बाड़मेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी धोरीमन्ना डकैती मामले का पर्दाफाष
तीन डकैत गिरफ्तार ,लूटी राशी सहित वाहन भी बरामद
बाड़मेर । चार दिन पहले को धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के पदमाणियों की ढ़ाणी के पास अद्र्धरात्री के करीब ब्ल्यू लार्इट व सायरन लगी बोलेरो में सवार 06 डकैतों द्वारा हाइवे पर गुजरात से बाड़मेर आ रहे डीजल टैंकर के ड्राइवर व खलासी के हाथ पैर बांधकर उनका अपहरण करने तथा 20,000 लीटर डीजल से भरा टैंकर लूट कर ले जाने के अज्ञात मामले का पुलिस ने चार दिन के भीतर खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। डकैती में लूटे गये डीजल टैंकर व डीजल कीमतन 30 लाख रूपये व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि चार रोज पूर्व को पुलिस थाना धोरीमन्ना में परिवादी परथी भार्इ ने लिखित रिपोर्ट पेष कर बताया कि मैं टैंकर नं. का चालक हूं। सिद्धपुर गुजरात से टैंकर में डीजल भरकर खलासी नासीर भार्इ के साथ बाड़मेर साउथ वेस्ट कम्पनी में खाली करने रवाना हुआ था। रास्ते में सांचौर से धोरीमन्ना की तरफ रोड़ पर ढाबे पर खाना खाया तथा वहां से रवाना होकर रात्री रहद पदमाणियों का तला के पास थाना हल्का धोरीमन्ना नेषनल हार्इवे 15 पर चल रहा था कि अचानक पीछे से एक हरे रंग की बंद बाडी बोलेरो गाड़ी जिस पर ब्ल्यू लार्इट लगी थी ने सायरन बजाकर हमारे टैकर को ओवरटेक करके गाड़ी आडी लगाकर टैंकर को जबरदस्ती रूकवा दिया। बोलेरो से अज्ञात 6 व्यकित नीचे उतरे और दोनों तरफ से मुझे व खलासी नासीर भार्इ को खींचकर नीचे उतारा व हमें मारपीट कर बोलेरो में डाल दिया। कपडे से हमारी आंखे व हाथ पैर बाध दिए तथा हमारा डीजल से भरा टैंकर लूट कर ले गये। हमें रात्री में काफी देर तक बोलेरो में ही घुमाने के बाद सरहद माधासर थाना हल्का बायतू में हमें बोलेरो से नीचे पटक कर बदमाषान फरार हो गये। पहले हम थाना बायतू गये जहां से बायतू पुलिस हमें लेकर थाना धोरीमन्ना आर्इ।
परिवादी परथी भार्इ पुत्र श्री भीखा भार्इ निवासी पसवादल तहसील वडगाम जिला बनासकांठा गुजरात की उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 161 धारा 365,395 भारतीय दण्ड संहिता में दर्ज कर तफतीष थानाधिकारी धोरीमन्ना राजेन्द्र चौधरी द्वारा शुरु की गयी। नेषनल हार्इवे पर डकैती जैसी सनसनीखेज वारदात होने की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सवार्इ सिंह गोदारा ने वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी श्री अजर्ुनसिंह के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित कर डकैती जैसी गंभीर वारदात का खुलासा करने के निर्देष प्रदान किए तथा स्वंय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सुपरवीजन हेतु आवष्यक निर्देष प्रदान किए। उक्त टीम में शामिल थानाधिकारी धोरीमन्ना राजेन्द्र चौधरी, थानाधिकारी सिणधरी सहदेव चौधरी, हैड कानि0 गिरधारीलाल, कानि0 लादूराम, ओमप्रकाष, चुतरसिंह, चालक हरिसिंह व अणदाराम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डकैती जैसी गंभीर वारदात का घटना के चार दिन में ही पर्दाफाष कर दिया। विषेष टीम द्वारा वारदात के घटनास्थल के निरीक्षण, ड्राइवर व खलासी को बोलेरो से नीचे फेंकने के स्थान का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही लुटेरों द्वारा डीजल बेचने के संभावित प्रयासों को फोकस कर जांच को आगे बढ़ाया तथा अपने खास सूत्रों व मुखबिरों को काम पर लगाया। थानाधिकारी सिणधरी श्री सहदेव चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती की घटना में सुखराम पुत्र धूडाराम जाट निवासी नांद व जगदीष उर्फ जगमाल पुत्र तुलछाराम जाट निवासी रेवाली बाटाडु की गैंग द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जगदीष की हरे रंग की बोलेरो नं. त्श्र04न्।0467 से उक्त वारदात को अंजाम दिया है।
मुखबिर सूचना पर विषेष टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुलजिमान सुखराम पुत्र धूडाराम जाट निवासी नांद, जगदीष उर्फ जगमाल ज्याणी पुत्र तुलछाराम जाट निवासी रेवाली बाटाडू व ओमप्रकाष पुत्र भंवराराम बेनिवाल निवासी बाछड़ाउ को उनके छिपे होने के ठिकानों पर दबिष देकर दस्तयाब किया तथा डकैती में प्रयुक्त हरे रंग की बोलेरो को जब्त कर लिया गया। डकैती में लूटे गए टैंकर नं. ळश्र8न्।2748 को मय डीजल कीमती लगभग 30 लाख की बरामदगी कर विषेष सफलता अर्जित की है। इस डकैती में अन्य आरोपियों को नामजद कर लिया गया है जिनकी गिराफतारी के प्रयास जारी है। गिरफतारषुदा आरोपियों को बापर्दा रखा गया है जिनकी आइन्दा षिनाख्त परेड करवार्इ जायेगी। गिरफतारषुदा बदमाषान से लूट तथा डकैती जैसी अन्य वारदातों में लिप्त रहने के सम्बन्ध में विषेष टीम द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिला बाड़मेर में डकैती का इस वर्ष का यह पहला ही मामला दर्ज हुआ था जिसका बहुत ही कम समय में पुलिस टीम ने खुलासा कर मुलजिमान को गिरफतार कर माल बरामद कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक सवार्इ सिंह गोदारा ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम की हौसला अफजार्इ की तथा इस विषेष व उल्लेखनीय उपलबिध को देखते हुए श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोेधपुर रेंज से टीम को पुरूस्कृत करने की अनुषंषा की है।
तीन डकैत गिरफ्तार ,लूटी राशी सहित वाहन भी बरामद
बाड़मेर । चार दिन पहले को धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के पदमाणियों की ढ़ाणी के पास अद्र्धरात्री के करीब ब्ल्यू लार्इट व सायरन लगी बोलेरो में सवार 06 डकैतों द्वारा हाइवे पर गुजरात से बाड़मेर आ रहे डीजल टैंकर के ड्राइवर व खलासी के हाथ पैर बांधकर उनका अपहरण करने तथा 20,000 लीटर डीजल से भरा टैंकर लूट कर ले जाने के अज्ञात मामले का पुलिस ने चार दिन के भीतर खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। डकैती में लूटे गये डीजल टैंकर व डीजल कीमतन 30 लाख रूपये व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि चार रोज पूर्व को पुलिस थाना धोरीमन्ना में परिवादी परथी भार्इ ने लिखित रिपोर्ट पेष कर बताया कि मैं टैंकर नं. का चालक हूं। सिद्धपुर गुजरात से टैंकर में डीजल भरकर खलासी नासीर भार्इ के साथ बाड़मेर साउथ वेस्ट कम्पनी में खाली करने रवाना हुआ था। रास्ते में सांचौर से धोरीमन्ना की तरफ रोड़ पर ढाबे पर खाना खाया तथा वहां से रवाना होकर रात्री रहद पदमाणियों का तला के पास थाना हल्का धोरीमन्ना नेषनल हार्इवे 15 पर चल रहा था कि अचानक पीछे से एक हरे रंग की बंद बाडी बोलेरो गाड़ी जिस पर ब्ल्यू लार्इट लगी थी ने सायरन बजाकर हमारे टैकर को ओवरटेक करके गाड़ी आडी लगाकर टैंकर को जबरदस्ती रूकवा दिया। बोलेरो से अज्ञात 6 व्यकित नीचे उतरे और दोनों तरफ से मुझे व खलासी नासीर भार्इ को खींचकर नीचे उतारा व हमें मारपीट कर बोलेरो में डाल दिया। कपडे से हमारी आंखे व हाथ पैर बाध दिए तथा हमारा डीजल से भरा टैंकर लूट कर ले गये। हमें रात्री में काफी देर तक बोलेरो में ही घुमाने के बाद सरहद माधासर थाना हल्का बायतू में हमें बोलेरो से नीचे पटक कर बदमाषान फरार हो गये। पहले हम थाना बायतू गये जहां से बायतू पुलिस हमें लेकर थाना धोरीमन्ना आर्इ।
परिवादी परथी भार्इ पुत्र श्री भीखा भार्इ निवासी पसवादल तहसील वडगाम जिला बनासकांठा गुजरात की उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 161 धारा 365,395 भारतीय दण्ड संहिता में दर्ज कर तफतीष थानाधिकारी धोरीमन्ना राजेन्द्र चौधरी द्वारा शुरु की गयी। नेषनल हार्इवे पर डकैती जैसी सनसनीखेज वारदात होने की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सवार्इ सिंह गोदारा ने वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी श्री अजर्ुनसिंह के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित कर डकैती जैसी गंभीर वारदात का खुलासा करने के निर्देष प्रदान किए तथा स्वंय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सुपरवीजन हेतु आवष्यक निर्देष प्रदान किए। उक्त टीम में शामिल थानाधिकारी धोरीमन्ना राजेन्द्र चौधरी, थानाधिकारी सिणधरी सहदेव चौधरी, हैड कानि0 गिरधारीलाल, कानि0 लादूराम, ओमप्रकाष, चुतरसिंह, चालक हरिसिंह व अणदाराम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डकैती जैसी गंभीर वारदात का घटना के चार दिन में ही पर्दाफाष कर दिया। विषेष टीम द्वारा वारदात के घटनास्थल के निरीक्षण, ड्राइवर व खलासी को बोलेरो से नीचे फेंकने के स्थान का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही लुटेरों द्वारा डीजल बेचने के संभावित प्रयासों को फोकस कर जांच को आगे बढ़ाया तथा अपने खास सूत्रों व मुखबिरों को काम पर लगाया। थानाधिकारी सिणधरी श्री सहदेव चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती की घटना में सुखराम पुत्र धूडाराम जाट निवासी नांद व जगदीष उर्फ जगमाल पुत्र तुलछाराम जाट निवासी रेवाली बाटाडु की गैंग द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जगदीष की हरे रंग की बोलेरो नं. त्श्र04न्।0467 से उक्त वारदात को अंजाम दिया है।
मुखबिर सूचना पर विषेष टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुलजिमान सुखराम पुत्र धूडाराम जाट निवासी नांद, जगदीष उर्फ जगमाल ज्याणी पुत्र तुलछाराम जाट निवासी रेवाली बाटाडू व ओमप्रकाष पुत्र भंवराराम बेनिवाल निवासी बाछड़ाउ को उनके छिपे होने के ठिकानों पर दबिष देकर दस्तयाब किया तथा डकैती में प्रयुक्त हरे रंग की बोलेरो को जब्त कर लिया गया। डकैती में लूटे गए टैंकर नं. ळश्र8न्।2748 को मय डीजल कीमती लगभग 30 लाख की बरामदगी कर विषेष सफलता अर्जित की है। इस डकैती में अन्य आरोपियों को नामजद कर लिया गया है जिनकी गिराफतारी के प्रयास जारी है। गिरफतारषुदा आरोपियों को बापर्दा रखा गया है जिनकी आइन्दा षिनाख्त परेड करवार्इ जायेगी। गिरफतारषुदा बदमाषान से लूट तथा डकैती जैसी अन्य वारदातों में लिप्त रहने के सम्बन्ध में विषेष टीम द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिला बाड़मेर में डकैती का इस वर्ष का यह पहला ही मामला दर्ज हुआ था जिसका बहुत ही कम समय में पुलिस टीम ने खुलासा कर मुलजिमान को गिरफतार कर माल बरामद कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक सवार्इ सिंह गोदारा ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम की हौसला अफजार्इ की तथा इस विषेष व उल्लेखनीय उपलबिध को देखते हुए श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोेधपुर रेंज से टीम को पुरूस्कृत करने की अनुषंषा की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें