शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

अमरीका ने लाहौर स्थित दूतावास से राजनयिक वापस बुलाए

वाशिंगटन। अमरीका ने लाहौर स्थित वाणिज्य दूतावास के अपने कर्मचारियों को शहर छोड़ने का आदेश दिया है। यह आदेश दूतावास पर आतंकी हमले की आशंका को दखते हुए दिया गया है। साथ ही अमरीका ने चेतावनी जारी कर अपने नागरिकों को पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी है।अमरीका ने लाहौर स्थित दूतावास से राजनयिक वापस बुलाए

अमरीकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को यात्रा चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कई विदेशी व पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन वहां अमरीकी नागरिकों के लिए खतरा हैं। लाहौर स्थित अमरीकी वाणिज्य दूतावास से गैर जरूरी स्टाफ को हटाने का आदेश एक एहतियाती कदम है न कि इसे बंद करने का।


उल्लेखनीय है कि आतंकी हमले की धमकी के मद्देनजर अमरीका ने इस सप्ताह के शुरू में 16 देशों के दूतावासों में स्थित 19 दूतावासों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। एक अधिकारी के अनुसार ईद की छुट्टी के कारण वाणिज्य दूतावास रविवार तक बंद किया जाना था। इसके पुन: खुलने के बारे में अभी कुछ नहीं तय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें