शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

भारतीय सेना पर किये गये हमले की घटना के विरोध निंदा प्रस्ताव पारित.........

भारतीय सेना पर किये गये हमले की घटना के विरोध निंदा प्रस्ताव पारित......... 

जीत जांगिड 

सिवाना। कस्बे में सिवाना छात्रसंघ और मोट्यार परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सेना पर किये गये हमले की घटना के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। छात्रसंघ के ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड ने इसे एक कायराना कृत्य बताते हुए कहा कि पाकिस्तान बार बार हमारे देश की सीमा में घुसपेठ कर हमारे देश की सेना पर हमला कर रहा है। ये हमले कतई बर्दाश्त करने लायक नही है। उपध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार को इसका कड़ा जवाब देना चाहिए। प्रवक्ता विष्णु वैष्णव के अनुसार इस अवसर पर हमले में शहीद हुए पांच जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान महावीर वैष्णव,अमित शर्मा,कुलदीप सुथार,श्रवण कुमार,मीठालाल,विकास कुमार सहित समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें