सोमवार, 12 अगस्त 2013

थर्ड ग्रेड टीचर्स के 20,000 पदों पर भर्ती



जयपुर। प्रदेश में बहुप्रतीक्षित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। पंचायती राज विभाग ने प्रदेशभर में करीब 20 हजार पदों पर जिला परिषदों के जरिए आवेदन मांगे हैं। इसमें तृतीय श्रेणी अध्यापक के प्रथम स्तर के लिए 11 हजार और दूसरे स्तर के लिए 9 हजार पद तय किए है।




जोधपुर में सर्वाघित 2117 पदों पर भर्ती होगी। वहीं जयपुर जिले के लिए 953 पद निर्घारित किए गए है। जयपुर जिला परिषद ने तो रविवार शाम भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया।



जयपुर में प्रथम स्तर के 489 व द्वितीय स्तर के 464 पद हैं। जयपुर में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी, जो 4 सितम्बर तक चलेगी।



जिलेवार भर्तियों का आंकड़ा


विभागीय सूत्रों के अनुसार जोधपुर के बाद बाड़मेर को भर्ती में प्राथमिकता पर रखा गया है। यहां 1696 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा अजमेर में 329, टोंक 346, भीलवाड़ा 809, नागौर 840, कोटा 283, बारां 509, बूंदी 380, झालावाड़ 424, सीकर 245, दौसा 385, अलवर 918, भरतपुर 551, धौलपुर 1055, करौली 406, सवाईमाधोपुर 258, बीकानेर 876, चूरू 493, झुंझुनूं 200, श्रीगंगानगर 535, हनुमानगढ़ 344, पाली 393, जैसलमेर 424, जालोर 762, सिरोही 233, उदयपुर 1216, राजसमन्द 470, चित्तौडगढ़ 339, प्रतापगढ़ 354, डूंगरपुर 389 व बांसवाड़ा में 468 पदों पर भर्ती तय की गई है।

14 से आवेदन




प्रदेश में 20 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए पंचायतीराज विभाग 14 अगस्त को विस्तृत विज्ञप्ति जारी करेगा। महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, पंचायतीराज मंत्री



तैयारियां पूरी
भर्ती प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
-सी. एस. राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव-पंचायत राज व ग्रामीण विकास विभाग।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें