एतिहासिक हुवेला सिवाणा मायं राजस्थानी भाषा पखवाडो-जांगिड़.........
मोट्यार परिषद की बैठक संपन्न.......
सिवाना। मोट्यार परिषद की बैठक रविवार को कस्बे के रामदेव मन्दिर में सम्पन्न हुई जिसमे राजस्थानी भाषा पखवाडे की रुपरेखा तय की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड ने कहा कि ऑ राजस्थानी पखवाड़ो इण बार सिवाना मायं एतिहासिक हुवेला।अठेरे मिनखा री आवाज़ ठेठ जेपर तक सुणिजेला। इण रे वास्ते सगळा कारजकरणिया कमर कसने तेयार हुई जावो।उपाध्यक्ष सुधिर शर्मा ने कहा कि आपणी मायड भाषा ने मानता दिरावा रे खातर 11सुं25 अगस्त तक राजस्थानी भाषा पखवाड़ो मनावाला अरं राजकरणिया सुं राजस्थानी भाषा ने संविधान री आठवी सूचि मायं भेळेण मानता देवण री मांग करालां। प्रवक्ता विष्णु वैष्णव के अनुसार बैठक में अपस्थित कार्यकर्ताओ की सलाह और सहमति से राजस्थानी भाषा पखवाड़े की रुपरेखा तय की गयी जिसके अंतर्गत 12 से15अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और 16 से25अगस्त तक ब्लॉक के विभिन्न स्कुलो में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा।इसके बाद सदस्यता अभियान चलाकर संघठन को मजबूत किया जाएगा। इस दौरान विचार गोष्टियो सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। बैठक को उपाध्यक्ष पुखराज दहिया,संगठन सचिव कलाराम,विकास कुमार,सचिव श्रवण कुमार,कोषाध्याक्ष मीठालाल ,थानाराम आदि ने भी सम्बोधित किया।
मोट्यार परिषद की बैठक संपन्न.......
सिवाना। मोट्यार परिषद की बैठक रविवार को कस्बे के रामदेव मन्दिर में सम्पन्न हुई जिसमे राजस्थानी भाषा पखवाडे की रुपरेखा तय की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड ने कहा कि ऑ राजस्थानी पखवाड़ो इण बार सिवाना मायं एतिहासिक हुवेला।अठेरे मिनखा री आवाज़ ठेठ जेपर तक सुणिजेला। इण रे वास्ते सगळा कारजकरणिया कमर कसने तेयार हुई जावो।उपाध्यक्ष सुधिर शर्मा ने कहा कि आपणी मायड भाषा ने मानता दिरावा रे खातर 11सुं25 अगस्त तक राजस्थानी भाषा पखवाड़ो मनावाला अरं राजकरणिया सुं राजस्थानी भाषा ने संविधान री आठवी सूचि मायं भेळेण मानता देवण री मांग करालां। प्रवक्ता विष्णु वैष्णव के अनुसार बैठक में अपस्थित कार्यकर्ताओ की सलाह और सहमति से राजस्थानी भाषा पखवाड़े की रुपरेखा तय की गयी जिसके अंतर्गत 12 से15अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और 16 से25अगस्त तक ब्लॉक के विभिन्न स्कुलो में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा।इसके बाद सदस्यता अभियान चलाकर संघठन को मजबूत किया जाएगा। इस दौरान विचार गोष्टियो सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। बैठक को उपाध्यक्ष पुखराज दहिया,संगठन सचिव कलाराम,विकास कुमार,सचिव श्रवण कुमार,कोषाध्याक्ष मीठालाल ,थानाराम आदि ने भी सम्बोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें