टयूश्न टीचर पर ब्लू फिल्म दिखा छेड़खानी का आरोप

बुलंदशहर।। बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के सुशीला विहार निवासी अमित पर छठी व आठवीं की दो छात्राओं ने अश्लील बातें करने, ब्लू फिल्म दिखाने और अश्लील हरकतें शुरू करने का आरोप लगाया है। बुधवार की देर शाम को अलग-अलग क्लास की छात्रा (दो सगी बहनें) अपने पड़ोसी युवक अमित से टयूश्न पढ़ रही थी, तब गुरूजी ने यह हरकत की।

पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपी ने उन्हें ब्लू फिल्म दिखाई और उनसे अश्लील हरकतें शुरू की तो उन्होंने विरोध किया। जब आरोपी ने दोनों छात्राओं से कपड़े उतारने को कहा तो दोनों ने शोर मचा दिया। जिससे आस पड़ोस के लोगों का वहां जमावड़ा लग गया। लोगों ने गुरूजी की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। छात्राओं के पैरंट्स की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करके युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

टिप्पणियाँ