रविवार, 11 अगस्त 2013

LoC घटना और किश्तवाड़ हिंसा को लेकर सरकार पर जमकर बरसे मोदी



मिशन 2014 के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में हुंकार भरी. उन्होंने LoC पर पाकिस्तानी सेना द्वारा 5 भारतीय जवानों की हत्या और किश्तवाड़ में हुई हिंसा के लिए सरकार पर निशाना साधा.
नरेंद्र मोदी
मोदी ने अपने ही अंदाज में भाषण शुरू किया और लोगों का शुक्रिया अदा किया. मोदी ने कहा, 'मैं सबसे पहले पाकिस्तान की बात करूंगा. केंद्र सरकार से पूछता हूं मैं कि पाकिस्तान की हिमाकत पर वो नरम क्यों है? जब जवानों के सिर काटे गए तो केंद्र ने वादा किया था कि ऐसा नहीं होने देंगे, फिर क्यों हुआ. पाकिस्तान जुल्म पर जुल्म करता जा रहा है. सवा सौ करोड़ लोगों का देश सब झेल क्यों रहा है.'

मोदी ने किश्तवाड़ हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'इस सप्ताह एक के बाद एक घटनाएं जो घटी हैं, किश्तवाड़ में कितने लोगों को मारा गया, घर जलाए गए, दुकानें तोड़ी गईं. कश्मीर घाटी में तीन दशक से जो खेल चल रहा है, किश्तवाड़ में कहीं उसी का नतीजा तो नहीं है. जेटली को किश्तवाड़ जाने से रोकना गलत है, जुल्म की कथा को छुपाने के लिए वहां की सरकार ने जम्मू के एयरपोर्ट पर जेटली को डिटेन किया. किश्तवाड़ की घटना छोटी नहीं है. यह बड़ी साजिश की शुरुआत हो सकती है. सवाल भारत के शांतिप्रिय नागरिकों के चैन का है. देश को शांति चाहिए.'

सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'देश का भरोसा टूटा है, यह सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है. वोट बैंक की राजनीति में डूबी है दिल्ली की सल्तनत. बांग्लादेश के घुसपैठियों के खिलाफ सरकार ने बीएसएफ पर शस्त्र प्रयोग करने की रोक लगा दी. झगड़ा न करें, अंदर आने दें, यह सरकार ने फौजियों को निर्देश दिया है.'

स्टेडियम में भीड़ देख गदगद हुए मोदी
रैली में भारी भीड़ मौजूद थी. बताया गया है कि एक लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम के अंदर मौजूद थे. नरेंद्र मोदी जैसे ही मंच पर आए, उनके समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी हुई. जाहिर है किसी दक्षिण राज्य की रैली में इतनी भीड़ देखकर नरेंद्र मोदी काफी खुश नजर आए.

इससे पहले एयरपोर्ट पर भी नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. विकास के रथ पर सवार मोदी कांग्रेस मुक्त भारत का नारा लेकर जनता के बीच पहुंचे थे. बीजेपी नेता मोदी विशेष विमान से सुबह 10 बजे के थोड़ी ही देर बाद बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी और वरिष्ठ नेता बंदारू दत्तात्रय, विद्यासागर राव और अन्य ने उनका स्वागत किया.

v

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें