार्यवाही की तर्ज पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए.

पश्चिमी राजस्थान से लगती लगभग ग्यारह सौ किलोमीटर लम्बी तारबंदी के आस पास सैंकड़ों की तादाद में निर्माण कराया ,वहीं बाड़मेर जिले के मुनाबाव रेलवे स्टेशन के हिक सामने स्थित पाकिस्तान के जीरो लाइन प्लेटफार्म के पास पकिस्तान ने अवेध रूप से मोर्चा बना रखा हें ,और तो और पाकिस्तान ने तो भारत की छाती पर रेलवे प्लेटफार्म भी अवेध रूप से बनाया जिसका राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारतीय सेना और सुरक्षा बल द्वारा विरोध दर्ज कराया मगर पाकिस्तान की सेहत पर कोई असर नहीं पडा ,अब जबकि जम्मू में पाकिस्तान्बी सैनिको द्वारा भारतीय जवानो के सिर महज इसलिए कलम किये की भारतीय जवानो ने सरहद पर बंकरो का निर्माण कराया अब जबकि खुलासा हो चूका हें की पाकिस्तान ने भी पिछले पांच सालो में सरहद पर अवेध रूप से सुलह सौ से अधिक अवेध निर्माण कार्य कराये हें ,भारत सरकार के ढुलमुल रवैये के कारन पाक सेना के हौसले बढ़ रहे हें।
--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें