शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

हाफिज सईद के निशाने पर दिल्ली, हाई अलर्ट जारी



खुफिया विभाग से मिले पत्र के बाद दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के अनुसार खुफिया विभाग ने राजधानी में स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमले की चेतावनी दी है।
Image Loading
सूत्रों ने बताया है कि मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ईद की नमाज की अगुवाई की। जमात उद दावा ने इस कार्यक्रम का प्रचार पूरे शहर में पोस्टरों से किया था।

खबरों के अनुसार भारतीय जवानों पर हमले से पूर्व तीन अगस्त को सईद ने पुंछ सेकटर में पाकिस्तानी चौकी पर जाकर सीमा कार्रवाई टीम (बीएटी) से मुलाकात की। इसी टीम के हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गये थे।

अमेरिका ने पिछले साल सईद पर 100 लाख डॉलर के ईनाम की घोषणा की थी, लेकिन वह अब भी खुलेआम घूम रहा है।

बीवी की पिटाई से परेशान होकर कर दी हत्या, डेड बॉडी की फोटो फेसबुक पर डाली

अमेरिका में एक 31 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर फेसबुक पर शव की दहलाने वाली तस्वीरें डालकर जुर्म कबूल कर लिया। उसने बाद में पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया। मियामी के रहने वाले डेरेके मेदिना के फेसबुक अकाउंट पर डाले गए संदेश में उसने अपनी पत्नी 26 वर्षीय जेनिफर अलफांसो की हत्या की बात स्वीकार की है। मेदिना ने अपनी पत्नी की जो तस्वीर फेसबुक पर डाली है उसमें वह रसोईघर में पड़ी हुई है और उसके बाजू तथा चेहरे पर खून लगा है। उसका कैप्शन मेदिना ने लिखा है, 'रेस्ट इन पीस जेनिफर।'



गुरुवार की इस घटना के बारे में मेदिना ने अपने गुनाह को यह कहते हुए सही ठहराया है कि उसकी पत्नी उसे पीटती थी। 'द मियामी न्यू टाइम्स' ने यह रिपोर्ट दी है। उसने लिखा है, 'मैं अपनी पत्नी की हत्या के लिए जेल जाऊंगा या मौत की सजा पाऊंगा। फेसबुक के सभी दोस्तों को प्यार। मुझे आप सभी की याद आएगी और आप मुझे खबरों में देखेंगे। मेरी पत्नी मेरी पिटाई करती थी और मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता था। इसलिए मैंने यह किया। उम्मीद है कि आप इसे समझेंगे।'





पुलिस ने बताया, मेदिना ने इसके बाद खुद कैमरे के सामने कहा कि उसने एक घरेलू विवाद के दौरान जेनिफर को गोली मारी। पुलिस अधिकारी इसके बाद दक्षिणी मियामी स्थित उसके घर गए और वहां से महिला का शव तथा एक दस वर्षीय बच्ची को बरामद किया जो सुरक्षित थी।मेदिना पेशे से एक ऐक्टर है और उसने परेशानियों से घिरे लोगों की खुद से मदद करने में सहायता करने के लिए कई पुस्तकें भी लिखी हैं जिनमें 'हाउ आई सेव्ड समवन्स लाइफ' और 'मैरेज ऐंड फैमिली प्रॉब्लम्स थ्रू कम्युनिकेशन' आदि शामिल हैं। मेदिना के पिता डेरेक मेदिना ने बताया कि उनका बेटा उनके पास आया था और अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की थी, क्योंकि उसकी पत्नी कथित रूप से उसे चाकू दिखाकर धमका रही थी।
उसके पिता उसे पुलिस स्टेशन ले गए और वहां उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उन्होंने बताया कि जिस दस साल की बच्ची को अपार्टमेंट से बचाया गया वह जेनिफर की उसके पिछले पति से पैदा हुई बेटी थी।

भारतीय सेना पर किये गये हमले की घटना के विरोध निंदा प्रस्ताव पारित.........

भारतीय सेना पर किये गये हमले की घटना के विरोध निंदा प्रस्ताव पारित......... 

जीत जांगिड 

सिवाना। कस्बे में सिवाना छात्रसंघ और मोट्यार परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सेना पर किये गये हमले की घटना के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। छात्रसंघ के ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड ने इसे एक कायराना कृत्य बताते हुए कहा कि पाकिस्तान बार बार हमारे देश की सीमा में घुसपेठ कर हमारे देश की सेना पर हमला कर रहा है। ये हमले कतई बर्दाश्त करने लायक नही है। उपध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार को इसका कड़ा जवाब देना चाहिए। प्रवक्ता विष्णु वैष्णव के अनुसार इस अवसर पर हमले में शहीद हुए पांच जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान महावीर वैष्णव,अमित शर्मा,कुलदीप सुथार,श्रवण कुमार,मीठालाल,विकास कुमार सहित समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।।।

अमरीका ने लाहौर स्थित दूतावास से राजनयिक वापस बुलाए

वाशिंगटन। अमरीका ने लाहौर स्थित वाणिज्य दूतावास के अपने कर्मचारियों को शहर छोड़ने का आदेश दिया है। यह आदेश दूतावास पर आतंकी हमले की आशंका को दखते हुए दिया गया है। साथ ही अमरीका ने चेतावनी जारी कर अपने नागरिकों को पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी है।अमरीका ने लाहौर स्थित दूतावास से राजनयिक वापस बुलाए

अमरीकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को यात्रा चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कई विदेशी व पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन वहां अमरीकी नागरिकों के लिए खतरा हैं। लाहौर स्थित अमरीकी वाणिज्य दूतावास से गैर जरूरी स्टाफ को हटाने का आदेश एक एहतियाती कदम है न कि इसे बंद करने का।


उल्लेखनीय है कि आतंकी हमले की धमकी के मद्देनजर अमरीका ने इस सप्ताह के शुरू में 16 देशों के दूतावासों में स्थित 19 दूतावासों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। एक अधिकारी के अनुसार ईद की छुट्टी के कारण वाणिज्य दूतावास रविवार तक बंद किया जाना था। इसके पुन: खुलने के बारे में अभी कुछ नहीं तय है।

युवतियों ने रोड साइड रोमियो को पहुंचाया थाने

जयपुर। विश्वविद्यालय की छात्राओं को छेड़ना तीन रोड साइड रोमियो को महंगा पड़ गया। युवतियों ने हिम्मत दिखाकर न केवल युवकों की पुलिस में शिकायत की, बल्कि उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया।युवतियों ने रोड साइड रोमियो को पहुंचाया थाने
पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन रोमिया के तहत कार्रवाई करते हुए गांधी नगर थाना पुलिस ने विश्वविद्यालय के समीप से तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय के समीप खड़े होकर बाइक सवार तीन युवक राह चलती युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे है।

पुलिस मौके पर पहुंची तो युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक सुशील, पंकज व पीयूष्ा है। ये सभी छात्र हैं।

भारत से मुकाबले के लिए तैयार हुई पाकिस्‍तानी वायुसेना

नई दिल्ली. पुंछ में पांच भारतीय जवानों की हत्‍या के बाद पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को दो मोर्चों पर तैयार रहने के आदेश दिए हैं। एक-आतंकियों से देश में निपटने के लिए। दूसरे-भारतीय सीमा पर संभावित खतरे से मुकाबले के लिए। पाकिस्तान वायुसेना के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल ताहिर रफीक बट ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान दोनों मोर्चों पर मुकाबले के लिए तैयार है। जेन्स डिफेंस वीकली को दिए बट ने इंटरव्यू दिया। इसमें बताया कि आतंकरोधी अभियान के दौरान पाकिस्तान वायुसेना ने तेजी से थल सेना की मदद करने का गुर सीख लिया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान इन गर्मियों में जेएफ-17 थंडर जेट्स में हवा में ईंधन भर लेने की क्षमता हासिल कर लेगा। इसके जमीनी प्रयोग सफल रहे हैं। आईएल-78 तेल टैंकरों से हवा में ही तेल भर लेने से जेएफ-17 ज्यादा देर तक आसमान में रह सकते हैं।
भारत से मुकाबले के लिए तैयार हुई पाकिस्‍तानी वायुसेना
बट ने बताया कि पाकिस्तान और चीन ने मिलकर जेएफ-17 विमान विकसित किए हैं। आईएल-78 युक्रेन से 2010 में लिए गए थे। पाकिस्तानी वायुसेना में करीब 250 जेएफ-17 लड़ाकू जेट शामिल किए जा रहे हैं। उसके पास अमेरिका में बने एफ-16 लड़ाकू विमानों का बेड़ा और उसके लिए पूरी तरह प्रशिक्षित स्टाफ है। कुछ समय पहले ही अमेरिकी संसद की मंजूरी के बाद पाकिस्तान को और एफ-16 विमान मिले हैं।


बार-बार भारत पर छिप कर हमले कर उसे उकसाने वाला पाकिस्तान सिर्फ बंदरघुड़की ही नहीं देता है बल्कि वह चुपके से जंग की तैयारी कर रहा है। रक्षा सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान 1971 की जंग में मुंह खाने के बाद से चुपचाप जंग की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान की बांग्लादेश के टूटकर अलग होने की टीस अभी भरी नहीं है। बांग्लादेश के अलग होने के बाद से पाकिस्तान को सिर्फ भारत के साथ लगी हुई सीमा की देखभाल करनी पड़ती है। जंग की तैयारियों के लिए पाकिस्तान ने बीते कुछ सालों में अमेरिका, चीन, सऊदी अरब, अफगानिस्तान आदि देशों के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास किया है। दक्षिण एशिया में पाकिस्तान के लिए भारत के अलावा कोई और देश खतरा नहीं है। उसका विवाद भी सिर्फ भारत के साथ है। अमेरिका के सामने खड़े होने की पाकिस्तान की हैसियत नहीं है, चीन उसे गाहे-बगाहे मदद ही करता रहा है।

टिकट के दावेदारों को अब नया फॉर्म भरकर देना होगा, जनिए क्या करना होगा



विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी चयन के आवेदन लेने और पैनल बनाने के लिए ब्लॉक कमेटियों की ओर से की गई कवायद बेकार हो गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने अब एक आवेदन प्रपत्र जारी किया है, जिसे विधानसभा चुनाव में टिकट चाहने वालों को भरकर देना होगा। अब यह प्रक्रिया जिला कांग्रेस कमेटियों के माध्यम से की जाएगी। ये आवेदन 17 अगस्त से पहले जमा कराने होंगे। इन पर जिला कांग्रेस कमेटियां 18 अगस्त को विचार-विमर्श करेंगी।
टिकट के दावेदारों को अब नया फॉर्म भरकर देना होगा, जनिए क्या करना होगा
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम तय किया था, जिसमें 7 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को अपने क्षेत्र के दावेदारों से आवेदन लेकर ब्लॉक की कार्यकारिणी की बैठक में विचार करने के बाद पांच लोगों का पैनल बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए थे।


इसके बाद इन पैनलों पर जिला कांग्रेस कमेटियों में 14 अगस्त तक विचार होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजना था। इन निर्देशों के बाद ब्लॉक स्तर पर लंबी कवायद चली, कई दावेदारों ने अपने दावों के साथ आवेदन किया। कुछ स्थानों पर आवेदन करने में हो रही राजनीति को लेकर विवाद की स्थिति बनी, कुछ में सिर्फ एक-एक नाम भी भेजे गए और कुछ में चहेतों का ही नाम ऊपर रखा गया, बाकी आवेदन को गायब कर दिया गया। हालांकि इस सारी कवायद में कांग्रेस की ब्लॉक की कांग्रेस कमेटियां सक्रिय हो गईं, लेकिन कवायद बेकार रही।



बायोडेटा में जाति और धर्म के अनुसार मतदाताओं की संख्या बतानी होगी


एआईसीसी की ओर से जारी चार पेज के आवेदन पत्र में आवेदकों को जिस क्षेत्र से वे चुनाव लडऩा चाहते हैं, वहां किस जाति और धर्म के कितने मतदाता हैं, इसकी जानकारी देनी होगी। साथ ही पार्टी को उनकी ओर से दिए गए योगदान का विवरण भी देना अनिवार्य होगा।


क्या विवरण देना होगा

विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र का नाम, जहां से टिकट चाहा गया है।



परिसीमन के बाद इसके स्वरूप में क्या बदलाव हुआ।

जहां से टिकट मांगा, वहां के मतदाता है या नहीं। अगर नहीं तो उस क्षेत्र से टिकट क्यों मांगा?

व्यक्तिगत बायोडाटा और पारिवारिक पृष्ठभूमि?

जहां रहते हैं, वहां के बूथ पर कांग्रेस के प्रदर्शन का विवरण और बढ़त या पिछडऩे की जानकारी।

आपराधिक मामलों की जानकारी (आरोपित और आरोप मुक्त सभी की)।

संगठनात्मक अनुभव। स्वयं द्वारा आयोजित गतिविधियों का विवरण।

चुनावी अनुभव। चुनाव का नाम, मतदान, प्राप्त मद और प्राप्त स्थान।

विधानसभा क्षेत्र का विवरण। अभी कौन और किस पार्टी का विधायक, कुल मतदाता, किस जाति धर्म के कितने मतदाता आदि।
दो विधानसभा व लोकसभा चुनावों का विवरण। कौन पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा?

पार्टी के जीत या हार के कारणों का आकलन।

किस कारण से आप टिकट पाने के योग्य है?

अन्य राजनीतिक दलों के संभावित प्रत्याशियों की सूची।

अब क्या करना है

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटियों को शुक्रवार को ही यह आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से लेने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस का टिकट चाहने वालों को ये फॉर्म भरकर 17 अगस्त तक जमा कराने होंगे। चार पेज के इस फार्म जो जानकारी मांगी गई है, वहीं भरकर देनी है। इसके अलावा अन्य जानकारी मान्य नहीं होगी। इस फॉर्म के आधार पर ही टिकट पर विचार किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटियों में इन आवेदनों पर विचार विमर्श के लिए 18 अगस्त को सुबह 11 बजे बैठक होगी। विचार-विमर्श के बाद जिला कांग्रेस कमेटियां अपनी टिप्पणी के साथ अधिकतम पांच उम्मीदवारों के नाम पैनल बनाकर 20 अगस्त तक प्रदेश चुनाव समिति को भिजवाएगी।



इनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी को मिले अन्य आवेदन भी सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भिजवाएंगे, ताकि अगर किसी कारणों से किसी योग्य व्यक्ति का आवेदन पैनल में शामिल नहीं किया गया है तो उस पर भी विचार किया जा सके।



जिला कांग्रेस कमेटियों को आवेदनों पर विचार-विमर्श के लिए होने वाली कार्यकारिणी की बैठक की फोटो, उपस्थिति और कार्यवाही का विवरण भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा। इस बीच प्रदेश चुनाव समिति की 11 अगस्त को प्रस्तावित बैठक होगी। यह बैठक समिति का कार्यप्रणाली पर विचार विमर्श के लिए होनी है।

खुलासा--कांग्रेस्सियों के एक गुट ने ही साले मोहम्मद की बढाती ताक़त को रोकने की कवायद की

जैसलमेर कांग्रेस की जिला गुटबाजी


खुलासा--कांग्रेस्सियों के एक गुट ने ही साले मोहम्मद की बढाती ताक़त को रोकने की कवायद की 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने पोकरण विधायक साले मोहम्मद के पिता मुस्लिम धर्म गुरु और पीर पगारो के अनुयाई गाजी फ़क़ीर की हिस्त्रिशीत पुनः खोलने का दोष चाहे विपक्ष पार्टी या मिडिया पर मढे हकीकत यह हें की पोकरण विधायक के बढ़ाते प्रभाव को नेस्तानाबुन करने की कवायद जिले के कांग्रेस के एक गुट ने पांच माह पूर्व कवायद शुरू की। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पत्नी के साथ तनोट माता के दर्शन करने आये थे। इस यात्रा के दौरान ही कांग्रेस के एक गुट ने साले मोहम्मद और उनके समर्थको के बढ़ाते प्रभाव और सरकारी कार्यालयों में आंतक के किस्से मुख्यमंत्री के सामने रखे। जिसको मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। साले मोहम्मद के चहेते ओफ़्फ़िसरो को जो लम्बे समय से जैसलमेर में को चलता किया। सबसे पहले पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी रमेश चन्द्र माथिर को चलता किया जो लम्बे समय से फ़क़ीर परिवार की मेहरबानी से टिके हुए थे। फिर बारी आई उप खंड अधिकारी रमेश चन्द्र जयनाथ की ,यु टी आई की अवेध रूप से करने के मामले में पहले से चर्चित हो चुके इस अधिकारी को चलता किया। नगर परिषद् के आयुक्त ,सहित लम्बी फेहरिस्त थी अधिकारियो की जीने जैसलमेर से हटाया गया नगर ओअरिशद के सहायक अभियंता सिब्घल को अचानक ऐ पी ओ किया गया ,हकीकत यह हें की जैसलमेर के कई कांग्रेसी नेताओ को आगे बढ़ने से फ़क़ीर परिवार रोक रहा था। गुटबाजी को पनाह देकर फ़क़ीर परिवार अपने चहेते कांग्रेस्सियो को आगे बढ़ा रहे थे जो दुसरे गुट को नागवार गुजर ,आगामी विधानसभा चुनावो में भी टिकट उसी को मिलाने की संभावनाए बलवती हो गई जिस पर इस परिवार का हाथ था। इस माहौल में विधायक साले मोहम्मद के पेट्रोल पम्प पर लपको के विरुद्ध की गई कार्यवाही ने आग में घी डालने का काम किया। बाद में क्या क्या हुआ जनता के सामने हें ,यह बात फ़क़ीर परिवार को भी पता हें की इस प्रकरण के पीछे कौन हें। बुधवार को फ़क़ीर के पुत्र जिला प्रमुख अब्दुल्लाह फ़क़ीर ने कांग्रेस की बैठक में साफ़ कहा की इस प्रक्रम में शामिल भाजपा और कांग्रेस के नेता शामिल हें उन्हें बेनकाब किया जाएगा ,हकीकत यह हें की पूरा मामला राजनितिक हें ,कांग्रेस फ़क़ीर परिवार के बोझ को अब सहन करने की बजे उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र पोकरण में ही सिमित करने का जोर भर रहा हें ,जैसलमेर विधानसभा में साले मोहम्मद की दखल अंदाजी कुछ कांग्रेसी नेताओ को पसंद नहीं थी। इसकी जानकारी जब मुख्यमंत्री को दी तो मुख्यमंत्री ने साले मोहम्मद के पर कतराने शुरू किये ,यह दिग्गज बात हें की अपने चहेते अधिकारियो के तबादले निरस्त करने के लिए साले मोहम्मद ने मुख्यंत्री कार्यालय तक चक्कर लगाये मगर उन्हें कामयाबी नहीं मिली। खबर मिली हें की जिला परीशा में महानारेगा कार्यो में अब तक हुए समस्त टेंडरो की जांच उच्च स्तर पर होने को हें ,सूत्रों की माने तो अधिकांस टेंडर फ़क़ीर परिवार के रिश्तेदारों की फर्मो के पास हें। पंचायत समिति जैसलमेर और जिला परिषद् जैसलमेर की कई दुकानों पर इस परिवार के लोगो को अनियमित तरीके से आवंटित हें। जी;ला परिषद् और समिति के समस्त कार्यो के टेंडर भी इनकी फर्मो के पास बताये जा रहे हें ,इस आशय की शिकायते मुख्यमंत्री और राहुल गाँधी के पास पहुंची हें। 

--

दहेज के लिए विवाहिता के पीहर में तोडफ़ोड़ व मारपीट


दहेज के लिए विवाहिता के पीहर में तोडफ़ोड़ व मारपीट 

चार साल पूर्व हुई थी शादी, शादी के बाद विवाहिता का दहेज के लिए प्रताडि़त किए जाने का आरोप 

बाड़मेर कल्याणपुरा में बुधवार रात पीहर आई विवाहिता के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता लक्ष्मी की शादी वर्ष 2008 में गजेंद्र सोनी के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद ससुर, सास, पति और अन्य परिवार के लोगों की ओर से उसे दहेज के लिए लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है। हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही विवाहिता ससुराल से पीहर आई थी। लेकिन बुधवार रात्रि में ससुर पक्ष के तीन-चार जने विवाहिता के पीहर निवास में घुसे और उसे उठा ले जाने की कोशिश की। लक्ष्मी का बचाव उसके भाई देवीलाल ने किया तो उसे भी मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। 

वहीं घर में लगे दरवाजे, खिड़कियां व टेबलें तोड़ मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीहर पक्ष के लोग कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस को शिकायत की। जिस पर कोतवाली थाने से पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना भी किया। वहीं देवीलाल पुत्र भीमराज सोनी ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन लक्ष्मी के साथ मारपीट की गई।

भादरेस की मिट्टी की पूजा करें तो सोना बन जाएगी : लखावत


महात्मा ईसरदास के आदर्शों को आत्मसात करें


ईसरा परमेश्वरा के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब



भादरेस की मिट्टी की पूजा करें तो सोना बन जाएगी : लखावत


संत ईसरदास बारहठ की 555वीं जयंती धूमधाम से मनाई


 बाड़मेर महात्मा ईसरदास का 555वां जयंती समारोह के उपलक्ष्य में गुरुवार को इंद्रा कॉलोनी स्थित चारण समाज छात्रावास में वाचनालय व मूर्ति अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें वक्ताओं ने समाज विकास व उत्थान पर प्रकाश डाला। समाज ने हर साल जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान विभिन्न समाजों के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
गुरुवार को इंद्रा कॉलोनी स्थित चारण समाज छात्रावास में महाकवि ईसरदास जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन महात्मा ईसरदास जन्मोत्सव समिति बाड़मेर, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। समारोह की अध्यक्षता अकादमी के पूर्व सचिव पृथ्वीराज रतनू ने की। वहीं समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी प्रतापपुरी महाराज, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद औंकारसिंह लखावत, राजेंद्रसिंह भियाड, मौलवी अब्दुल करीम, कमल सिंह राणीगांव, भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबत सिंह, अखेदान देथा सहित कई अतिथि मौजूद रहे।
अतिथियों ने समारोह को संबोधित करते हुए महाकवि ईसरदास की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके साहित्य को वर्तमान युग की आवश्यकता बताया। मुख्य अतिथि प्रतापपुरी ने कहा ईसरदास एक महान कवि थे, जिन्होंने कई भाषाओं में साहित्य लिखे, हमें उनके आदर्शों पर चलने की सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम में समग्र राजस्थान के साथ गुजरात के साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया। ईसरदास के जीवन पर पत्र वाचन  महात्मा ईसरदास के साहित्य एवं उनके जीवन चरित्र पर पत्र वाचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें राजेंद्रसिंह भियाड, कमल सिंह राणीगांव, अखेदान देथा, मौलवी अब्दुल करीम, प्रकाश शर्मा, दलपतसिंह चारण ने पत्र वाचन किया। महाकवि महात्मा ईसरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान महाकवि की विभिन्न रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में महात्मा ईसरदास चारण छात्रावास कमेटी के महामंत्री तेजदान खारोड़ा ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर शिव के पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, मुरारदान गूंगा, पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, डॉ.बंशीधर तातेड़, खुशालनाथ धीर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। 

  भादरेस की मिट्टी की पूजा करें तो सोना बन जाएगी : लखावत 

बाड़मेर भक्ति व उल्लास के माहौल में गूंजते ईसरा परमेश्वरा के जयकारे, आस्था के समंदर में हिलोरे लेती श्रद्धा, दूर -दूर तक भक्तों की रेलमपेल। हवन में आहुतियां देते श्रद्धालु, भादरेस में आयोजित जन्मोत्सव समारोह के भक्तिमय में माहौल में हर कोई भक्तिरस में डूब गया। ऐसा ही कुछ माहौल शनिवार को महान कवि व संत ईसरदास बारहठ के 555 वे जन्मोत्सव पर निज मंदिर भादरेस में आयोजित कार्यक्रम में नजर आया। सुबह हवन के साथ कार्यक्रम के आगाज के बाद दिनभर पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। राजस्थान के अलावा गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से आए भक्तों ने धोक लगाकर मन्नते मांगी। 

मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष औंकारसिंह लखावत ने कहा कि मरुधरा के महान संत ईसरदास की पावन जन्म धरा पर आकर सुकून मिला। भादरेस की धरा धन्य है। हर घर में पैदा होने वाले बेटे का नाम ईसरदास रखे। ईसरदास नाम पुकारने से ईसरदास स्वयं प्रकट हो जाएंगे। भादरेस की मिट्टी को साथ लेकर जाए। घर में रखकर सच्ची श्रद्धा से पूजा करें। यह मिट्टी ही सोना बन जाएगी। उन्होंने कहा कि ईसरदास जैसे संत सदियों में पैदा होते हैं। उनके प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा उनके व्यक्तित्व को दर्शाती है।

स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि महात्मा ईसरदास के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। युवा नशे की लत छोड़कर समाज के उत्थान में जुट जाए। महात्मा के आदर्शों को अपना कर समाज में शिक्षा की अलख जगा सकते हैं। उनहोंने कहा कि जरूरत है एक व्यक्तित्व की जो लाखों लोगों की सोच को बदल सके। उन्होंने कहा कि चारण समाज को सरस्वती का वरदान प्राप्त है। ऐसे कुळ में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। समाज में फैली कुरीतियां को खत्म करें। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा हमारा सौभाग्य है कि भादरेस की पावन धरा पर ईसरदास जैसे संत ने जन्म लेकर विश्व में बाड़मेर को पहचान दी। इस धाम के विकास के लिए वो हमेशा तत्पर हैं। पूज्य सुआ बाईसा ने कहा कि महात्मा जैसे व्यक्तित्व सदियों में जन्म लेते हैं। भादरेस की पावन धरा पर इस महान सपूत ने जन्म लिया। उनके प्रताप से भादरेस पूरे भारत को प्रकाश उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात में ईसरदास के ग्रंथों की पूजा की जाती है। उनके ग्रंथों का घर-घर में पाठ किया जाता है। कार्यक्रम में राज वेस्ट के प्रबंधक कमलकांत, ठेकेदार तनसिंह चौहान, पृथ्वीराजसिंह रतनू, शिव के पूर्व विधायक हरिसिंह सोढ़ा, शैतानसिंह साकड़ा, रामसर एसडीएम मेहताबसिंह उज्ज्वल, भाजपा नेत्री अमिता चौधरी, पूर्व विधायक शिव जालमसिंह रावलोत, जीतू भाई गढ़वी समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। समाज के अध्यक्ष व गूंगा सरपंच मुरारदान बारहठ ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सीटीओ अखेदान करेंगे। समारोह से पूर्व संत ईसरदास के मंदिर में आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

पुस्तक का किया विमोचन : समारोह में महात्मा ईसरदास बारह कृत देवियां, चारण बत्तीसी, सांवल रा सोरठा, अष्ट पदी की समाहित पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। पुस्तक के संपादक कवि महादानसिंह है। प्रकाशक अक्षयदान बारहठ व भवानीसिंह है।

एसपी के समर्थन में रामगढ़ व भैंसड़ा बंद ,आज फतेहगढ़ उपखंड रहेगा बंद



एसपी के समर्थन में रामगढ़ व भैंसड़ा बंद

भैंसड़ा में प्रदर्शन, टायर जलाए

एसपी के तबादले का विरोध अभी भी जारी, आज फतेहगढ़ उपखंड रहेगा बंद 



जैसलमेर एसपी पंकज चौधरी के तबादले का विरोध जिले में लगातार हो रहा है। आमजन में सरकार के इस फैसले से आक्रोश व्याप्त हो गया है। एक तरफ एसपी चौधरी यहां से रिलीव हो चुके हैं। नवनियुक्त एसपी ने यहां कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है, लेकिन विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। गुरुवार को रामगढ़ व भैंसड़ा कस्बा पूरी तरह से बंद रहा। वहीं शुक्रवार को ग्रामीणों ने फतेहगढ़ उपखंड बंद करने का आह्वान किया है। गुरुवार को एसपी पंकज चौधरी के तबादले का मुद्दा संसद में भी उठा। जहां बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से अधिकारियों का मनोबल गिरा है। 
रामगढ़. एसपी पंकज चौधरी के तबादले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से किए गए बंद के आह्वान पर कस्बे के व्यवसायियों ने आधे दिन तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन दिया। बंद के आहवान के बाद सुबह से ही दुकानें नहीं खुली और सभी ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखकर समर्थन दिया। सम मण्डल के अध्यक्ष कंवराजसिंह ने कहा कि कांग्रेसी नेता गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोलने के 48 घंटे बाद ही राज्य सरकार ने एसपी पंकज चौधरी का तबादला कर दिया। इससे युवाओं व आमजन में रोष व्याप्त है। इसी के चलते गुरुवार को रामगढ़ बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष कंवराजसिंह, भाजपा के वासुदेव खत्री, लूणसिंह जाम तथा अन्य कार्यकर्ता मनोहरसिंह, पांचराजसिंह, पीयुशगिरी, गणेश कुमार, महेन्द्रसिंह, सांवल सिंह, मनोहरसिंह नेतसी, कैलाश भटिया, मनोहर खत्री, दिनेश खत्री, नवल सोनी, सुमेरसिंह, उम्मेदसिंह सहित कई युवाओं ने सड़क मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद कस्बे के मुख्य बाजार से जुलूस निकाला गया, जो आसूतार चौराहे होकर पुलिस थाना पहुंचा। जहां राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी देवीसिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें गाजी फकीर की देश विरोधी गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा एसपी पंकज चौधरी का तबादला निरस्त करने की मांग की गई।




सांकड़ा. एसपी पंकज चौधरी के तबादले के विरोध में गुरुवार को भैंसड़ा कस्बा पूर्ण रूप से बंद रहा। व्यापार संघ के आह्वान पर कस्बे के सभी व्यापारियों, ठेला व्यवसायियों और ग्रामीणों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख एसपी के तबादले के विरोध में समर्थन दिया। इसके साथ ही कांग्रेस की घटिया राजनीति के शिकार हुए एसपी के समर्थन में आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक शाले मोहम्मद, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गाजी फकीर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उनके पुतले जलाए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने एएसआई हेमसिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप फकीर परिवार के सदस्यों की सीबीआई द्वारा जांच करवाने तथा एसपी को पुन: जैसलमेर लगाने की मांग की। व्यापार संघ के सदस्यों ने ज्ञापन मेें बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गाजी फकीर की एसपी पंकज चौधरी द्वारा खोली गई हिस्ट्रीशीट पर कांग्रेस के नेताओं ने अपना गुस्सा निकालने के लिए एसपी का तबादला कर दिया। उन्होंने बताया कि एसपी चौधरी हमेशा से ही देश व आम जनता के हित में रहे हैं। एसपी के आने के बाद कानून व्यवस्था जहां सुचारू हो पाई है वहीं असामाजिक तत्वों व अपराधियों में खौफ का माहौल है। एसपी द्वारा किए गए कार्यों ने मजनता के मनोबल को बढ़ाया है।

ऐसे में कुछ राजनेताओं द्वारा अपने गुस्से को निकालने के लिए 48 घंटों में एसपी का अन्यत्र स्थानांनतरण कर दिया। उन्होंने कांगेस सरकार पर आरोप लगाया कि एसपी द्वारा उठाए गए कदम ने जहां सरकार की पोल खोल दी है। वहीं राजनैतिक क्षेत्र में पहुंच रखने वाले फकीर परिवार को आमजन के सामने उजागर कर दिया है। उन्होंने बताया कि आम जनता एसपी के साथ है और अगर एसपी के तबादले को रोका नहीं गया तो आमजन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में उपसरपंच संतोष कंवर, देवीसिंह, राजूसिंह, लालसिंह, भंवरसिंह, छोटूसिंह, दानवीरसिंह, राजेन्द्रसिंह, सवाईसिंह, रेंवतसिंह, श्रवणसिंह, अचलसिंह, कालूसिंह, प्रकाशनाथ, मूलनाथ, घमसे खां, गुलाबाराम, रावल खां, दीपाराम, उगाराम, भाजपा नेता वीरेन्द्रसिंह जसोल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

पाक सेना की कार्रवाई का विरोध 
फतेहगढ़. एसपी पंकज चौधरी के तबादले का विरोध लगातार जारी है। जैसलमेर के बाद सांकड़ा, नाचना, राजमथाई, रामगढ़ व पभैंसड़ा गांव के बंद होने के बाद शुक्रवार को फतेहगढ़ उपखंड बंद रहेगा। ग्रामीणों ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया है कि अपनी दुकानें बंद रखकर बंद का समर्थन करें। ग्रामीणों ने एसपी के तबादले व जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के विरोध में बंद का आह्वान किया है। 

कहां गए तीज में पड़ने वाले सावन के झूले

कहां गए तीज में पड़ने वाले सावन के झूले


सावन के झूले ने मुझको बुलाया, ं मैं परदेशी घर वापस आया, सखी रे सावन आयो, झूले पड़ गयो, सखी रे सावन आयो..

एक समय था जब सावन माह के आरंभ होते ही घर के आंगन में लगे पेड़ पर झूले पड़ जाते थे और महिलाएं गीतों के साथ उसका आनंद उठाती थीं। समय के साथ पेड़ गायब होते गए और मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों के बनने से आंगन का अस्तित्व लगभग समाप्त हो गया। ऐसे में सावन के झूले भी इतिहास बनकर हमारी परंपरा से गायब हो रहे हैं।

अब सावन माह में झूले कुछ जगहों पर ही दिखाई देते हैं। जन्माष्टमी पर मंदिरों में सावन की एकादशी के दिन भगवान को झूला झुलाने की परंपरा अभी निभाई जा रही है। साथ ही क्लबों की सावन थीम पार्टियो में सावन गीतों का मजा लेने के साथ ही प्रतीक रूप में फूलों से सजा संवरा झूला आपको दिख जाएगा।

मंदिरों में लगे पेड़ों पर भगवान कृष्ण को झूला झुलाने की परंपरा थी, लेकिन अब यह रस्म मंदिरों में फूलों का पालना बनाकर निभाई जाती है।

अब यह परंपरा वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में अभी भी मनाई जाती है। हरियाली तीज पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु ठा. बांके बिहारीजी महाराज के हिंडोला दर्शन को आयेंगे। एकादशी के दिन बिरहाना रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर, कमला नगर स्थित द्वारकाधीश मंदिर, जेके मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, बिठूर के राधा माधव मंदिर में यह परंपरा धूमधाम से मनाई जाती है। चंदन का है पालना, रेशम की है डोर, झूला झूलें नटवर नंद किशोर का गान किया जाता है।

सावन के झूले की परंपरा को शहर के कुछ क्लब भी जीवित रखे हैं। सावन आने पर सावन थीम पार्टी में फूलों से सजे झूले लगाए जाते हैं। इतनी जगह तो होती नहीं कि कई झूले लगा सकें। इसलिए एक-दो झूले लगाकर सावन के गीतों पर मौज मस्ती करते हैं। यही माध्यम बचा है सावन की रस्म निभाने का।

पहले की महिलाएं सावन आते ही बड़े पेड़ पर रस्सियों की सहायता से झूला डालकर दिनभर झूलती थी। शाम ढलने पर महिलाओं की टोलियां पारंपरिक सावनी गीत गाते हुये झूला झूलने के लिए निकलती थीं। शादी के बाद पहले सावन में नवविवाहिता का मायके आकर सावनी गीतों पर झूला झूलना शगुन माना जाता था।

पेड़ों की संख्या दिनों दिन कम होने से झूले डालने की जगह नहीं बची है। बदलते वक्त के साथ झूलों का डिजाइन भी बदल गया है। आजकल आपको सड़कों के किनारे नायलॉन के झूले बिकते दिख जाएंगे। 40 रुपये से 60 रुपये में मिलने वाले यह झूले कम से कम आपको अपनी परंपरा के नजदीक पहुंचने का मौका तो देते ही हैं। इन्हे घर में डालकर छोटे बच्चों को तो फुसलाया ही जा

सुहागिनों का व्रत है तीज



हमारे देश में महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए तरह-तरह के व्रत करती है। जैसे करवा चौथ, बटसावित्री व्रत, तीज का व्रत उनमें से सबसे प्रमुख है। तीज की तैयारी जोरों पर है।

पहले यह पर्व केवल बिहार, झारखंड, उतर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाता था, परंतु अब यह पर्व देश के लगभग सभी राज्यों में मनाया जाने लगा है। महिलाएं इस दिन उपवास रखकर रात को शिव-पार्वती की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा करती हैं और पति के दीर्घायु होने की कामना करती हैं।

बाजारों में तीज की रौनक छाई है। वैसे तो श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को भी तीज मनाई जाती है, जिसे छोटी तीज या श्रावणी तीज कहा जाता है, परंतु भादो महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को बड़ी तीज तथा हरितालिका तीज कहा जाता है।

इस पर्व पर कई प्रकार के पकवान बनाए जाते है, जिन्हे प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाता है।

भादो महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को यह पर्व मनाया जाता है, तथा हस्त नक्षत्र के दौरान पूजा की जाती है।इस पर्व को जो सुहागिन स्त्री अपने अखंड सौभाग्य और पति व पुत्र के कल्याण के लिए व्रत रखती है, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

मान्यता है कि पार्वती की तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने आज ही के दिन पार्वती को अपनी पत्‍‌नी स्वीकार किया था। अब तो कुंवारी लड़कियां भी यह व्रत रखती हैं।

तीज पर्व का इंतजार सभी महिलाओं को रहता है। वह कहती है कि महिलाएं एक पखवाड़े पहले से ही इस पर्व की तैयारी में जुट जाती है। सारे साजो-श्रृंगार से सजी महिलाएं एक जूट होकर भगवान शिव से अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं।

गुरुवार, 8 अगस्त 2013

मूंछें बनीं मुसीबत,मिली मारने की धमकी



पाकिस्तान में एक व्यापारी की मूंछें बनीं मुसीबत,उसकी बड़ी-बड़ी मूंछों के कारण अपहरण हो गया.मूंछें बनीं मुसीबत,मिली मारने की धमकी
मूंछोंपेशावर में रह रहे 48 साल के व्यापारी मलिक आमिर मोहम्मद खान अफरीदी को मारने की धमकी मिली और अपने परिवार से अलग तक रहना पड़ा.

अफरीदी की 30 इंच की खड़ी मूंछें को धोने, संवारने, तेल लगाने में आधा घंटा लगता है. इसके बाद अफरीदी की मूंछें उनके माथे तक पहुंच जाती हैं.

पेशावरी व्यापारी कहते हैं कि उन्हें अपनी मूंछों के कारण लोगों से बड़ा सम्मान मिलता था.लेकिन कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आईं मूंछें.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में कट्टरपंथियों को धार्मिक सिद्धांकों के अनुसार बड़ी मूंछें मंजूर नहीं थीं. उनके अनुसार मूंछें या तो होनी ही नहीं चाहिए या फिर छोटी होनी चाहिए. इस कारण अफरीदी को पाकिस्तान में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

अफरीदी से आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने मूंछों के बदले रंगदारी की मांग की. लश्कर-ए-इस्लाम अफगान सीमा पर खैबर के आदिवासी जिले में उपस्थिति तालिबान का सहयोगी संगठन है.

उनसे करीब 30 हजार रुपए मांगे गए और जब अफरीदी ने पैसे नहीं दिए तो चार बंदूकधारी उन्हें साल 2009 में घर से उठाकर ले गए. उन्हें एक महीने तक गुफा में कैद करके रखा गया और मूंछे कटवाने के वादे पर ही छोड़ा गया.

अफरीदी ने डरने के बाद अपनी मूंछें कटवा दीं. उसके बाद वह सुरक्षा के लिहाज से पेशावर चले गए. कुछ समय बाद उन्होंने फिर से मूंछें बढ़ाईं लेकिन तब भी धमिकयों से उनका पीछा नहीं छूटा.

पेशावर में भी अफरीदी को फोन पर मूंछों को कारण गला काटने तक की धमकियां मिलने लगीं. इसके बाद वह तालिबानी क्षेत्र से बचते हुए अपने परिवार से अलग पंजाब के फैसलाबाद में रहने लगे.

अफरीदी रमजान के लिए अभी पेशावर में हैं और बताते हैं कि वह अब भी डरे हुए हैं और फोन पर लोगों को कहते हैं कि वह फैसलाबाद में ही हैं.

टयूश्न टीचर पर ब्लू फिल्म दिखा छेड़खानी का आरोप

बुलंदशहर।। बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के सुशीला विहार निवासी अमित पर छठी व आठवीं की दो छात्राओं ने अश्लील बातें करने, ब्लू फिल्म दिखाने और अश्लील हरकतें शुरू करने का आरोप लगाया है। बुधवार की देर शाम को अलग-अलग क्लास की छात्रा (दो सगी बहनें) अपने पड़ोसी युवक अमित से टयूश्न पढ़ रही थी, तब गुरूजी ने यह हरकत की।

पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपी ने उन्हें ब्लू फिल्म दिखाई और उनसे अश्लील हरकतें शुरू की तो उन्होंने विरोध किया। जब आरोपी ने दोनों छात्राओं से कपड़े उतारने को कहा तो दोनों ने शोर मचा दिया। जिससे आस पड़ोस के लोगों का वहां जमावड़ा लग गया। लोगों ने गुरूजी की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। छात्राओं के पैरंट्स की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करके युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।