अब खून से लिखेंगे ख़त राजस्थानी मोटियार परिषद्
सोमवार से राजस्थानी मेरे खून में अभियान का होगा आगाज़
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक राजस्थानी मोटियार परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् के मोटियार राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता को लेकर यु पी ऐ चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को खून से पोस्टकार्ड लिखेंगे। यह कार्यक्रम संकल्प पखवाडा के तहत आयोजित किया जायेगा संभाग उप चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर के मोटियार राजस्थानी भाषा को मानसून संसद सत्र में संवेधानिक मान्यता देने की मांग अपने लहूँ से लिखेंगे। जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने बताया की राजस्थान वासी लम्बे अरसे से राजस्थानी को मान्यता के लिए संघर्ष कर रहे हें। गन्दी राजनीती के चलते राजस्थानी को मान्यता के मुद्दे को बार बार लटकाया जा रहा हें। जिसे राजस्थान के मोटियारो में आक्रोश पैदा हो गया हें ,उन्होंने बताया की युवा वर्ग के द्वारा राजस्थानी मेरे खून में अभियान का आगाज़ किया जायेगा जिसमे पच्चीस युवा अपने खून से ख़त लिखेंगे। ,जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ने बताया की सोमवार को इस अभियान का आगाज़ अहिंसा चौराहे पर सोमवार शाम चार बजे किया जायेगा। समिति ने युवाओ से आह्वान किया हें की अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच राजस्थानी को मान्यता की आवाज़ को बुलंद करे ,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें