भैंसड़ा में प्रदर्शन, टायर जलाए
एसपी के तबादले का विरोध अभी भी जारी, आज फतेहगढ़ उपखंड रहेगा बंद
जैसलमेर एसपी पंकज चौधरी के तबादले का विरोध जिले में लगातार हो रहा है। आमजन में सरकार के इस फैसले से आक्रोश व्याप्त हो गया है। एक तरफ एसपी चौधरी यहां से रिलीव हो चुके हैं। नवनियुक्त एसपी ने यहां कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है, लेकिन विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। गुरुवार को रामगढ़ व भैंसड़ा कस्बा पूरी तरह से बंद रहा। वहीं शुक्रवार को ग्रामीणों ने फतेहगढ़ उपखंड बंद करने का आह्वान किया है। गुरुवार को एसपी पंकज चौधरी के तबादले का मुद्दा संसद में भी उठा। जहां बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से अधिकारियों का मनोबल गिरा है।
रामगढ़. एसपी पंकज चौधरी के तबादले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से किए गए बंद के आह्वान पर कस्बे के व्यवसायियों ने आधे दिन तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन दिया। बंद के आहवान के बाद सुबह से ही दुकानें नहीं खुली और सभी ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखकर समर्थन दिया। सम मण्डल के अध्यक्ष कंवराजसिंह ने कहा कि कांग्रेसी नेता गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोलने के 48 घंटे बाद ही राज्य सरकार ने एसपी पंकज चौधरी का तबादला कर दिया। इससे युवाओं व आमजन में रोष व्याप्त है। इसी के चलते गुरुवार को रामगढ़ बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष कंवराजसिंह, भाजपा के वासुदेव खत्री, लूणसिंह जाम तथा अन्य कार्यकर्ता मनोहरसिंह, पांचराजसिंह, पीयुशगिरी, गणेश कुमार, महेन्द्रसिंह, सांवल सिंह, मनोहरसिंह नेतसी, कैलाश भटिया, मनोहर खत्री, दिनेश खत्री, नवल सोनी, सुमेरसिंह, उम्मेदसिंह सहित कई युवाओं ने सड़क मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद कस्बे के मुख्य बाजार से जुलूस निकाला गया, जो आसूतार चौराहे होकर पुलिस थाना पहुंचा। जहां राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी देवीसिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें गाजी फकीर की देश विरोधी गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा एसपी पंकज चौधरी का तबादला निरस्त करने की मांग की गई।
सांकड़ा. एसपी पंकज चौधरी के तबादले के विरोध में गुरुवार को भैंसड़ा कस्बा पूर्ण रूप से बंद रहा। व्यापार संघ के आह्वान पर कस्बे के सभी व्यापारियों, ठेला व्यवसायियों और ग्रामीणों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख एसपी के तबादले के विरोध में समर्थन दिया। इसके साथ ही कांग्रेस की घटिया राजनीति के शिकार हुए एसपी के समर्थन में आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक शाले मोहम्मद, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गाजी फकीर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उनके पुतले जलाए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने एएसआई हेमसिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप फकीर परिवार के सदस्यों की सीबीआई द्वारा जांच करवाने तथा एसपी को पुन: जैसलमेर लगाने की मांग की। व्यापार संघ के सदस्यों ने ज्ञापन मेें बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गाजी फकीर की एसपी पंकज चौधरी द्वारा खोली गई हिस्ट्रीशीट पर कांग्रेस के नेताओं ने अपना गुस्सा निकालने के लिए एसपी का तबादला कर दिया। उन्होंने बताया कि एसपी चौधरी हमेशा से ही देश व आम जनता के हित में रहे हैं। एसपी के आने के बाद कानून व्यवस्था जहां सुचारू हो पाई है वहीं असामाजिक तत्वों व अपराधियों में खौफ का माहौल है। एसपी द्वारा किए गए कार्यों ने मजनता के मनोबल को बढ़ाया है।
ऐसे में कुछ राजनेताओं द्वारा अपने गुस्से को निकालने के लिए 48 घंटों में एसपी का अन्यत्र स्थानांनतरण कर दिया। उन्होंने कांगेस सरकार पर आरोप लगाया कि एसपी द्वारा उठाए गए कदम ने जहां सरकार की पोल खोल दी है। वहीं राजनैतिक क्षेत्र में पहुंच रखने वाले फकीर परिवार को आमजन के सामने उजागर कर दिया है। उन्होंने बताया कि आम जनता एसपी के साथ है और अगर एसपी के तबादले को रोका नहीं गया तो आमजन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में उपसरपंच संतोष कंवर, देवीसिंह, राजूसिंह, लालसिंह, भंवरसिंह, छोटूसिंह, दानवीरसिंह, राजेन्द्रसिंह, सवाईसिंह, रेंवतसिंह, श्रवणसिंह, अचलसिंह, कालूसिंह, प्रकाशनाथ, मूलनाथ, घमसे खां, गुलाबाराम, रावल खां, दीपाराम, उगाराम, भाजपा नेता वीरेन्द्रसिंह जसोल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
पाक सेना की कार्रवाई का विरोध
फतेहगढ़. एसपी पंकज चौधरी के तबादले का विरोध लगातार जारी है। जैसलमेर के बाद सांकड़ा, नाचना, राजमथाई, रामगढ़ व पभैंसड़ा गांव के बंद होने के बाद शुक्रवार को फतेहगढ़ उपखंड बंद रहेगा। ग्रामीणों ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया है कि अपनी दुकानें बंद रखकर बंद का समर्थन करें। ग्रामीणों ने एसपी के तबादले व जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के विरोध में बंद का आह्वान किया है।
फतेहगढ़. एसपी पंकज चौधरी के तबादले का विरोध लगातार जारी है। जैसलमेर के बाद सांकड़ा, नाचना, राजमथाई, रामगढ़ व पभैंसड़ा गांव के बंद होने के बाद शुक्रवार को फतेहगढ़ उपखंड बंद रहेगा। ग्रामीणों ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया है कि अपनी दुकानें बंद रखकर बंद का समर्थन करें। ग्रामीणों ने एसपी के तबादले व जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के विरोध में बंद का आह्वान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें